News

Shree Syadwad Mahavidyalaya

श्री अनुभव सिंह को बधाई

दिनांक 26.05.2023

◆ ◆ ◆

श्रीमति दीक्षा जैन IAS एवं उनके पति श्री अनुभव सिहं जो हाल ही में 34वीं रेंक प्राप्त कर IAS बने  हैं, उन्होने श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी में अपनी उपस्तिथि प्रदान करी ।

 

श्री स्याद्वाद महाविद्यालय की प्राचीन शिक्षा पद्धति एवं प्राचीन ग्रन्थालय पाण्डुलिपियों तथा शान्त मनोरम वातावरण देखकर अभिभूत हुए ।

 

महाविद्यालय के का0 प्राचार्य डा अमित जैन" आकाश" ने श्री अनुभव सिंह को बधाई दी और दोनों का सम्मान कर पुस्तकें भेट की ।

 

◆ ◆ ◆


Shree Syadwad Mahavidyalaya

संस्कृत भाषा की विशेषताओं को जाना

दिनांक 21.05.2023

 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति पद्मश्री महान वैज्ञानिक प्रो सुधीर जैन ने श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी पहुचकर छात्रो से बात की और संस्कृत भाषा की विशेषताओं को जाना ।

 

 


Shree Syadwad Mahavidyalaya

प्राचीन पाण्डुलिपियों का अवलोकन

दिनांक: 14/05/2023

 

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय श्री सुधीर के. जैन जी ने अपनी उपस्थिति श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी में प्रदान की ।

 

श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी में अपने दौरे के दौरान उन्होंने महाविद्यालय मे संरक्षित  प्राचीन पाण्डुलिपियों का अवलोकन भी किया ।


Shree Syadwad Mahavidyalaya

प्रवेश प्रारंभ

◆ ◆ 2023 - प्रवेश प्रारंभ ◆ ◆

 

4 तीर्थंकरों के 15 कल्याणको से पवित्र प्राचीन शिक्षा का केंद्र वाराणसी में पूज्य गणेश प्रसाद वर्णी जी द्वारा सन 1905 स्थापित श्री स्याद्वाद महाविद्यालय में पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से तथा सभी दिगंबर संतो के आशीर्वाद से आधुनिक व्यवस्थाओं से संपन्न महाविद्यालय में अध्ययन का शुभ अवसर........ बिल्कुल निशुल्क

 

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के गुरु आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज एवं अनेक साधु-संतों, भट्टारको तथा भारत के अधिकतर वरिष्ठ विद्वानों ने इसी महाविद्यालय में रहकर अध्ययन किया है जो इस समय देश विदेश के अनेक विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं

 

10 वी एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी सीधा प्रवेश ले सकते हैं

11वी पास विद्यार्थी का भी 12वी मे प्रवेश सम्भव

 

पाठ्यक्रम -2023

◆उत्तर मध्यमा 11वी 12 वी

◆ शास्त्री BA

◆ आचार्य MA तक अध्ययन की व्यवस्था

जैन दर्शन, दर्शन, प्राकृत, संस्कृत साहित्य,संस्कृत व्याकरण, न्याय,ज्योतिष, वास्तु, योग आदि विषयों मे स्नातकोत्तर तक अध्ययन की व्यवस्था

 

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

डा अमित कुमार जैन "आकाश"(का०प्राचार्य) 9695338108, 9506602715

सुरेंद्र जैन (कार्यालय सहायक) 9450374932,

सम्यक जैन(छात्रावास अधीक्षक) 9111229620


Shree Syadwad Mahavidyalaya

पारम्परिक प्रचीन पद्धति द्वारा न्याय ग्रंथ का पाठ

पूज्य गणेश प्रसाद वर्णी जी द्वारा स्थापित श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी के छात्र *स्वास्तिक जैन* एवं *चन्दन जैन* द्वारा पारम्परिक प्रचीन पद्धति द्वारा न्याय ग्रंथ  का पाठ....सन्तशिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की परिकल्पना  साकार होने लगी

 


Shree Syadwad Mahavidyalaya

मन की बात

30 अप्रैल 2023

◆◆◆◆◆◆

 

मोदीजी के मन की बात की 100वीं कड़ी में श्री स्याद्वाद महाविद्यालय जैन घाट वाराणसी दिखाया गया

 

 


Shree Syadwad Mahavidyalaya

श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी के तत्वावधान मे...

महाकवि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज द्वारा रचित अद्भुत ग्रन्थ षट्शती पर मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के सान्निध्य मे

श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी के तत्वावधान मे आयोजित संगोष्ठी मे अपने उद्गार प्रस्तुत करते

प्रो० शिवराम शर्मा जी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी


Shree Syadwad Mahavidyalaya

भावभीनी श्रद्धांजलि

∆ भावभीनी श्रद्धांजलि एवं शोक सभा ∆


   श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष एवं स्नातक  सम्माननीय भट्टारक श्री चारुकीर्ति महास्वामीजी  श्रवणबेलगोला के अचानक देह परिवर्तनपर महाविद्यालय मे शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के अध्यापक कर्मचारी एवं छात्रो ने मौन रखकर उनके सदगति के लिए प्रार्थना की।महास्वामीजी का असमय वियोग महविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत दुखद है ।

 

जैन धर्म और संस्कृति के उत्थान में संलग्न श्रवणबेलगोला के भट्टारक  होने के कारण संपूर्ण विश्व में अपनी पहचान रखते थे। विद्वानों के लिए अत्यंत प्रिय थे आपने श्री स्याद्वाद महाविद्यालय मे रहकर अध्ययन किया है आपकी समाधि से संपूर्ण जैन समाज एवं विद्वत् जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।  जिसके लिए सभी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं..!


       ‌संवेदनशील
अजय कुमार जैन आरा (अध्यक्ष)
बिमल कुमार जैन (प्रबंधक)
प्रो० फूलचन्द जैन (अधिष्ठाता)
प्रो०अशोक कुमार जैन( उप अधिष्ठाता)
डा अमित कुमार जैन आकाश ( प्राचार्य)
एवं समस्त कार्यकारिणी, अध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र


Shree Syadwad Mahavidyalaya

पोलैंड यूरोप से आये विद्वन्

पूज्य गणेश प्रसाद वर्णी जी द्वारा सन् 1905 मे स्थापित श्री स्याद्वाद महाविद्यालय, वाराणसी में पोलैंड यूरोप से आये विद्वन् के संस्कृत, प्राकृत के प्रति विचार एवं पढने की प्रेरणा ...अवश्य सुने

 


Shree Syadwad Mahavidyalaya

गणमान्य अतिथि

दिनांक - 11 मार्च 2023

श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी पहुंचे वाराणसी पुलिस कमीश्नर - श्री अशोक जैन मुथा

 

◆ महाविद्यालय प्रबंधक श्री बिमल कुमार जैन एवं प्राचार्य डा अमित जैन "आकाश" ने किया अभिनन्दन ◆

 

◆ महाविद्यालय का इतिहास, शिक्षण पद्धति एवं ग्रन्थालय मे प्राचीन ग्रंथ पाण्डुलिपि देखकर हुए अभिभूत ◆


Shree Syadwad Mahavidyalaya

गणमान्य अतिथि

वाराणसी पुलिस कमीश्नर अशोक जैन मूथा की धर्मपत्नी श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी पहुंची

महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमित जैन आकाश ने किया सम्मान एवं छात्रों ने 100 वर्ष के इतिहास की स्मारिका भेट की


Shree Syadwad Mahavidyalaya

जैन घाट वाराणसी

श्री स्याद्वाद महाविद्यालय के जैन घाट वाराणसी की देव दीपावली पर ड्रोन द्वारा ली गयी अति मनोरम फ़ोटो


Shree Syadwad Mahavidyalaya

देव दीपावली

वाराणसी देव दीपावली पर भगवान सुपार्श्वनाथ जी की जन्मभूमि, एवं श्री स्याद्वाद महाविद्यालय के जैन घाट को दैनिक जागरण ने प्रथम पृष्ठ पर स्थान दिया


Shree Syadwad Mahavidyalaya

इस वर्ष शास्त्री, आचार्य करने का अन्तिम अवसर

खुशखबरी...खुशखबरी....
~~~~~~~~~~~~~~


विद्वानों की नगरी वाराणसी(काशी) पावन धरा पर पूज्य गणेश प्रसाद वर्णी जी द्वारा स्थापित श्री स्याद्वाद महाविद्यालय में


प्रवेश प्रारंभ-2022-23

आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष है कि जैन धर्म के संस्कारों के बीजारोपण कर विद्वान बनाने हेतु महाविद्यालय मे अध्ययन कराया जाता है जिसमें 12 वी कक्षा उत्तीर्ण छात्र शास्त्री (BA)में अथवा आचार्य(MA ) मे प्रवेश ले सकते हैं
अतः प्रवेश प्राप्ति के इच्छुक छात्र शीघ्रता से सम्पर्क करें और अपना स्थान आरक्षित करें।


क्यों ले छात्रावास में प्रवेश

★भारत मे अधिकतर जैन दर्शन ,प्राकृत एवं संस्कृत के जैन विद्वान इसी विद्यालय की देन है
★सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध लौकिक शिक्षा
★आधुनिक सर्व सुविधा युक्त आवासीय परिसर।
★आवास एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था।
★कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था।
★वर्ष में समय समय पर काशी के वरिष्ठ विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण
★ जैन दर्शन ,प्राकृत, सर्वदर्शन, संस्कृत साहित्य,व्याकरण, ज्योतिष, वास्तु, जैन कर्मकाण्ड(विधि-विधान), प्रवचनकर्ता, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर,पुरातत्व, प्राचीन लिपियों(शिलालेख) आदि मे पूर्णतः दक्षता  

1.प्रवेश की अन्तिम तिथि 13 नवम्बर 2022  विश्वविद्यालय के आदेशानुसार तिथि बढ भी सकती है SSVV  की वेबसाइट पर चैक करें

घर रहकर प्राईवेट विद्यार्थी के रूप मे भी अध्ययन की सुविधा
सम्पर्क सूत्र-
प्रो० फूलचन्द्र जैन प्रेमी (अधिष्ठाता)
डा अमित कुमार जैन "आकाश"
(दर्शन एवं जैन दर्शन विभागाध्यक्ष)
9695338108 ,9506602715
पं सुरेंद्र जैन (कार्यालय अधीक्षक)
9450374932, 8953793126
पं सम्यक शास्त्री (छात्रवास अधीक्षक)
9111229620


Shree Syadwad Mahavidyalaya

भदैनी वाराणसी के दर्शन

9 सितंबर 2022

अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के "कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन"

एवं

बीएचयू आईआईटी के "डायरेक्टर प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन"

 

भगवान श्री सुपार्श्वनाथ जी की जन्मभूमि भदैनी वाराणसी मे दर्शन करने पधारे


Shree Syadwad Mahavidyalaya

पर्वराज पर्युषण पर्व पर करें शुद्ध भोजन बिल्कुल नि...

वाराणसी
BHU IIT आदि शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों हेतु विशेष सुविधा

 

पर्वराज पर्युषण पर्व पर करें शुद्ध भोजन बिल्कुल नि:शुल्क
 

स्थान:- सुपार्श्वनाथ भगवान की जन्म स्थली  श्री स्याद्वाद महाविद्यालय भदैनी,वाराणसी
समय:- सुबह 11:00 बजे,

शाम:-  05:30 बजे

 

पर्वो का राजा पर्युषण पर्व प्रारम्भ होने वाले है... वाराणसी की पावन धरा पर देश के विभिन्न शहरों से जैन छात्र-छात्राएं BHU आदि शैक्षणिक संस्था में अध्यन्न करने आते है इन सभी छात्रों हेतु शुद्ध भोजन की व्यवस्था दिगंबर व श्वेतांबर दोनों परम्परा मे पर्वराज के अवसर पर श्री स्याद्वाद महाविद्यालय,वाराणसी में रखी गई है।

 

कृपया अपना नाम पूर्व में ही पंजीयन करा लेवे जिससे उचित व्यवस्था बनाई जा सके

 

सम्पर्क सूत्र - डा० अमित कुमार जैन "आकाश" 9695338108
सम्यक जैन शास्त्री 9111229620


Shree Syadwad Mahavidyalaya

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का श्री स्याद्वाद महाविद्यालय में किया गया सम्मान

15 अगस्त 2022

~~~~~~~~~~

श्री स्याद्वाद  महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर महाविद्यालय के छात्र एवं काशी दिगंबर जैन समाज के महिलाओं तथा पुरुषों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तो नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आजादी के परवानों को याद किया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया..!


आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रातः 9:30 पर छात्रों एवं अध्यापकों तथा जैन समाज के लोगों ने राष्ट्रध्वज फहराया औऋ राष्ट्रगान गाया उसके पश्चात मंच संचालन करते हुए डॉ अमित जैन आकाश ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की लड़ाई में स्याद्वाद महाविद्यालय के छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

जिस समय स्वतंत्रता संग्राम का आंदोलन चल रहा था काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को बंद कर दिया गया था तब स्याद्वाद महाविद्यालय के छात्रों ने रुके हुए आंदोलन को गति प्रदान की उस समय महाविद्यालय के छात्र मुल्तानी मिट्टी से परचे छापते थे एवं गोपनीय प्रेस छापाखाना चलाते थे, जैन मंदिर में शस्त्रों हथियारों को छुपाने के लिए भगवान के पीछे का स्थान सुनिश्चित किया गया था कई बार महाविद्यालय में पुलिस के छापे भी पड़े। गदौलिया पर भी महाविद्यालय के छात्र पर्ची चिपकाते पकड़े गए पूरे आंदोलन में लगभग 21 छात्रों को जेल की यातनाएं सहनी पड़ी थी।

अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रोफेसर फूलचंद जी प्रेमी प्रमिला सामरिया ,तरुण जैन, वीके जैन जैन एजेंसी, पंडित कोमल चंद जैन, राजेश जोहरी, सुधीर जैन पोद्दार ,सौरभ जैन, आदि ने अपने विचार रखे।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रोफेसर खुशाल चंद जैन गोरा वाला तथा श्री धन्य कुमार जैन के परिवार जनों का सम्मान समारोह रहा। परिवार जनों ने अपने पिता के संस्मरण भी सुनाए।

 

स्याद्वाद महाविद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से सोच समझकर वोट देने के का संदेश दिया संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम स्मृति जैन एवं पूजा पांण्डेय के निर्देशन में संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर सुपार्श्व कुमार जैन, बीना जैन राहुल जैन ,सुरेंद्र जैन, मनीष जैन, विनीत जैन,सम्यक जैन, विनोद जैन चादीवालै विमल कुमार जैन राजेश जोहरी, विमल कुमार जैन प्रबंधक आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।