g_translateShow Original
श्री अनुभव सिंह को बधाई
दिनांक 26.05.2023
◆ ◆ ◆
श्रीमति दीक्षा जैन IAS एवं उनके पति श्री अनुभव सिहं जो हाल ही में 34वीं रेंक प्राप्त कर IAS बने हैं, उन्होने श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी में अपनी उपस्तिथि प्रदान करी ।
श्री स्याद्वाद महाविद्यालय की प्राचीन शिक्षा पद्धति एवं प्राचीन ग्रन्थालय पाण्डुलिपियों तथा शान्त मनोरम वातावरण देखकर अभिभूत हुए ।
महाविद्यालय के का0 प्राचार्य डा अमित जैन" आकाश" ने श्री अनुभव सिंह को बधाई दी और दोनों का सम्मान कर पुस्तकें भेट की ।
◆ ◆ ◆
1 year ago
By : Shree Syadwad Mahavidyalaya