g_translateShow Original
प्रवेश प्रारंभ
◆ ◆ 2023 - प्रवेश प्रारंभ ◆ ◆
4 तीर्थंकरों के 15 कल्याणको से पवित्र प्राचीन शिक्षा का केंद्र वाराणसी में पूज्य गणेश प्रसाद वर्णी जी द्वारा सन 1905 स्थापित श्री स्याद्वाद महाविद्यालय में पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से तथा सभी दिगंबर संतो के आशीर्वाद से आधुनिक व्यवस्थाओं से संपन्न महाविद्यालय में अध्ययन का शुभ अवसर........ बिल्कुल निशुल्क
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के गुरु आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज एवं अनेक साधु-संतों, भट्टारको तथा भारत के अधिकतर वरिष्ठ विद्वानों ने इसी महाविद्यालय में रहकर अध्ययन किया है जो इस समय देश विदेश के अनेक विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
10 वी एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी सीधा प्रवेश ले सकते हैं
11वी पास विद्यार्थी का भी 12वी मे प्रवेश सम्भव
पाठ्यक्रम -2023
◆उत्तर मध्यमा 11वी 12 वी
◆ शास्त्री BA
◆ आचार्य MA तक अध्ययन की व्यवस्था
जैन दर्शन, दर्शन, प्राकृत, संस्कृत साहित्य,संस्कृत व्याकरण, न्याय,ज्योतिष, वास्तु, योग आदि विषयों मे स्नातकोत्तर तक अध्ययन की व्यवस्था
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
डा अमित कुमार जैन "आकाश"(का०प्राचार्य) 9695338108, 9506602715
सुरेंद्र जैन (कार्यालय सहायक) 9450374932,
सम्यक जैन(छात्रावास अधीक्षक) 9111229620
1 year ago
By : Shree Syadwad Mahavidyalaya