g_translateShow Original

g_translateShow Translate

भावभीनी श्रद्धांजलि

∆ भावभीनी श्रद्धांजलि एवं शोक सभा ∆


   श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष एवं स्नातक  सम्माननीय भट्टारक श्री चारुकीर्ति महास्वामीजी  श्रवणबेलगोला के अचानक देह परिवर्तनपर महाविद्यालय मे शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के अध्यापक कर्मचारी एवं छात्रो ने मौन रखकर उनके सदगति के लिए प्रार्थना की।महास्वामीजी का असमय वियोग महविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत दुखद है ।

 

जैन धर्म और संस्कृति के उत्थान में संलग्न श्रवणबेलगोला के भट्टारक  होने के कारण संपूर्ण विश्व में अपनी पहचान रखते थे। विद्वानों के लिए अत्यंत प्रिय थे आपने श्री स्याद्वाद महाविद्यालय मे रहकर अध्ययन किया है आपकी समाधि से संपूर्ण जैन समाज एवं विद्वत् जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।  जिसके लिए सभी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं..!


       ‌संवेदनशील
अजय कुमार जैन आरा (अध्यक्ष)
बिमल कुमार जैन (प्रबंधक)
प्रो० फूलचन्द जैन (अधिष्ठाता)
प्रो०अशोक कुमार जैन( उप अधिष्ठाता)
डा अमित कुमार जैन आकाश ( प्राचार्य)
एवं समस्त कार्यकारिणी, अध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र


1 year ago

By : Shree Syadwad Mahavidyalaya

भावभीनी श्रद्धांजलि

∆ भावभीनी श्रद्धांजलि एवं शोक सभा ∆


   श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष एवं स्नातक  सम्माननीय भट्टारक श्री चारुकीर्ति महास्वामीजी  श्रवणबेलगोला के अचानक देह परिवर्तनपर महाविद्यालय मे शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के अध्यापक कर्मचारी एवं छात्रो ने मौन रखकर उनके सदगति के लिए प्रार्थना की।महास्वामीजी का असमय वियोग महविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत दुखद है ।

 

जैन धर्म और संस्कृति के उत्थान में संलग्न श्रवणबेलगोला के भट्टारक  होने के कारण संपूर्ण विश्व में अपनी पहचान रखते थे। विद्वानों के लिए अत्यंत प्रिय थे आपने श्री स्याद्वाद महाविद्यालय मे रहकर अध्ययन किया है आपकी समाधि से संपूर्ण जैन समाज एवं विद्वत् जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।  जिसके लिए सभी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं..!


       ‌संवेदनशील
अजय कुमार जैन आरा (अध्यक्ष)
बिमल कुमार जैन (प्रबंधक)
प्रो० फूलचन्द जैन (अधिष्ठाता)
प्रो०अशोक कुमार जैन( उप अधिष्ठाता)
डा अमित कुमार जैन आकाश ( प्राचार्य)
एवं समस्त कार्यकारिणी, अध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र


1 year ago

By : Shree Syadwad Mahavidyalaya