About g_translate Show Original g_translate Show Translate

श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

4 तीर्थंकरों के 15 कल्याणको से पवित्र प्राचीन शिक्षा का केंद्र वाराणसी में पूज्य गणेश प्रसाद वर्णी जी द्वारा सन 1905 स्थापित श्री स्याद्वाद महाविद्यालय में महाविद्यालय में अध्ययन,आवास एवं भोजन सहित सभी व्यवस्था से नि:शुल्क प्रदान की जाती है.!

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के गुरु आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज एवं अनेक साधु-संतों, भट्टारको तथा भारत के अधिकतर वरिष्ठ विद्वानों ने इसी महाविद्यालय में रहकर अध्ययन किया है.!

श्री स्याद्वाद महाविद्यालय वाराणसी

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

4 तीर्थंकरों के 15 कल्याणको से पवित्र प्राचीन शिक्षा का केंद्र वाराणसी में पूज्य गणेश प्रसाद वर्णी जी द्वारा सन 1905 स्थापित श्री स्याद्वाद महाविद्यालय में महाविद्यालय में अध्ययन,आवास एवं भोजन सहित सभी व्यवस्था से नि:शुल्क प्रदान की जाती है.!

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के गुरु आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज एवं अनेक साधु-संतों, भट्टारको तथा भारत के अधिकतर वरिष्ठ विद्वानों ने इसी महाविद्यालय में रहकर अध्ययन किया है.!


fmd_good Shree Syadvad Mahavidyalaya Management Committee, Prabhudas Jain Ghat, Bhadaini, Varanasi, Uttar Pradesh, 221001

account_balance Education


Programs

इस वर्ष शास्त्री, आचार्य करने का अन्तिम अवसर

खुशखबरी...खुशखबरी....
~~~~~~~~~~~~~~


विद्वानों की नगरी वाराणसी(काशी) पावन धरा पर पूज्य गणेश प्रसाद वर्णी जी द्वारा स्थापित श्री स्याद्वाद महाविद्यालय में


प्रवेश प्रारंभ-2022-23

आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष है कि जैन धर्म के संस्कारों के बीजारोपण कर विद्वान बनाने हेतु महाविद्यालय मे अध्ययन कराया जाता है जिसमें 12 वी कक्षा उत्तीर्ण छात्र शास्त्री (BA)में अथवा आचार्य(MA ) मे प्रवेश ले सकते हैं
अतः प्रवेश प्राप्ति के इच्छुक छात्र शीघ्रता से सम्पर्क करें और अपना स्थान आरक्षित करें।


क्यों ले छात्रावास में प्रवेश

★भारत मे अधिकतर जैन दर्शन ,प्राकृत एवं संस्कृत के जैन विद्वान इसी विद्यालय की देन है
★सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध लौकिक शिक्षा
★आधुनिक सर्व सुविधा युक्त आवासीय परिसर।
★आवास एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था।
★कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था।
★वर्ष में समय समय पर काशी के वरिष्ठ विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण
★ जैन दर्शन ,प्राकृत, सर्वदर्शन, संस्कृत साहित्य,व्याकरण, ज्योतिष, वास्तु, जैन कर्मकाण्ड(विधि-विधान), प्रवचनकर्ता, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर,पुरातत्व, प्राचीन लिपियों(शिलालेख) आदि मे पूर्णतः दक्षता  

1.प्रवेश की अन्तिम तिथि 13 नवम्बर 2022  विश्वविद्यालय के आदेशानुसार तिथि बढ भी सकती है SSVV  की वेबसाइट पर चैक करें

घर रहकर प्राईवेट विद्यार्थी के रूप मे भी अध्ययन की सुविधा
सम्पर्क सूत्र-
प्रो० फूलचन्द्र जैन प्रेमी (अधिष्ठाता)
डा अमित कुमार जैन "आकाश"
(दर्शन एवं जैन दर्शन विभागाध्यक्ष)
9695338108 ,9506602715
पं सुरेंद्र जैन (कार्यालय अधीक्षक)
9450374932, 8953793126
पं सम्यक शास्त्री (छात्रवास अधीक्षक)
9111229620

Contact Information

person डा अमित कुमार जैन"आकाश"

badge संपर्क सूत्र

call 9695338108

email amit.prakrit@gmail.com

Share directly in your group
copied