g_translateShow Original
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का श्री स्याद्वाद महाविद्यालय में किया गया सम्मान
15 अगस्त 2022
~~~~~~~~~~
श्री स्याद्वाद महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर महाविद्यालय के छात्र एवं काशी दिगंबर जैन समाज के महिलाओं तथा पुरुषों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तो नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आजादी के परवानों को याद किया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया..!
आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रातः 9:30 पर छात्रों एवं अध्यापकों तथा जैन समाज के लोगों ने राष्ट्रध्वज फहराया औऋ राष्ट्रगान गाया उसके पश्चात मंच संचालन करते हुए डॉ अमित जैन आकाश ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की लड़ाई में स्याद्वाद महाविद्यालय के छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जिस समय स्वतंत्रता संग्राम का आंदोलन चल रहा था काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को बंद कर दिया गया था तब स्याद्वाद महाविद्यालय के छात्रों ने रुके हुए आंदोलन को गति प्रदान की उस समय महाविद्यालय के छात्र मुल्तानी मिट्टी से परचे छापते थे एवं गोपनीय प्रेस छापाखाना चलाते थे, जैन मंदिर में शस्त्रों हथियारों को छुपाने के लिए भगवान के पीछे का स्थान सुनिश्चित किया गया था कई बार महाविद्यालय में पुलिस के छापे भी पड़े। गदौलिया पर भी महाविद्यालय के छात्र पर्ची चिपकाते पकड़े गए पूरे आंदोलन में लगभग 21 छात्रों को जेल की यातनाएं सहनी पड़ी थी।
अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रोफेसर फूलचंद जी प्रेमी प्रमिला सामरिया ,तरुण जैन, वीके जैन जैन एजेंसी, पंडित कोमल चंद जैन, राजेश जोहरी, सुधीर जैन पोद्दार ,सौरभ जैन, आदि ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रोफेसर खुशाल चंद जैन गोरा वाला तथा श्री धन्य कुमार जैन के परिवार जनों का सम्मान समारोह रहा। परिवार जनों ने अपने पिता के संस्मरण भी सुनाए।
स्याद्वाद महाविद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से सोच समझकर वोट देने के का संदेश दिया संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम स्मृति जैन एवं पूजा पांण्डेय के निर्देशन में संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर सुपार्श्व कुमार जैन, बीना जैन राहुल जैन ,सुरेंद्र जैन, मनीष जैन, विनीत जैन,सम्यक जैन, विनोद जैन चादीवालै विमल कुमार जैन राजेश जोहरी, विमल कुमार जैन प्रबंधक आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।
2 years ago
By : Shree Syadwad Mahavidyalaya