News
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
पावापुरी तीर्थ विशाल मुख्यद्वार बनकर तैयार
भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण भूमि... श्री पावापुरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर भव्य एवं विशाल मुख्यद्वार का निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ।
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
पंचकल्याणक महोत्सव पावापुरी में सम्पन्न
पावापुरी (नालन्दा/बिहार) : वर्तमान शासन नायक चौबीसवें तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण कल्याणक स्थली 'श्री पावापुरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, पावापुरी (बिहार)' में दिनांक - 01/01/2023 से 04/01/2023 तक 25 फुट ऊँची भव्य एवं विशाल प्रतिमा का पंचकल्याणक महामहोत्सव का आयोजन सपन्न हुआ । विदित हो कि भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण स्थली पावापुरी में स्थित जलमन्दिर के समीप दिगम्बर जैन कोठी प्राचीन मंदिर में हाता नंबर - 2 के विशाल प्रांगण में कमल सहित 25 फुट ऊँची विशाल जिन प्रतिमा जी का श्री मज्जिनेन्द्र तीर्थंकर महावीर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का आयोजन आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ, आचार्य श्री 108 प्रसन्न ऋषि जी महाराज ससंघ, बालाचार्य निपुण नंदी जी महाराज ससंघ, मुनि श्री 108 हरसेन सागर जी महाराज, आर्यिका गणनी 105 शुभमति माता जी ससंघ, आर्यिका गणनी 105 स्वस्तिमति माता जी ससंघ सानिध्य में चल रहा था, जिसका भव्य समापन 04/01/2023 को विधिवत रूप से धार्मिक वातावरण महामस्तकाभिषेक के साथ ही सम्पन्न हुआ ।
आचार्य श्री एवं आर्यिका ससंघ सानिध्य में नवनिर्मित वेदी पर रखी गयी थी प्रभु की विशाल प्रतिमा...
श्री पावापुरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर आचार्य श्री ससंघ एवं आर्यिका माता जी ससंघ के मंगल आशीर्वाद से मंत्रोच्चार के साथ दिनांक- 30/12/2022 को भगवान महावीर स्वामी की कमल सहित 25 फुट ऊँची विशाल प्रतिमा को नवनिर्मित वेदी पर घंटो की ध्वनि के बीच विराजमाज कर दी गयी थी। प्रतिमा के विराजमान होते ही पावन सिद्ध क्षेत्र पावापुरी में एक और इतिहास लिखा गया। पावापुरी आने वाले तीर्थ यात्री इस भव्य प्रतिमा को जलमंदिर से ही देख पायेंगे।
चार दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित हुई रंगारंग कार्यक्रम...
आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में आयोजित हुए भव्य पंचकल्याणक महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम तथा विधान, पूजन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाहर से आये नामचीन कलाकार तथा स्थानीय बच्चों के द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम तथा नाट्य प्रस्तुति देखने को मिली। चार दिवसीय इस पंचकल्याणक महोत्सव में भगवान महावीर स्वामी का प्रातः सभी तीर्थ यात्रियों ने नित्य अभिषेक, शांतिधारा आचार्य श्री के मुखारबिंद से उच्चारित मंत्रो द्वारा पूजन क्रिया आरंभ किया गया । इसके पश्चात आचार्य श्री 108 प्रसन्न ऋषि महाराज द्वारा प्रवचन कार्यक्रम कराया गया। तथा भगवान महावीर के जन्म पर उन्हें रत्नजड़ित पालने पर सभी धर्मावलंबियों ने झुलाकर अपने को धन्य किया।
चंदनबाला द्वारा कराया गया प्रभु को आहार...
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव, पावापुरी के तीसरे दिन साध्वी चन्दनवाला के द्वारा प्रभु को खीर का आहार कराया । जिसे देखने को जैन धर्मावलम्बी पलक बिछाये खड़े थे । प्रभु महावीर को आहार कराने के पश्चात् खीर सभी नगर वासियों में वितरित की गयी । तथा संध्या समय बालक एवं बालिकाओं द्वारा भव्य नाट्य प्रस्तुति की गयी ।
पंचकल्याणक महोत्सव के चौथे एवं अंतिम दिन हुआ भव्य महामस्तकाभिषेक करने को उमड़ा जन सैलाव...
पावापुरी पंचकल्याणक महोत्सव के चौथे एवं अंतिम दिन मोक्ष कल्याणक पर भगवान महावीर स्वामी की 25 फुट ऊँची उतंग प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक करने को भारी संख्या में यात्री उपस्थित हुए । पावापुरी में यह प्रथम अवसर रहा जब इतने बड़े आचार्य एवं आर्यिका संघ की उपस्थिति में ऐसा भव्य दृश्य महामस्तकाभिषेक का देखने को मिला । भक्तिरस में डूबकर सभी धर्मप्रेमी इस रस का भरपूर आनंद लिए जिसे शायद वो कभी भूल पाए ।
पंचकल्याणक में आये सभी सदस्यों को किया गया सम्मानित...
बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार जी जैन, मानद मंत्री श्री पराग जी जैन द्वारा पंचकल्याणक में आये सभी सदस्यों एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा शॉल, साड़ी, मोमेंटो देकर सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि भगवान महावीर स्वामी की अंतिम देशना एवं मोक्ष कल्याणक भूमि पर इतने विशाल जिनप्रतिमा के पंचकल्याणक का साक्षी बनना हमसभी के लिए सौभाग्य की बात है जिसे यहाँ उपस्थित हुए शायद हो कोई भूल पाए।
रवि कुमार जैन- पटना
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव पावापुरी
चलो चले पावापुरी.... वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण भूमि विराजमान हो रहे 25 फुट विशाल एवं भव्य जिन प्रतिमा का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 02 जनवरी 2023 से 04 जनवरी 2023 तक आयोजित होने जा रही है। आयोजित हो रहे इस महामहोत्सव से आप सभी साधर्मियों से निवेदन है श्री पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र पर पहुँचकर "श्री मज्जिनेन्द्र तीर्थंकर महावीर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव" के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ का अवसर प्राप्त करें। बाहर से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था तीर्थ पर उपलब्ध रहेगी। कृपया अपने आने की सूचना अवश्य दें।
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
Vesi Shilanyas - Pawapuri
वेदी शिलान्यास कार्यक्रम पावापुरी में सम्पन्न....
वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण स्थली "श्री पावापुरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, पावापुरी" में हाता नंबर-2 (आचार्य विद्यासागर भवन) के प्रांगण में कमल सहित 25 फुट ऊँची भव्य एवं विशाल खड्गासन प्रतिमा विराजमान करने हेतु दिनांक - 18/12/2022 (रविवार) को वेदी शिलान्यास का कार्यक्रम आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज एवं अनेकों मुनिराज तथा माता जी के आशीर्वाद से सम्पन्न हुई।
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
Vedi Shilanyas Pawapuri Ji
24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण भूमि
"श्री पावापुरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र" पावापुरी जी में
वीर प्रभु की कमल सहित 25 फुट ऊँची विशाल एवं भव्य खडगासन प्रतिमा विराजमान हेतु दिनांक - 18 दिसम्बर 22 को वेदी शिलान्यास का कार्यक्रम आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज एवं अनेकों मुनिराज एवं माता जी ससंघ के आशीर्वाद से आयोजित होने जा रहा है।
इस पुण्य पावन अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित है।
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
Moksh Kalyanak Pawapuri
वर्त्तमान शासन नायक देवाधिदेव भगवान महावीर 2548 वां निर्वाण महोत्सव श्री पावापुरी जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पर सानंद संपन्न हुआ । विदित हो कि यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर 2022 तक पूरे धूमधाम के साथ जैन धर्मावलंबियों ने मनाया । आयोजित इस कार्यक्रम में देश विदेश से हजारों जैन अनुयायी भगवान महावीर स्वामी के चरणों में मोक्षफल (निर्वाण लाड़ू) चढ़ाने हेतु पावापुरी जी सिद्धक्षेत्र पर पधारे जहां उनकी निर्वाण स्थली जल मंदिर जाकर उनके चरणों में मोक्ष फल समर्पित किया गया । यह कार्यक्रम पावापुरी जी में पूरे धूमधाम के साथ भव्य रथयात्रा, जुलूस, गाजे-बाजे तथा 54 दीपों की भव्य महाआरती के साथ जलमंदिर जी पूछते हैं। जहां भगवान महावीर स्वामी की जिनप्रतिमा का अभिषेक एवं शांतिधारा किया जाता है। इसके पश्चात निर्वाण लाडू जल मंदिर में चढ़ाया जाता है निर्वाण लाडू के चढ़ाने के पश्चात सभी लोग श्रीजी को पुनः रथ पर विराजमान करके भगवान महावीर स्वामी की अंतिम समोशरण स्थली (पाण्डुकशीला) पावापुरी जी पहुंचते हैं जहां प्रभु को पांडुकशिला पर विराजमान कर रहा अभिषेक एवं शांतिधारा जैन धर्मावलंबी करते हैं । इसके पश्चात निर्वाण लाडू चढ़ाने के बाद रथ श्री दिगंबर जैन कोठी पावापुरी जी की ओर रवाना होती है वहाँ पहुँचकर रथयात्रा संपन्न होती है। जहां सभी लोग मूलनायक भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पर निर्वाण लाडू चाहते हैं तथा अपने मोक्ष की कामना प्रभु महावीर से करते हैं जानकारी देते हुए वहां के मीडिया प्रभारी रवि कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम मैं पूरे भारतवर्ष से सभी लोग दर्शन को आते हैं तथा भक्तिभाव के साथ इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाते हैं । पिछले 2017 से बिहार सरकार द्वारा "पावापुरी महोत्सव" का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है । जिसमें जैन धर्म के नामचीन हस्ती, अन्तराष्ट्रीय कलाकारों तथा स्थानीय स्कूल के बच्चों को बिहार सरकार पावापुरी महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करती है तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करती है।
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
Moksh Kalyanak Pawapuri
वर्त्तमान शासन नायक देवाधिदेव भगवान महावीर 2548वां निर्वाण महोत्सव श्री पावापुरी जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पर सानंद संपन्न हुआ । विदित हो कि यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर 2022 तक पूरे धूमधाम के साथ जैन धर्मावलंबियों ने मनाया । आयोजित इस कार्यक्रम में देश विदेश से हजारों जैन अनुयायी भगवान महावीर स्वामी के चरणों में मोक्षफल (निर्वाण लाड़ू) चढ़ाने हेतु पावापुरी जी सिद्धक्षेत्र पर पधारे जहां उनकी निर्वाण स्थली जल मंदिर जाकर उनके चरणों में मोक्ष फल समर्पित किया गया । यह कार्यक्रम पावापुरी जी में पूरे धूमधाम के साथ भव्य रथयात्रा, जुलूस, गाजे-बाजे तथा 54 दीपों की भव्य महाआरती के साथ जलमंदिर जी पूछते हैं। जहां भगवान महावीर स्वामी की जिनप्रतिमा का अभिषेक एवं शांतिधारा किया जाता है। इसके पश्चात निर्वाण लाडू जल मंदिर में चढ़ाया जाता है निर्वाण लाडू के चढ़ाने के पश्चात सभी लोग श्रीजी को पुनः रथ पर विराजमान करके भगवान महावीर स्वामी की अंतिम समोशरण स्थली (पाण्डुकशीला) पावापुरी जी पहुंचते हैं जहां प्रभु को पांडुकशिला पर विराजमान कर रहा अभिषेक एवं शांतिधारा जैन धर्मावलंबी करते हैं । इसके पश्चात निर्वाण लाडू चढ़ाने के बाद रथ श्री दिगंबर जैन कोठी पावापुरी जी की ओर रवाना होती है वहाँ पहुँचकर रथयात्रा संपन्न होती है। जहां सभी लोग मूलनायक भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पर निर्वाण लाडू चाहते हैं तथा अपने मोक्ष की कामना प्रभु महावीर से करते हैं जानकारी देते हुए वहां के मीडिया प्रभारी रवि कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम मैं पूरे भारतवर्ष से सभी लोग दर्शन को आते हैं तथा भक्तिभाव के साथ इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाते हैं । पिछले 2017 से बिहार सरकार द्वारा "पावापुरी महोत्सव" का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है । जिसमें जैन धर्म के नामचीन हस्ती, अन्तराष्ट्रीय कलाकारों तथा स्थानीय स्कूल के बच्चों को बिहार सरकार पावापुरी महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करती है तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करती है।
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
Pawapuri Mahotsav
स्वस्ति मेहुल के सुरों से सजेगा 23 अक्टूबर 2022 को भगवान महावीर 2548वां निर्वाण महोत्सव
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
Pawapuri 2548 Nirvan Mahotsav
पावापुरी निर्वाण महोत्सव- 2022
वर्त्तमान शासन नायक देवाधिदेव श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र पर दिनांक- 23 अक्टुबर से 25 अक्टूबर तक त्रिदिवसीय निर्वाण महोत्सव आयोजित होगी। इस भव्य महामहोत्सव में पूजन, विधान, महामस्तकाभिषेक, निर्वाण लाडू का कार्यक्रम विभिन्न तिथियों में "पंडित मुकेश शास्त्री, अम्बा (मुरैना)" के मंगल सानिध्य में सम्पन्न की जाएगी।
प्रभु भक्ति के इस त्रिदिवसीय महामहोत्सव हेतु आप सभी निम्न आवश्यकता में सहयोग कर धर्मलाभ प्राप्त कर सकते है :-
सिद्धचक्र महामण्डल विधान- 21,000/-(प्रति व्यक्ति)
श्री शांति विधान- 21,000/-(प्रति व्यक्ति)
भोजन व्यवस्था- 51,000/-× 2 दिन
अल्पाहार(नाश्ता) व्यवस्था- 21,000/-× 3 दिन
निर्वाण महोत्सव व्यवस्था सहयोग- 21,000/-
निर्वाण लाड़ू में सहयोग- 51,000/-
2548 वां निर्वाण महोत्सव पर जलमंदिर जी (मोक्ष स्थली)में 108 निर्वाण लाडू भगवान महावीर स्वामी के श्री चरणों में अर्पित की जायेगी जिसकी प्रति निर्वाण लाडू सहयोग राशि 2,548/- है।
बैंक विवरण :-
A/C NAME :- Sri Pawapuri Ji Digamber Jain Sidh Kshetra
BANK NAME :- Panjab National Bank, Pawapuri
A/C NO. :- 2942000100000026
IFSC CODE :- PUNB0294200
विशेष जानकारी हेतु सम्पर्क करें :-
9006561904,7765984451,
8709622671,9334770321
9386461769,9155046125
नोट :- निर्वाण महोत्सव- 2022 के दौरान आवास एवं लाड़ू बुकिंग की विशेष जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra
Pawapuri Nirvan Mahotsav- 2022
भ० महावीर 2548वां निर्वाण महामहोत्सव -2022
कौन होगा पुण्यशाली परिवार...
किन्हें मिलेगा मंगल कलश स्थापित करने का सौभाग्य...
यह परम सौभाग्य का अवसर होगा जब दिनांक - 23/10/2022 से 25/10/2022 को आयोजित होने वाले महामहोत्सव में भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक भूमि "श्री पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र पर निर्वाण कल्याणक के अवसर पर हजारों हजार की संख्या में प्रथम लाड़ू, द्वितीय लाड़ू तथा तृतीय लाड़ू चढ़ाया जायेगा।
इस निर्वाण कल्याणक महामहोत्सव का हम सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। पावापुरी की पवित्र धरती पर कौन पुण्यशाली परिवार होगा । जिसे इस वर्ष भगवान महावीर निर्वाण महामहोत्सव पर आयोजित होने वाले भव्य एवं विशाल कार्यक्रम में निर्वाण स्थल पर स्थित कमल सरोवर के पवित्र जल से भरे हुये दिव्य मंगल कलश को महोत्सव के उद्घाटन स्थल पर माननीय मुख्यमंत्री "श्री नीतीश कुमार जी" के कर कमलों से स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस महामहोत्सव के साक्षी बनने के लिए शीघ्र ही "श्री पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र कार्यालय" से संपर्क कर अपना नाम लिखवाकर पुण्यार्जन करें।
नोट :- बाहर से आने वाले सभी यात्री बंधुओं के लिए आवास, भोजन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है कृपया आने की सूचना अवश्य दे।
9006561904 -ARUN KUMAR JAIN
7765984451 -PAWAN JAIN
8709622671 -ABHISHEK JAIN