g_translateShow Original
पंचकल्याणक महोत्सव पावापुरी में सम्पन्न
पावापुरी (नालन्दा/बिहार) : वर्तमान शासन नायक चौबीसवें तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण कल्याणक स्थली 'श्री पावापुरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, पावापुरी (बिहार)' में दिनांक - 01/01/2023 से 04/01/2023 तक 25 फुट ऊँची भव्य एवं विशाल प्रतिमा का पंचकल्याणक महामहोत्सव का आयोजन सपन्न हुआ । विदित हो कि भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण स्थली पावापुरी में स्थित जलमन्दिर के समीप दिगम्बर जैन कोठी प्राचीन मंदिर में हाता नंबर - 2 के विशाल प्रांगण में कमल सहित 25 फुट ऊँची विशाल जिन प्रतिमा जी का श्री मज्जिनेन्द्र तीर्थंकर महावीर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का आयोजन आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ, आचार्य श्री 108 प्रसन्न ऋषि जी महाराज ससंघ, बालाचार्य निपुण नंदी जी महाराज ससंघ, मुनि श्री 108 हरसेन सागर जी महाराज, आर्यिका गणनी 105 शुभमति माता जी ससंघ, आर्यिका गणनी 105 स्वस्तिमति माता जी ससंघ सानिध्य में चल रहा था, जिसका भव्य समापन 04/01/2023 को विधिवत रूप से धार्मिक वातावरण महामस्तकाभिषेक के साथ ही सम्पन्न हुआ ।
आचार्य श्री एवं आर्यिका ससंघ सानिध्य में नवनिर्मित वेदी पर रखी गयी थी प्रभु की विशाल प्रतिमा...
श्री पावापुरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर आचार्य श्री ससंघ एवं आर्यिका माता जी ससंघ के मंगल आशीर्वाद से मंत्रोच्चार के साथ दिनांक- 30/12/2022 को भगवान महावीर स्वामी की कमल सहित 25 फुट ऊँची विशाल प्रतिमा को नवनिर्मित वेदी पर घंटो की ध्वनि के बीच विराजमाज कर दी गयी थी। प्रतिमा के विराजमान होते ही पावन सिद्ध क्षेत्र पावापुरी में एक और इतिहास लिखा गया। पावापुरी आने वाले तीर्थ यात्री इस भव्य प्रतिमा को जलमंदिर से ही देख पायेंगे।
चार दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित हुई रंगारंग कार्यक्रम...
आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में आयोजित हुए भव्य पंचकल्याणक महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम तथा विधान, पूजन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाहर से आये नामचीन कलाकार तथा स्थानीय बच्चों के द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम तथा नाट्य प्रस्तुति देखने को मिली। चार दिवसीय इस पंचकल्याणक महोत्सव में भगवान महावीर स्वामी का प्रातः सभी तीर्थ यात्रियों ने नित्य अभिषेक, शांतिधारा आचार्य श्री के मुखारबिंद से उच्चारित मंत्रो द्वारा पूजन क्रिया आरंभ किया गया । इसके पश्चात आचार्य श्री 108 प्रसन्न ऋषि महाराज द्वारा प्रवचन कार्यक्रम कराया गया। तथा भगवान महावीर के जन्म पर उन्हें रत्नजड़ित पालने पर सभी धर्मावलंबियों ने झुलाकर अपने को धन्य किया।
चंदनबाला द्वारा कराया गया प्रभु को आहार...
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव, पावापुरी के तीसरे दिन साध्वी चन्दनवाला के द्वारा प्रभु को खीर का आहार कराया । जिसे देखने को जैन धर्मावलम्बी पलक बिछाये खड़े थे । प्रभु महावीर को आहार कराने के पश्चात् खीर सभी नगर वासियों में वितरित की गयी । तथा संध्या समय बालक एवं बालिकाओं द्वारा भव्य नाट्य प्रस्तुति की गयी ।
पंचकल्याणक महोत्सव के चौथे एवं अंतिम दिन हुआ भव्य महामस्तकाभिषेक करने को उमड़ा जन सैलाव...
पावापुरी पंचकल्याणक महोत्सव के चौथे एवं अंतिम दिन मोक्ष कल्याणक पर भगवान महावीर स्वामी की 25 फुट ऊँची उतंग प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक करने को भारी संख्या में यात्री उपस्थित हुए । पावापुरी में यह प्रथम अवसर रहा जब इतने बड़े आचार्य एवं आर्यिका संघ की उपस्थिति में ऐसा भव्य दृश्य महामस्तकाभिषेक का देखने को मिला । भक्तिरस में डूबकर सभी धर्मप्रेमी इस रस का भरपूर आनंद लिए जिसे शायद वो कभी भूल पाए ।
पंचकल्याणक में आये सभी सदस्यों को किया गया सम्मानित...
बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार जी जैन, मानद मंत्री श्री पराग जी जैन द्वारा पंचकल्याणक में आये सभी सदस्यों एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा शॉल, साड़ी, मोमेंटो देकर सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि भगवान महावीर स्वामी की अंतिम देशना एवं मोक्ष कल्याणक भूमि पर इतने विशाल जिनप्रतिमा के पंचकल्याणक का साक्षी बनना हमसभी के लिए सौभाग्य की बात है जिसे यहाँ उपस्थित हुए शायद हो कोई भूल पाए।
रवि कुमार जैन- पटना
1 year ago
By : Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra