g_translateShow Original
Pawapuri Nirvan Mahotsav- 2022
भ० महावीर 2548वां निर्वाण महामहोत्सव -2022
कौन होगा पुण्यशाली परिवार...
किन्हें मिलेगा मंगल कलश स्थापित करने का सौभाग्य...
यह परम सौभाग्य का अवसर होगा जब दिनांक - 23/10/2022 से 25/10/2022 को आयोजित होने वाले महामहोत्सव में भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक भूमि "श्री पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र पर निर्वाण कल्याणक के अवसर पर हजारों हजार की संख्या में प्रथम लाड़ू, द्वितीय लाड़ू तथा तृतीय लाड़ू चढ़ाया जायेगा।
इस निर्वाण कल्याणक महामहोत्सव का हम सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। पावापुरी की पवित्र धरती पर कौन पुण्यशाली परिवार होगा । जिसे इस वर्ष भगवान महावीर निर्वाण महामहोत्सव पर आयोजित होने वाले भव्य एवं विशाल कार्यक्रम में निर्वाण स्थल पर स्थित कमल सरोवर के पवित्र जल से भरे हुये दिव्य मंगल कलश को महोत्सव के उद्घाटन स्थल पर माननीय मुख्यमंत्री "श्री नीतीश कुमार जी" के कर कमलों से स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस महामहोत्सव के साक्षी बनने के लिए शीघ्र ही "श्री पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र कार्यालय" से संपर्क कर अपना नाम लिखवाकर पुण्यार्जन करें।
नोट :- बाहर से आने वाले सभी यात्री बंधुओं के लिए आवास, भोजन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है कृपया आने की सूचना अवश्य दे।
9006561904 -ARUN KUMAR JAIN
7765984451 -PAWAN JAIN
8709622671 -ABHISHEK JAIN
2 years ago
By : Shree Pawapuri Ji Digamber Jain Siddha Kshetra