News
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
भगवान नेमिनाथ मोक्ष कल्याणक
अपार हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जाता है कि श्री 1008 भगवान नेमिनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर "श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, गुलजारबाग (पटना) बिहार में प्रातः 07 बजे से निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जायेगा। जिन साधर्मी बंधुओ को लाड़ू एवं शांतिधारा अपनी ओर से करवानी हो वो यथाशीघ्र सपर्क कर सकते है।
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
31 फुट ऊँची भव्य शिखर निर्माण
परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा से सेठ सुदर्शन स्वामी की मोक्ष भूमि श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, गुलाजरबाग (पटना) में 31 फुट ऊँची भव्य शिखर निर्माण की योजना है।
भव्य शिखर निर्माण में 51 हजार एवं अधिक की न्योक्षावर राशि देने वाले सभी दानवीरों का नाम ग्रेनाइट पत्थर पर अंकित किया जायेगा।
श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर स्थित इस अतिशयकारी मंदिर के शिखर निर्माण में दान कर परम सौभाग्य के भागी बने।
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
सेठ सुदर्शन स्वामी गुलजारबाग
सेठ सुदर्शन स्वामी के निर्वाण कल्याणक दिनांक - 27/12/2022 को भक्तमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए कमलदह जी (पटना) से प्रबंधक सोनू जैन ने बताया कि रथयात्रा के पावन अवसर पर लोगों में काफी उत्साह दिखा। महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी लोगों एक साथ जैन ध्वज लिए प्रभु के जयकारे लगाते हुए भजन, संगीत, नाचते- गाते हुए रथ को अपने हाथों से खींचते हुए श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर पहुँचे जहाँ प्रभु की भव्य महाआरती की गई। उसके पश्चात सभी धर्मावलंबी प्रभु को पालकी पर विराजमाज कर निर्वाण स्थली पहुँचे जहाँ अपने पापों की निर्जरा करते हुए अपने स्वेक्षानुसार अभिषेक, शांतिधारा तथा निर्वाण लाड़ू की बोलियां ली। सौभाग्यशाली परिवार ने प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा कर 108 कलशों से महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए निर्वाण लाड़ू चढ़ाते हुए मोक्ष पाने की कामना की।
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
निर्वाण महोत्सव कमलदह जी
गुलजारबाग (पटना/बिहार) : अडिग शीलव्रतधारी महामुनि सेठ सुदर्शन स्वामी की आज निर्वाण महोत्सव "श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर धूमधाम के साथ आयोजित हुई। रथयात्रा गुरारा मन्दिर से प्रातः अभिषेक, पूजन के बाद प्रारम्भ हुआ। सेठ सुदर्शन स्वामी की मनोहर प्रतिमा को सभी धर्मावलंबियों ने रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराते हुए निर्वाण स्थली श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर दोपहर 2:00 बजे पहुँची जहाँ बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार जी जैन एवं मानद मंत्री श्री पराग जी जैन आरा/पटना ने रथयात्रा की आगवानी करते हुए श्रीजी की महाआरती की तथा प्रभु को पालकी पर विराजमान करके निर्वाण स्थली में पूरे भक्तिभाव के साथ पाण्डुकशिला पर विराजमान कर 108 कलशों से महामस्तकाभिषेक करके शांतिधारा की तत्पश्चात सभी भक्तजनों ने निर्वाण लड्डु चढ़ाया।
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
Seth sudarshan swami nirvan sthali
सेठ सुदर्शन स्वामी निर्वाण स्थली को भव्य रुप से सजाया गया । आज दिनांक - 27/12/22 को प्रातः रथ यात्रा निकाली गयी। सभी भक्तजनों ने भक्तिभाव से प्रभु का अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा किया । रथ यात्रा दोपहर 2:00 सेठ सुदर्शन स्वामी की निर्वाण स्थली पर पहुंचेगी। जहां भव्य निर्वाण लाडू चढ़ाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
शांतिविधान (पटना)
विश्व शांति की कामना हेतु पटना में आचार्य विद्यासागर जी महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी सुनील भैया जी के मंगल सानिध्य में शांतिविधान संपन्न किया गया। कार्यक्रम में पटना जैन समाज के सभी जैन श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा इसके पश्चात ब्रह्मचारी भैया जी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
30/09/2022 Maa Padmawati
श्री कमलदह जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग पटना
माता का श्रृंगार के पुण्यार्जक परिवार
https://fb.watch/fS77ybxfxp/
दिनांक 26.09.2022
(सोमवार)
(1)श्रीमान सुनील जी डॉक्टर चंदा जी काला सपरिवार, छज्जूबाग, पटना
दिनांक 27.9.2022
(मंगलवार)
(2) श्रीमान गुलाब चंद जी, राकेश जी, मयंक जी, चंदा जी, अंकित जी, चांदनी जी समस्त बगड़ा परिवार, पटना निवासी
(3) श्रीमान अनिल जी अनीता जी पहाड़िया, जगत नारायण रोड, पटना
दिनांक- 28.09.2022
(बुधवार)
(4) श्रीमान नवीन जी, श्रीमती सारिका सेठी, सन्मतिनगर (पश्चिम बंगाल)
दिनांक 29.09.2022
(गुरुवार)
(5) श्रीमान ईशान जी जैन अर्चना जैन, आदि जैन, केशरी जैन ,नेहा जैन, सपरिवार, बोरिंग रोड पटना
(6) श्रीमान संजय जी, कविता जी छाबड़ा सपरिवार, कोडरमा/पटना
दिनांक 30.09.2022 दिन शुक्रवार
(7) श्रीमान संजय जी जैन अनुपम जैन अविरल जैन हर्षिका जैन आदिश जैन सपरिवार, कुम्हरार (पटना)
01.10.2022 दिन शनिवार
(8) श्रीमान पंकज जी जैन रिचा जैन, आयुष जैन ,अनन्या जैन सपरिवार,
कुम्हरार (पटना)
(9) श्रीमान विश्रुति जी जैन प्रियंका जैन ,समता जैन, स्वाति जैन, सपरिवार, सेलम ( पटना )
आप भी अपने परिवारजनों के साथ आएं, माता का श्रृंगार करें और पुण्य अर्जन धर्मलाभ का अवसर प्राप्त करें।
प्रबंधक :-
9155046125, 7667970973
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
29/09/2022 Maa Padmawati
श्री कमलदह जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग पटना
माता का श्रृंगार के पुण्यार्जक परिवार
https://fb.watch/fQOFDdTiHf/
दिनांक 26.09.2022
(सोमवार)
(1)श्रीमान सुनील जी डॉक्टर चंदा जी काला सपरिवार, छज्जूबाग, पटना
दिनांक 27.9.2022
(मंगलवार)
(2) श्रीमान गुलाब चंद जी, राकेश जी, मयंक जी, चंदा जी, अंकित जी, चांदनी जी समस्त बगड़ा परिवार, पटना निवासी
(3) श्रीमान अनिल जी अनीता जी पहाड़िया, जगत नारायण रोड, पटना
दिनांक- 28.09.2022
(बुधवार)
(4) श्रीमान नवीन जी, श्रीमती सारिका सेठी, सन्मतिनगर (पश्चिम बंगाल)
दिनांक 29.09.2022
(गुरुवार)
(5) श्रीमान ईशान जी जैन अर्चना जैन, आदि जैन, केशरी जैन ,नेहा जैन, सपरिवार, बोरिंग रोड पटना
(6) श्रीमान संजय जी, कविता जी छाबड़ा सपरिवार, कोडरमा/पटना
आप भी अपने परिवारजनों के साथ आएं, माता का श्रृंगार करें और पुण्य अर्जन धर्मलाभ का अवसर प्राप्त करें।
प्रबंधक :-
9155046125, 7667970973
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
28/09/2022 Pandmawati Maa
श्री कमलदह जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग (पटना)
माता का श्रृंगार के पुण्यार्जक परिवार :-
दिनांक 26.09.2022 (सोमवार)
(1)श्रीमान सुनील जी डॉक्टर चंदा जी काला सपरिवार, छज्जूबाग, पटना
दिनांक 27.9.2022 (मंगलवार)
(2) श्रीमान गुलाब चंद जी, राकेश जी, मयंक जी, चंदा जी, अंकित जी, चांदनी जी समस्त बगड़ा परिवार, पटना निवासी
(3) श्रीमान अनिल जी अनीता जी पहाड़िया, जगत नारायण रोड, पटना
दिनांक28.09.2022 बुधवार
(4) श्रीमान नवीन जी, श्रीमती सारिका सेठी सन्मतिनगर (पश्चिम बंगाल)
दिनांक 29.09.2022 गुरुवार
(5) ??????
https://fb.watch/fPtXPP6e5c/
आप भी अपने परिवारजनों के साथ आएं, माता का श्रृंगार करें और पुण्य अर्जन धर्मलाभ का अवसर प्राप्त करें।
प्रबंधक :-
9155046125, 7667970973
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
27/09/2022 Maa Padmawati
श्री कमलदह जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग (पटना)
माता का श्रृंगार के पुण्यार्जक परिवार
दिनांक 26.09.2022 (सोमवार)
श्रीमान सुनील जी डॉक्टर चंदा जी काला सपरिवार, छज्जूबाग, पटना
दिनांक 27.9.2022 (मंगलवार)
(1) श्रीमान गुलाब चंद जी, राकेश जी, मयंक जी, चंदा जी, अंकित जी, चांदनी जी समस्त बगड़ा परिवार, पटना निवासी
(2) श्रीमान अनिल जी अनीता जी पहाड़िया, जगत नारायण रोड, पटना
https://fb.watch/fO9TkFciSP/
आप भी अपने परिवारजनों के साथ आएं, माता का श्रृंगार करें और पुण्य अर्जन धर्मलाभ का अवसर प्राप्त करें।
प्रबंधक :-
9155046125, 7667970973