Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
भगवान नेमिनाथ स्वामी
भगवान नेमिनाथ स्वामी के गर्भ कल्याणक उत्सव पर श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर विशेष पूजन एवं शांतिधारा का आयोजन किया जा रहा कृपया आप सभी प्रातः 7:30 पहुंचकर धर्म लाभ लें।
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
माँ पद्मावती की गोद भराई एवं श्रृंगार
卐 ।। जय माँ पद्मावती ।। 卐
~~ माँ पद्मावती की गोद भराई एवं श्रृंगार ~~
दिनांक - 26 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक
◆◆◆◆◆
∆★इस नवरात्रि के पावन अवसर पर★∆
卐 श्री कमलदह जी दिगम्बर सिद्ध क्षेत्र 卐
पर विराजित अत्यंत मनोज्ञ एवं अतिशयकारी माँ पद्मावती की गोद भराई एवं श्रृंगार करें, करावें और भावना भावें।
इस शुभ अवसर पर आप भी परम सौभाग्यशाली हो सकते हैं।
यथाशीघ्र पुण्यार्जक बन सतिशय पुण्य के भागी बनें।
न्योक्षावर राशि - 2,100/-
संम्पर्क सूत्र :- 7667970973, 9155046125 (सोनू जैन)
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
भगवान नेमिनाथ स्वामी जन्म एवं तप कल्याणक
भगवान नेमिनाथ स्वामी के जन्म एवं तप कल्याणक के पावन अवसर पर सेठ सुदर्शन स्वामी की निर्माण भूमि श्री कमलदह जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र, गुलजारबाग (पटना) में भव्य पूजन, शांतिधारा का आयोजन होने जा रहा है। इस पावन अवसर पर आप सभी साधर्मी बंधुओं से निवेदन है कि अपने परिजनों की ओर से शांतिधारा करवा कर पुण्यार्जन करें।
Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra
भगवान नेमिनाथ स्वामी मोक्ष कल्याणक पर्व
22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर श्री कमलदह जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पर भव्य निर्वाण लाडू का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
इस पावन पर्व पर आप सभी साधर्मी बंधु उपस्थित होकर धर्म लाभ का अवसर प्राप्त करें ।
निर्वाण लाडू बुकिंग करने हेतु तीर्थ के नंबर पर संपर्क करें।
https://jaindirect.org/shri-kamaldah-digambar-jain-sidh-kshetra