g_translateShow Original

g_translateShow Translate

निर्वाण महोत्सव कमलदह जी

गुलजारबाग (पटना/बिहार) : अडिग शीलव्रतधारी महामुनि सेठ सुदर्शन स्वामी की आज निर्वाण महोत्सव "श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर धूमधाम के साथ आयोजित हुई। रथयात्रा गुरारा मन्दिर से प्रातः अभिषेक, पूजन के बाद प्रारम्भ हुआ। सेठ सुदर्शन स्वामी की मनोहर प्रतिमा को सभी धर्मावलंबियों ने रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराते हुए निर्वाण स्थली श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर दोपहर 2:00 बजे पहुँची जहाँ बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार जी जैन एवं मानद मंत्री श्री पराग जी जैन आरा/पटना ने रथयात्रा की आगवानी करते हुए श्रीजी की महाआरती की तथा प्रभु को पालकी पर विराजमान करके निर्वाण स्थली में पूरे भक्तिभाव के साथ पाण्डुकशिला पर विराजमान कर 108 कलशों से महामस्तकाभिषेक करके शांतिधारा की तत्पश्चात सभी भक्तजनों ने निर्वाण लड्डु चढ़ाया। 


2 years ago

By : Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra

निर्वाण महोत्सव कमलदह जी

गुलजारबाग (पटना/बिहार) : अडिग शीलव्रतधारी महामुनि सेठ सुदर्शन स्वामी की आज निर्वाण महोत्सव "श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर धूमधाम के साथ आयोजित हुई। रथयात्रा गुरारा मन्दिर से प्रातः अभिषेक, पूजन के बाद प्रारम्भ हुआ। सेठ सुदर्शन स्वामी की मनोहर प्रतिमा को सभी धर्मावलंबियों ने रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण कराते हुए निर्वाण स्थली श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर दोपहर 2:00 बजे पहुँची जहाँ बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार जी जैन एवं मानद मंत्री श्री पराग जी जैन आरा/पटना ने रथयात्रा की आगवानी करते हुए श्रीजी की महाआरती की तथा प्रभु को पालकी पर विराजमान करके निर्वाण स्थली में पूरे भक्तिभाव के साथ पाण्डुकशिला पर विराजमान कर 108 कलशों से महामस्तकाभिषेक करके शांतिधारा की तत्पश्चात सभी भक्तजनों ने निर्वाण लड्डु चढ़ाया। 


2 years ago

By : Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra