g_translateShow Original
भगवान नेमिनाथ मोक्ष कल्याणक
अपार हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जाता है कि श्री 1008 भगवान नेमिनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर "श्री कमलदह जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, गुलजारबाग (पटना) बिहार में प्रातः 07 बजे से निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जायेगा। जिन साधर्मी बंधुओ को लाड़ू एवं शांतिधारा अपनी ओर से करवानी हो वो यथाशीघ्र सपर्क कर सकते है।
1 year ago
By : Shri Kamaldah Ji Digambar Jain Sidh Kshetra