News
Jain Sangh Pune
ग्रीष्मकालीन शिविर
सराकोत्थान ज्ञानशाला
जय जिनेन्द्र आपको जानकारी है कि जैन संघ पुणे के कार्यकर्ता समूह द्वारा बंगाल प्रांत के गांवों में ग्रीष्मकालीन शिविर लगाए जा रहे हैं इस हेतु भारतवर्ष के कई राज्यों से हमारे विद्वान भाई व विदुषी बहनें पधारी है,साथ ही दो साधर्मी सिंगापुर से भी पधारे हैं,यह सब अनुकूल-प्रतिकूल परिस्थितियों का ख्याल किए बिना गांवों-गांवों में श्रमण संस्कृति के प्रचार हेतु अग्रसर है उनकी सूची इस प्रकार है।
श्रमणोपासक विद्वान
ब्र. राहुल भैय्याजी तारादेही पुणे
शीलचंद नानाजी झलौन,मप्र
अरविन्द चाचा गोटेगांव,मप्र
जितेन्द्र भैया झलौन,मप्र
निखिल भैया बंडा,मप्र
राजेन्द्र भैया सरकनपुर,मप्र
रीतेन्द्र भैया बंडा,मप्र
सजल भैया झलौन,मप्र
अनिकेत भैया कोपरगांव, महाराष्ट्र
राहुल भैया भोपाल,मप्र
आयुष भैया कोटा,राज.
राहुल भैया सागर,मप्र
आयुष भैया बमौरिया,गोटेगांव
दिलीप भैया मुंबई
अमन भैया खिमलाशा,मप्र
चांद भैया खिमलाशा,मप्र
प्रभाष भैया मड़ावरा,उप्र
अंकेश भैया कोलकाता
हर्षित भैया मड़ावरा,उप्र
जतिन भैया, जबलपुर
शुभम भैया बेलखेड़ा,मप्र
प्रिंस भैया, नरसिंहपुर,मप्र
सिद्धांत भैया खिमलाशा,मप्र
विकास भैया खुरई,मप्र
ईशु भैया तारादेही,मप्र
प्रतीक भैया शहपुरा,मप्र
संस्कार भैया बनगांव,मप्र
दिव्यांश भैया मुंबई
आरव जैन सिंगापुर
श्रमणोपासिका विदुषी बहने
ऋतु दीदी दिल्ली
रुचि दीदी सिंगापुर
काजल दीदी झलौन
नेहा दीदी कोपरगांव
जिनाज्ञा जैन झलौन
यह शिविर सराक समाज की स्थानीय संस्था *सराक उन्नयन समिति* के सौजन्य से आयोजित हो रहे हैं। सराक उन्नयन समिति के कार्यकर्ताओं का सहयोग भी अनथक हमें मिल रहा है, *सांगानेर संस्थान के 5 भैया* इस शिविर में हमारे सहयोगी है,अन्य भी सब विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष है एवं अपना सम्मान कर रहे है हम सबका यही प्रयास है कि हम मिलकर बंगाल प्रांत में अहिंसा के प्रसार में अपना किंचित योगदान मात्र दे सकें,आप भी हमसे इस ज्ञानयज्ञ में जुड़े।
आप सबका सहयोग लगातार अपेक्षित है।
Jain Sangh Pune
समर कैम्प
जय जिनेन्द्र,
सराकक्षेत्र में ग्रीष्मकालीन समर कैम्प की रूप रेखा
ज्ञानशाला
22मई से 26मई 2023
जैन संघ पुणे के असीम पुण्योदय से वर्ष २०२२ दस लक्षण पर्व में बंगाल राज्य के 19 गांवों में 30 धर्मप्रचारक श्रमणोपासकों ने 10 दिन गांवों में रहकर जन-जन तक धर्म पहुंचाने का कार्य किया था। उस सफलता को देखते हुए हम पुनः ग्रीष्मकाल में बंगाल, झारखंड प्रान्त में पंचदिवसीय ज्ञानशाला समर कैम्प का आयोजन कर रहे है, यह 22 मई से 26 मई 2023 तक आयोजित होगा। जिसकी गतिविधिया इस प्रकार है -
प्रातः कालीन सत्र
अर्हम धयान योग - प्रतिपादित पूज्य प्रणम्य सागर जी महाराज
श्री जी अभिषेक एवं पूजन
धार्मिक चर्चा - पूज्य अक्षय सागर जी द्वारा रचित "जिन संस्कार"
मध्यकालीन सत्र
आत्म निर्भर बने महिलाएं - विशेष सत्र
जैन धर्म सीखे खेल खेल में - प्रामाणिक समूह
Skill development/ Career Councelling - सुखद भविष्य की ओर
खेती पर चर्चा - कृषि से बने करोड़पति
संध्या कालीन सत्र
परमात्मा की भक्ति
आंनद यात्रा
सांस्कृतिक कार्यक्रम
Jain Sangh Pune
प्राचीन धरोहर
प्राचीन धरोहर जीर्णोद्वार सहयोग
सभी को सादर जय जिनेन्द्र
बाल ब्रह्मचारी मधुर भैया जी जो वर्तमान में गुरूजी से दीक्षित होकर क्षुल्लक श्री सविनय सागर जी के रूप में विराजमान है, उनके निर्देशन से, जैन हेरिटेज सेण्टर मदुरई के सक्रिय प्रयासों से और आप सभी के सहयोग से *जैन संघ पुणे* के माध्यम से तमिलनाडु में अभी तक २०० से अधिक क्षेत्रों में ६०० से अधिक दिशा सूचक स्तंभ लगे, उससे तीर्थयात्रियों के आवागमन से अनाधिकृत कब्जे हटने से तीर्थ सरंक्षण की एक श्रृंखला प्रारम्भ हुई। इसी क्रम में पहाड़ों पर उत्कीर्ण भगवान जी एवं प्रशस्ति को ग्रिल द्वारा असामाजिक तत्वों से सुरक्षित करने के कार्य प्रारम्भ किया गया है।
पिछले वर्ष आनंदमंगलम पहाड़ी पर उत्कीर्ण भगवान जी का ग्रिल द्वारा सरंक्षण किया गया है, इसी क्रम में अभी Thondur Hill, तमिलनाडु को ग्रिल द्वारा संरक्षित किया जाना है। क्षेत्र के चित्र इस सन्देश के साथ भेजे जा रहे है, इस कार्य अनुमानित व्यय लगभग ४ लाख रूपये है, कृपया मुक्त हस्त से दान देकर ऐसे महान प्राचीन क्षेत्रो को सुरक्षित करवाए।
जैन संघ पुणे को दिए गए दान पर आयकर धारा ८०ग के अंतर्गत छूट प्राप्त की जा सकती है।
Jain Sangh Pune
धर्म प्रचारको का सम्मान
गुना मप्र में आज मुनि अक्षयसागर जी ससंघ के निर्देशन में बंगाल प्रांत में शिविर लेने वाले जैन संघ पुणे के धर्मप्रचारक श्रमणोपासकों का सम्मान आयोजित हुआ।
प्रातः गुना जैन समाज,सराक ट्रस्ट,जैनम् फाउंडेशन, दिगम्बर जैन महासमिति आदि संस्थाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में यह कार्य आयोजित हुआ।
इस कार्य में सराक क्षेत्र से 15 युवा सराक भाई भी उपस्थित हुए, मुनिश्री ने सराकोत्थान पर विशेष चर्चा की व इस कार्य की प्रगति की रिपोर्ट संस्थाओं के प्रमुखों से जानी। मुनिश्री ने अपने पडगाहन का सौभाग्य भी सब भाईयों को प्रदान किया।
भविष्य में सराकोत्थान का कार्य कैसे तीव्र गति से आगे बढे इस विषय पर विशेष परिचर्चा सत्र भी आयोजित हुआ।
आज शाम को ही सब सदस्यों का समूह महाराष्ट्र के शिरपुर में जैन आचार्य विद्यासागर जी के पास इस विषय में चर्चा हेतु जाएगा।
Jain Sangh Pune
Jain Sangh Pune
सम्मेद शिखर यात्रा
दशलक्षण शिविर की पूर्णता के साथ ही आज लगभग 20 गांवों से सराक श्रावक-श्राविकाओ को जैन संघ पुणे के तत्वावधान में श्री सम्मेद शिखर तीर्थ की यात्रा करवाई गई। इस दौरान लोगों ने संध्या वेला में मुनि प्रमाणसागर जी के ऐतिहासिक शंका समाधान कार्यक्रम में भी भाग लिया सराकोत्थान को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी दी व मुनिश्री से प्रश्न पूछे।
Jain Sangh Pune
सराक क्षेत्र मे दशलक्षण पर्व
सराक क्षेत्र में दशलक्षण पर्व
०३ सितंबर
जैन संघ पुणे के तत्वावधान में सराक क्षेत्र में चल रहे दशलक्षण पर्व की झलकियां,20 से अधिक गांवों में हमारे लगभग 30 विद्वान धर्म की गंगा बहा रहे है,गांव में श्रावक समुदाय में अच्छा उत्साह है,प्रातः अर्हम् योग उसके उपरांत अभिषेक-पूजन,अल्पाहार वितरण,भोजन,मध्याह्न में धार्मिक कक्षा व्याख्यान,संध्या आरती सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि हो रहे है। आज विभिन्न गांवों में आरती की थाली,सजाना,रंगोली बनाना आदि प्रतियोगिताएं हुई जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
हम गांवों में लोगों की आर्थिक स्थिति का सर्वे करके सूची भी बना रहे है,कि उनको कैसे शिक्षा,रोजगार आदि में मदद की जा सके।
आप भी इस ज्ञानयज्ञ में सहभागी बनना चाहते है तो सम्पर्क करे,भविष्य में सराकोत्थान की ओर योजनाएं हम संचालित करेंगे।
Jain Sangh Pune
बारकोना मे दशलक्षण महापर्व की धूम
बारकोना में दशलक्षण महापर्व की धूम
आज घर घर में जाकर जनसम्पर्क किया,व लोगों को कार्यक्रम से जुड़ने के निमित्त आह्वान किया,हर सराक घर के बाहर *जय जिनेन्द्र* के स्टीकर लगाए,सुबह अभिषेक-पूजन शांती धारा हुई।हमारे एक विद्वान ने अकेले पूरा गांव सम्हाला है।
धर्मप्रचारक श्रमणोपासक- अभिषेक भैया बरेली
आइए आप भी इस ज्ञानयज्ञ में सहभागी बनिए हम बंगाल के 20 से अधिक गांवों में शिविर लगा रहे हैं।मप्र, राजस्थान महाराष्ट्र से हमारे कार्यकर्ता इसमें सहभागी बने है, भविष्य में सराकोत्थान की ओर योजनाएं हम संचालित करेंगे।