g_translateShow Original
ग्रीष्मकालीन शिविर
सराकोत्थान ज्ञानशाला
जय जिनेन्द्र आपको जानकारी है कि जैन संघ पुणे के कार्यकर्ता समूह द्वारा बंगाल प्रांत के गांवों में ग्रीष्मकालीन शिविर लगाए जा रहे हैं इस हेतु भारतवर्ष के कई राज्यों से हमारे विद्वान भाई व विदुषी बहनें पधारी है,साथ ही दो साधर्मी सिंगापुर से भी पधारे हैं,यह सब अनुकूल-प्रतिकूल परिस्थितियों का ख्याल किए बिना गांवों-गांवों में श्रमण संस्कृति के प्रचार हेतु अग्रसर है उनकी सूची इस प्रकार है।
श्रमणोपासक विद्वान
ब्र. राहुल भैय्याजी तारादेही पुणे
शीलचंद नानाजी झलौन,मप्र
अरविन्द चाचा गोटेगांव,मप्र
जितेन्द्र भैया झलौन,मप्र
निखिल भैया बंडा,मप्र
राजेन्द्र भैया सरकनपुर,मप्र
रीतेन्द्र भैया बंडा,मप्र
सजल भैया झलौन,मप्र
अनिकेत भैया कोपरगांव, महाराष्ट्र
राहुल भैया भोपाल,मप्र
आयुष भैया कोटा,राज.
राहुल भैया सागर,मप्र
आयुष भैया बमौरिया,गोटेगांव
दिलीप भैया मुंबई
अमन भैया खिमलाशा,मप्र
चांद भैया खिमलाशा,मप्र
प्रभाष भैया मड़ावरा,उप्र
अंकेश भैया कोलकाता
हर्षित भैया मड़ावरा,उप्र
जतिन भैया, जबलपुर
शुभम भैया बेलखेड़ा,मप्र
प्रिंस भैया, नरसिंहपुर,मप्र
सिद्धांत भैया खिमलाशा,मप्र
विकास भैया खुरई,मप्र
ईशु भैया तारादेही,मप्र
प्रतीक भैया शहपुरा,मप्र
संस्कार भैया बनगांव,मप्र
दिव्यांश भैया मुंबई
आरव जैन सिंगापुर
श्रमणोपासिका विदुषी बहने
ऋतु दीदी दिल्ली
रुचि दीदी सिंगापुर
काजल दीदी झलौन
नेहा दीदी कोपरगांव
जिनाज्ञा जैन झलौन
यह शिविर सराक समाज की स्थानीय संस्था *सराक उन्नयन समिति* के सौजन्य से आयोजित हो रहे हैं। सराक उन्नयन समिति के कार्यकर्ताओं का सहयोग भी अनथक हमें मिल रहा है, *सांगानेर संस्थान के 5 भैया* इस शिविर में हमारे सहयोगी है,अन्य भी सब विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष है एवं अपना सम्मान कर रहे है हम सबका यही प्रयास है कि हम मिलकर बंगाल प्रांत में अहिंसा के प्रसार में अपना किंचित योगदान मात्र दे सकें,आप भी हमसे इस ज्ञानयज्ञ में जुड़े।
आप सबका सहयोग लगातार अपेक्षित है।
1 year ago
By : Jain Sangh Pune