g_translateShow Original
सराक क्षेत्र मे दशलक्षण पर्व
सराक क्षेत्र में दशलक्षण पर्व
०३ सितंबर
जैन संघ पुणे के तत्वावधान में सराक क्षेत्र में चल रहे दशलक्षण पर्व की झलकियां,20 से अधिक गांवों में हमारे लगभग 30 विद्वान धर्म की गंगा बहा रहे है,गांव में श्रावक समुदाय में अच्छा उत्साह है,प्रातः अर्हम् योग उसके उपरांत अभिषेक-पूजन,अल्पाहार वितरण,भोजन,मध्याह्न में धार्मिक कक्षा व्याख्यान,संध्या आरती सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि हो रहे है। आज विभिन्न गांवों में आरती की थाली,सजाना,रंगोली बनाना आदि प्रतियोगिताएं हुई जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
हम गांवों में लोगों की आर्थिक स्थिति का सर्वे करके सूची भी बना रहे है,कि उनको कैसे शिक्षा,रोजगार आदि में मदद की जा सके।
आप भी इस ज्ञानयज्ञ में सहभागी बनना चाहते है तो सम्पर्क करे,भविष्य में सराकोत्थान की ओर योजनाएं हम संचालित करेंगे।
2 years ago
By : Jain Sangh Pune