समाचार

Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

कुण्डलपुर में गर्भ कल्याणक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न

विश्वशांति की भावना से कुण्डलपुर (बिहार) में धूमधाम से सम्पन्न हुआ भगवान महावीर गर्भ कल्याणक उत्सव...

कुण्डलपुर, (नालन्दा) बिहार :-  24 वें तीर्थंकर अहिंसावतार भगवान महावीर की गर्भ एवं जन्मभूमि के रूप में मान्यता प्राप्त श्री कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र पर आषाढ़ शुक्ल षष्ठी तदनुसार दिनांक – 24-06-2023 दिन शनिवार को उनका गर्भ कल्याणक महोत्सव भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ इस उपलक्ष्य में भगवान महावीर स्वामी के मनोहर प्रतिमा का प्रातः 7 बजे अभिषेक, शांतिधारा, पूजन तथा भ० महावीर पर आधारित भजनों एवं बधाइयों का कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में हुआ।

विदित हो कि आज ही के दिन शुभ लगन में भगवान महावीर स्वामी स्वर्ग से चलकर माता त्रिशला के गर्भ में आये थे । भगवान महावीर के गर्भ में आते ही स्वर्ग के कल्पवासी देवों के विमानों में घंटे की ध्वनी होने लगी थी एवं इन्द्र का आसन कांप उठा यही नही अन्य भी अनेक आश्चर्यजनक घटना घटी जिसे देख देवों को यह ज्ञात हो गया कि तीर्थंकर का गर्भावतरण हो गया और वे सब देवगण प्रभु का गर्भ कल्याणक उत्सव मनाने के लिये इकठ्ठा हुए, देवों ने अपने छत्र – ध्वजा, विमानादिको से आकाश को ढक दिया। भगवान महावीर के जयकारो से आकाश गूंज उठा । देवों के साथ इन्द्र ने भ० महावीर के माता – पिता को सिंघासन पर बैठाकर सोने के कलशों से स्नान कराया तथा दिव्याभुषण वस्त्र आदि पहनाते हुए तीन प्रदक्षिण देकर उन्हें प्रणाम किया तत्पश्चात् वो स्वर्ग को लौट गये ।

इससे पूर्व ऐसी मान्यता है कि भगवान महावीर की माता त्रिशाला ने यहीं (कुण्डलपुर/बिहार) में सोलह स्वप्न देखकर महावीर जैसे महान प्रतापी मोक्षगामी तीर्थंकर को जन्म दिया था । धन कुबेर ने माता त्रिशला के आँगन में लगातार पन्द्रह महीनें तक (गर्भ में आने के छः माह पूर्व से लेकर जन्म होने तक) करोड़ों रत्न बरसाये थे। कुण्डलपुर में भगवान महावीर का एक प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर है जो बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के अंतर्गत है। जहाँ मूलनायक भगवान महावीर की चार फुट तथा नवप्रतिष्ठित कमल सहित 21 फुट ऊँची मनोज्ञ उतुंग पद्मासन प्रतिमा विराजित है । जिसकी वंदना हेतु प्रतिवर्ष लाखों जैन तीर्थ यात्री यहाँ आते है । कुण्डलपुर का वर्णन दिग० जैन आगम ग्रंथ “धवला, जयधवला, त्रिलोयपण्णति” आदि ग्रंथो में पाया जाता है । भूगर्भ में स्थित भगवान महावीर स्वामी की गर्भ कल्याणक मन्दिर जहाँ प्रवेश करते ही असीम शांति के साथ अलौकिक अनुभूति होती है ।

इस गर्भ कल्याणक महोत्सव पर अपने बधाई सन्देश में प्रबंधक जगदीश जैन ने कहा है कि –“भगवान महावीर स्वामी द्वारा बताये अहिंसा के संदेशों को आज हर मनुष्य को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है क्योंकि अहिंसा मार्ग पर चलकर ही विश्वशांति का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा । अहिंसा एवं आपसी भाईचारे के बिना विश्व कल्याण की कल्पना भी नही की जा सकती।

इस कार्यक्रम में श्री जगदीश जैन, श्री राकेश जैन सहित अन्य राज्यों से आये जैन धर्मावलम्बी मौजूद थे ।

रवि कुमार जैन - राजगीर/पटना


Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

गर्भ कल्याणक उत्सव, कुण्डलपुर (बिहार)

वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी गर्भ कल्याणक के पावन अवसर पर 24 जून 2023 दिन शनिवार को श्री कुंडलपुर जी दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र, कुंडलपुर (नालंदा) बिहार में भव्य उत्सव का आयोजन होने जा रहा है । इस पावन अवसर पर आप सभी साधर्मी बंधु सादर आमंत्रित हैं।

कुण्डलपुर कार्यालय संपर्क सूत्र :- 8002831990


Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

कुण्डलपुर में प्रथम वार्षिकोत्सव सम्पन्न

भगवान महावीर स्वामी की 21 फुट ऊँची विशाल प्रतिमा का प्रथम वार्षिकोत्सव कुण्डलपुर में भव्यता के साथ सम्पन्न...

कुण्डलपुर (नालन्दा/बिहार) :- जैन धर्म के चौबीसवें एवं अंतिम शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक से सुशोभित पावन स्थली श्री कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र प्राचीन मन्दिर, कुण्डलपुर (बिहार) में स्थापित 21 फुट ऊँची भव्य एवं विशाल प्रतिमा का प्रथम वार्षिकोत्सव आज भक्तिमय वातावरण में सानन्द सम्पन्न हुआ।
जानकारी देते हुए प्रबंधक जगदीश जैन ने बताया कि सन 2022 में आज ही के दिन 12 मार्च को *चर्याशिरोमणी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ* के मंगल सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी की कमल सहित 21 फुट ऊँची विशाल प्रतिमा का पंचकल्याणक सम्पन्न हुआ था। पंचकल्याणक महोत्सव के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का भक्तों ने पूरे भक्तिभाव के साथ अभिषेक, पूजन कुण्डलपुर तीर्थ पर सम्पन्न किया।

108 कलशों से किया गया भव्य अभिषेक एवं शांतिधारा...
इस पावन अवसर देवाधिदेव भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का सभी भक्तों ने 108 कलशों से भव्य अभिषेक तथा पुण्यार्जक परिवार के द्वारा मोक्ष की कामना हेतु शांतिधारा करवाई गयी।

विशाल जिनमन्दिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ...
भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमा हेतु भव्य मंदिर निर्माण का कार्य कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र पर जोर शोर से किया जा रहा है।मन्दिर निर्माण कार्य के प्रथम चरण में जिनमन्दिर के चारों तरफ ईंट जोड़ाई कर मिट्टी भराई का कार्य प्रारम्भ है।
इस पावन अवसर पर जगदीश जैन, राकेश जैन, मौसमी जैन, ज्योति जैन एवं बाहर से आए हुए तीर्थ यात्रीगण एवं स्थानीय जैन बंधु उपस्थित हुए।


Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

03 अप्रैल को कुण्डलपुर में होगा भव्य आयोजन

वर्तमान शासननायक देवाधिदेव भगवान महावीर स्वामी की जन्मभूमि मन्दिर, कुण्डलपुर (बिहार) में 03 अप्रैल 2023 को वीरप्रभु के जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है विदित हो कि भगवान महावीर स्वामी की गर्म एवं जन्म कल्याणक से सुशोभित पावन स्थली है। श्री कुंडलपुर जी दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र, कुंडलपुर (नालंदा) बिहार में जन्म कल्याणक पर प्रातः प्रभात फेरी तथा अन्य विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगी । इस धार्मिक कार्यक्रम में आपसभी सपरिवार सादर आमंत्रित है।

महोत्सव की विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें - 8002831990 (जगदीश जैन)


Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

कुंडलपुर महोत्सव

भगवान महावीर स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक से सुशोभित पावन धरा श्री कुंडलपुर जी तीर्थ क्षेत्र पर 03 अप्रैल 2023 को प्रभु के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर धूमधाम से तीर्थ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगी इस पावन अवसर पर आप सभी धर्मानुरागी बंधु सादर आमंत्रित हैं । कार्यक्रम की विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें - 8002831990 (जगदीश जैन)


Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, कुण्डलपुर (बिहा...

भगवान महावीर स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक से सुशोभित पावन धरा श्री कुंडलपुर जी तीर्थ क्षेत्र पर 03 अप्रैल 2023 को प्रभु के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर धूमधाम से तीर्थ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगी इस पावन अवसर पर आप सभी धर्मानुरागी बंधु सादर आमंत्रित हैं । कार्यक्रम की विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें - 8002831990 (जगदीश जैन)


Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

कुण्डलपुर (बिहार) में बनेगा विशाल जिनमन्दिर

भगवान महावीर स्वामी की जन्मभूमि, कुण्डलपुर (बिहार) में विशाल जिनमन्दिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ...
कुण्डलपुर (नालन्दा/बिहार) :- वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव महावीर स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक स्थली "श्री कुण्डलपुर जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र, कुण्डलपुर (बिहार) में प्रभु की कमल सहित 21 फुट ऊँची भव्य एवं विशाल जिनप्रतिमा हेतु मन्दिर निर्माण  का कार्य प्रारम्भ हो गया है। विदित हो कि चर्या शिरोमणी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महामुनिराज ससंघ सानिध्य में वर्ष फरवरी 2022 में वीरप्रभु की विशाल प्रतिमा का भव्य पंचकल्याणक धूमधाम से सम्पन्न हुआ था।
भव्य एवं विशाल मन्दिर निर्माण हेतु शिलान्यास कार्य सम्पन्न...
ऐतिहासिक तीर्थ श्री कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र पर दिनांक- 02 फरवरी 2023 को मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर मन्दिर निर्माण की नींव रखी गयी। निर्माण कार्य निरंतर गति से प्रारम्भ है। 
यात्रियों के ठहरने हेतु आधुनिक कमरे का निर्माण कार्य प्रगति पर....
कुण्डलपुर तीर्थ पर 15 आधुनिक कमरों का निर्माण कार्य सम्पन्न ही चुका है एवं प्रथम तल्ले पर 15 और आधुनिक कमरें का निर्माण कार्य चल रहा है। ताकि तीर्थ पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधायुक्त कमरें उपलब्ध कराया जा सके। राजगीर, पावापुरी सिद्ध क्षेत्र के मध्य में स्थित कुण्डलपुर तीर्थ जिसकी महज दूरी मात्रा 17 किलोमीटर है जहाँ सम्पूर्ण विश्व से जैन अजैन सभी दर्शनार्थ आकर अपने पापों की निर्जरा करते है ऐसे पावन पवित्र भूमि पर बन रहे जिनमन्दिर निर्माण एवं कमरें निर्माण में अधिकसहयोग कर पुण्य का संचय करें।
-----------------------------------
मन्दिर निर्माण में सहयोग भेजने हेतु बैंक विवरण...
Sri Kundalpur Ji Digambar Jain
Tirth Kshetra
केनरा बैंक ,बड़गाॅव, नालन्दा
A/C NO. - 3681101000003
IFSC CODE - CNRB0003681
Mobile No. -
- 8002831990 (Jagdish Jain)
- 9525478865 (Rakesh Jain)


Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

कुण्डलपुर (बिहार) 15 आधुनिक कमरे का शिलान्यास

आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में 15 आधुनिक सुविधायुक्त कमरें का किया गया शिलान्यास...

चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक स्थली श्री कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र "प्राचीन मंदिर", कुण्डलपुर (बिहार) में आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ एवं आचार्य श्री 108 प्रसन्न ऋषि जी महाराज ससंघ मंगल सानिध्य में 15 अत्याधुनिक कमरे का शिलान्यास दिनांक - 28/12/2022 दिन बुधवार को विधिविधान के साथ संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए कुण्डलपुर प्राचीन मंदिर के प्रबंधक जगदीश जैन ने बताया कि आचार्य श्री ससंघ के मंगल सानिध्य में प्रथम तल्ले पर 15 आधुनिक कमरे बनाने हेतु शिलान्यास पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न की गई है। विदित हो कि यात्रियों के ठहरने हेतु 15 अत्याधुनिक कमरे का निर्माण सन 2021  में कराया गया है, यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए प्रथम तल्ले पर 15 और नये कमरे बनाने के लिए आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में नीव रख दी गयी है। जिससे कुण्डलपुर आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधायुक्त अधिक कमरे उपलब्ध मिल सकेंगे।


Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

Kundalpur (Bihar)

भगवान महावीर स्वामी की जन्मभूमि कुण्डलपुर (बिहार) जहाँ देश विदेश से प्रतिवर्ष लाखों जैन तीर्थ यात्रियों का आवागमन बना रहता है। श्री कुण्डलपुर जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र पर आनेवाले जैन तीर्थ यात्रियों हेतु अत्याधुनिक सुविधायुक्त कमरें एवं हॉल की सुविधा के साथ ही साथ गाड़ियों के रुकने हेतु विशाल पार्किंग की व्यवस्था है। कुण्डलपुर तीर्थ से पावापुरी, राजगृह की दूरी महज 17 किलोमीटर है।