g_translateShow Original

g_translateShow Translate

कुण्डलपुर (बिहार) 15 आधुनिक कमरे का शिलान्यास

आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में 15 आधुनिक सुविधायुक्त कमरें का किया गया शिलान्यास...

चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक स्थली श्री कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र "प्राचीन मंदिर", कुण्डलपुर (बिहार) में आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ एवं आचार्य श्री 108 प्रसन्न ऋषि जी महाराज ससंघ मंगल सानिध्य में 15 अत्याधुनिक कमरे का शिलान्यास दिनांक - 28/12/2022 दिन बुधवार को विधिविधान के साथ संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए कुण्डलपुर प्राचीन मंदिर के प्रबंधक जगदीश जैन ने बताया कि आचार्य श्री ससंघ के मंगल सानिध्य में प्रथम तल्ले पर 15 आधुनिक कमरे बनाने हेतु शिलान्यास पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न की गई है। विदित हो कि यात्रियों के ठहरने हेतु 15 अत्याधुनिक कमरे का निर्माण सन 2021  में कराया गया है, यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए प्रथम तल्ले पर 15 और नये कमरे बनाने के लिए आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में नीव रख दी गयी है। जिससे कुण्डलपुर आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधायुक्त अधिक कमरे उपलब्ध मिल सकेंगे।


1 year ago

By : Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

कुण्डलपुर (बिहार) 15 आधुनिक कमरे का शिलान्यास

आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में 15 आधुनिक सुविधायुक्त कमरें का किया गया शिलान्यास...

चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक स्थली श्री कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र "प्राचीन मंदिर", कुण्डलपुर (बिहार) में आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ एवं आचार्य श्री 108 प्रसन्न ऋषि जी महाराज ससंघ मंगल सानिध्य में 15 अत्याधुनिक कमरे का शिलान्यास दिनांक - 28/12/2022 दिन बुधवार को विधिविधान के साथ संपन्न हुआ। जानकारी देते हुए कुण्डलपुर प्राचीन मंदिर के प्रबंधक जगदीश जैन ने बताया कि आचार्य श्री ससंघ के मंगल सानिध्य में प्रथम तल्ले पर 15 आधुनिक कमरे बनाने हेतु शिलान्यास पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न की गई है। विदित हो कि यात्रियों के ठहरने हेतु 15 अत्याधुनिक कमरे का निर्माण सन 2021  में कराया गया है, यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए प्रथम तल्ले पर 15 और नये कमरे बनाने के लिए आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में नीव रख दी गयी है। जिससे कुण्डलपुर आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधायुक्त अधिक कमरे उपलब्ध मिल सकेंगे।


1 year ago

By : Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra