g_translateShow Original

g_translateShow Translate

कुण्डलपुर में प्रथम वार्षिकोत्सव सम्पन्न

भगवान महावीर स्वामी की 21 फुट ऊँची विशाल प्रतिमा का प्रथम वार्षिकोत्सव कुण्डलपुर में भव्यता के साथ सम्पन्न...

कुण्डलपुर (नालन्दा/बिहार) :- जैन धर्म के चौबीसवें एवं अंतिम शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक से सुशोभित पावन स्थली श्री कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र प्राचीन मन्दिर, कुण्डलपुर (बिहार) में स्थापित 21 फुट ऊँची भव्य एवं विशाल प्रतिमा का प्रथम वार्षिकोत्सव आज भक्तिमय वातावरण में सानन्द सम्पन्न हुआ।
जानकारी देते हुए प्रबंधक जगदीश जैन ने बताया कि सन 2022 में आज ही के दिन 12 मार्च को *चर्याशिरोमणी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ* के मंगल सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी की कमल सहित 21 फुट ऊँची विशाल प्रतिमा का पंचकल्याणक सम्पन्न हुआ था। पंचकल्याणक महोत्सव के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का भक्तों ने पूरे भक्तिभाव के साथ अभिषेक, पूजन कुण्डलपुर तीर्थ पर सम्पन्न किया।

108 कलशों से किया गया भव्य अभिषेक एवं शांतिधारा...
इस पावन अवसर देवाधिदेव भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का सभी भक्तों ने 108 कलशों से भव्य अभिषेक तथा पुण्यार्जक परिवार के द्वारा मोक्ष की कामना हेतु शांतिधारा करवाई गयी।

विशाल जिनमन्दिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ...
भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमा हेतु भव्य मंदिर निर्माण का कार्य कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र पर जोर शोर से किया जा रहा है।मन्दिर निर्माण कार्य के प्रथम चरण में जिनमन्दिर के चारों तरफ ईंट जोड़ाई कर मिट्टी भराई का कार्य प्रारम्भ है।
इस पावन अवसर पर जगदीश जैन, राकेश जैन, मौसमी जैन, ज्योति जैन एवं बाहर से आए हुए तीर्थ यात्रीगण एवं स्थानीय जैन बंधु उपस्थित हुए।


1 year ago

By : Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra

कुण्डलपुर में प्रथम वार्षिकोत्सव सम्पन्न

भगवान महावीर स्वामी की 21 फुट ऊँची विशाल प्रतिमा का प्रथम वार्षिकोत्सव कुण्डलपुर में भव्यता के साथ सम्पन्न...

कुण्डलपुर (नालन्दा/बिहार) :- जैन धर्म के चौबीसवें एवं अंतिम शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक से सुशोभित पावन स्थली श्री कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र प्राचीन मन्दिर, कुण्डलपुर (बिहार) में स्थापित 21 फुट ऊँची भव्य एवं विशाल प्रतिमा का प्रथम वार्षिकोत्सव आज भक्तिमय वातावरण में सानन्द सम्पन्न हुआ।
जानकारी देते हुए प्रबंधक जगदीश जैन ने बताया कि सन 2022 में आज ही के दिन 12 मार्च को *चर्याशिरोमणी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ* के मंगल सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी की कमल सहित 21 फुट ऊँची विशाल प्रतिमा का पंचकल्याणक सम्पन्न हुआ था। पंचकल्याणक महोत्सव के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का भक्तों ने पूरे भक्तिभाव के साथ अभिषेक, पूजन कुण्डलपुर तीर्थ पर सम्पन्न किया।

108 कलशों से किया गया भव्य अभिषेक एवं शांतिधारा...
इस पावन अवसर देवाधिदेव भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का सभी भक्तों ने 108 कलशों से भव्य अभिषेक तथा पुण्यार्जक परिवार के द्वारा मोक्ष की कामना हेतु शांतिधारा करवाई गयी।

विशाल जिनमन्दिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ...
भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमा हेतु भव्य मंदिर निर्माण का कार्य कुण्डलपुर जी तीर्थ क्षेत्र पर जोर शोर से किया जा रहा है।मन्दिर निर्माण कार्य के प्रथम चरण में जिनमन्दिर के चारों तरफ ईंट जोड़ाई कर मिट्टी भराई का कार्य प्रारम्भ है।
इस पावन अवसर पर जगदीश जैन, राकेश जैन, मौसमी जैन, ज्योति जैन एवं बाहर से आए हुए तीर्थ यात्रीगण एवं स्थानीय जैन बंधु उपस्थित हुए।


1 year ago

By : Shri Kundalpur Ji Digambar Jain Teerth Kshetra