News

Shri Mandargiri Ji Parvat Mandir

मंदार पर्वत पर चार भव्य कमरों का हुआ शिलान्यास

भगवान वासुपूज्य स्वामी की मोक्ष कल्याणक स्थली श्री मंदारगिरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र (मंदार पर्वत) पर दिनांक - 02/03/2023 दिन गुरुवार को नवनिर्मित चार कमरों का उदघाटन विधिवत रूप से मंत्रोचारण के साथ किया गया। बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के निर्देशन में बने सभी कमरों का लाभ मंदारगिरी जी आने वाले सभी जैन धर्मावलंबियों को मिलेगा। विदित हो कि भगवान वासुपूज्य स्वामी की तीन कल्याणक (तप, केवलज्ञान एवं मोक्ष) से सुशोभित यह पावन धरा मंदार पर्वत है।


Shri Mandargiri Ji Parvat Mandir

Gyan kalyanak Mandargiri

12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य स्वामी का ज्ञान कल्याणक महोत्सव श्री मंदारगिर जी सिद्ध क्षेत्र पर दिनांक - 23 जनवरी 2023 को पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। आप सभी साधर्मी बंधुओं से निवेदन है। आप सभी सपरिवार ज्ञान कल्याणक के पावन अवसर पर श्री मंदारगिरी जी सिद्ध क्षेत्र पर उपस्थित होकर धर्मलाभ लें एवं अभिषेक, पूजन तथा शांतिधारा में अपना नाम अवसर अंकित करावें।