g_translateShow Original
मंदार पर्वत पर चार भव्य कमरों का हुआ शिलान्यास
भगवान वासुपूज्य स्वामी की मोक्ष कल्याणक स्थली श्री मंदारगिरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र (मंदार पर्वत) पर दिनांक - 02/03/2023 दिन गुरुवार को नवनिर्मित चार कमरों का उदघाटन विधिवत रूप से मंत्रोचारण के साथ किया गया। बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के निर्देशन में बने सभी कमरों का लाभ मंदारगिरी जी आने वाले सभी जैन धर्मावलंबियों को मिलेगा। विदित हो कि भगवान वासुपूज्य स्वामी की तीन कल्याणक (तप, केवलज्ञान एवं मोक्ष) से सुशोभित यह पावन धरा मंदार पर्वत है।
2 years ago
By : Shri Mandargiri Ji Parvat Mandir