News

Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave

मंगल प्रवेश

श्री महावीराय नमः

सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22, 05,2023 दिन सोमवार को आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज का मंगल आगमन बाहुबली एनक्लेव मंदिर जी में प्रातः 6:00 बजे होगा आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लें।

                  निवेदक

 श्री अनिल जैन श्री दीपक जैन 

      (प्रधान)। (महामंत्री )

     (एवं समस्त कार्यकारिणी)


Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave

विद्योदय जैन पाठशाला

आज विद्योदय जैन पाठशाला (बहुबली एन्क्लेव) के बच्चों द्वारा अभिषेक शांतिधारा का कार्यक्रम बहुत ही सुंदर प्रशंसनीय था हम आशा करते हैं आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहे बाहुबली समस्त कार्यकारिणी और नवचेतन्य ग्रुप यही उम्मीद करती है कि बच्चों में धर्म के प्रति संस्कार का बीजारोपण कि शुरुवात् होने के बाद धर्म प्रभावना ऐसे ही बढ़ते रहे ।


Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave

21 दिवसीय वर्धमान स्त्रोत्र

शासन पति भगवान महावीर स्वामी की जय भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में 21 दिवसीय बर्धमान स्तोत्र के पाठ में आज का पाठ कराने का सौभाग्य 

श्रीमती सीमा जैन परीक्षा जैन 55 बाहुबली एनक्लेव 

श्रीमती रुचि जैन शिवांशी जैन 108 बाहुबली एनक्लेव 

श्रीमती शांता सेठी बाहुबली एनक्लेव 

श्रीमती शिखा जैन 23 बाहुबली एनक्लेव 

को प्राप्त हुआ है हम इनके पुण्य की अनुमोदना करते हैं एवं भगवान से प्रार्थना करते हैं की पाठ उनके परिवार एवं समाज के लिए कल्याणकारी हो ।

 


Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave

21 दिवसीय वर्धमान स्त्रोत्र

शासन पति भगवान महावीर स्वामी की जय भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में 21 दिवसीय बर्धमान स्तोत्र के पाठ में आज का पाठ करान का सौभाग्य श्रीमती भावना जैन 59 ऋषभ विहार एवं श्रीमती नीता जैन 75 ऋषभ विहार को प्राप्त हुआ है हम इनके पुण्य की अनुमोदना करते हैं एवं भगवान से प्रार्थना करते हैं की पाठ उनके परिवार एवं समाज के लिए कल्याणकारी हो ।

 


Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave

जन्म कल्याणक महोत्सव

सादर जय जिनेन्द्र

बाहुबली एनक्लेव में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव का शंख नाद आज 14 मार्च सुबह 6.30 बजे भगवान के अभिषेक के साथ शुरू हुआ। 7 बजे वर्धमान स्त्रोत्र का विधान प्रारंभ हुआ। हमारी समस्त कार्यकारिणी/नवचेतन्ये ग्रुप / अखिल भारतीय महिला संगठन एवम सभी उपस्थित श्रावको ने विधान में बैठ कर धर्म लाभ लिया।

सभी के सहयोग से आज का विधान सानंद संपन्न हुआ एवम 21 दिवसीय वर्धमान स्त्रोत्र का पाठ आरंभ हुआ जिसके के मंदिर की कमेटी को धन्यवाद रजनीश भाई , सुमेरचंद जी और हमारे सभी इंद्र इंद्राणी को धन्यवाद ।

 


Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave

सादर आमंत्रण

लघु नाटिका " मनोवती की दश॔न प्रतिज्ञा " की सुंदर की पेशकश 

दिगम्बर जैन मंदिर, बाहुबली एन्क्लेव की ओर से।

आप सभी सादर आमंत्रित है।


Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave

मंगल आगमन

सादर जय जिनेंद्र

आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को सूचित किया जाता है कि आर्यिका श्री 105 पद्मनन्दनी माता जी का मंगल विहार 25 फरवरी प्रातः 6.30 बजे शंकर नगर जैन मंदिर जी से बहुबली एन्क्लेव मंदिर जी मे अष्टानिका महापर्व के लिए प्रवेश होगा आप सभी इस मांगलिक कार्य में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लें।

निवेदक 

कार्यकारिणी कमेटी

बहुबली एन्क्लेव


Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave

कैडल माच॔

श्री सम्मेद शिखर जी को पवित्र स्थल घोषित कर ने हेतु

30/12 को विशाल कैडल माच॔ निकाली गई। 

https://youtu.be/gpihTx97xPc


Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave

कैंडिल माच॔

श्री सम्मेद शिखर जी को पवित्र स्थल घोषित करवाने हेतु

  विशाल कैंडिल माच॔।


Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave

चलो श्री शिखर जी चलो श्री शिखर जी

चलो श्री शिखर जी   चलो शिखर जी

बहुत ही ख़ुशी का विषय है की श्री सम्मेद शिखर जी यात्रा 2022 जो की 07-10 से 11-10 तक समस्त भारत वर्ष से 5500 यात्रियों की जा रही है उसमें जो भी भाई बहिन किसी भी कारण से या आर्थिक कारण से नहीं जा पा रहे है वो भाई बहिन मात्र 1100/-की राशि में यात्रा में जा सकते है।इस शुल्क में जाना, आना , रहना, नास्ता व भोजन सहित है। आप अपनी टिकिट दिनांक 05-07-22 तक करवा सकते है।
अगर कोई व्यक्ति निशुल्क यात्रा करना चाहते हैं वो मेरे मोबाइल नंबर 9810896979 पर संपर्क कर सकते हैं
नवीन जैन 
(प्रधान) दिगंबर जैन समाज बाहुबली एन्क्लेव, कडकडडूमा, दिल्ली