g_translateShow Original
21 दिवसीय वर्धमान स्त्रोत्र
शासन पति भगवान महावीर स्वामी की जय भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में 21 दिवसीय बर्धमान स्तोत्र के पाठ में आज का पाठ करान का सौभाग्य श्रीमती भावना जैन 59 ऋषभ विहार एवं श्रीमती नीता जैन 75 ऋषभ विहार को प्राप्त हुआ है हम इनके पुण्य की अनुमोदना करते हैं एवं भगवान से प्रार्थना करते हैं की पाठ उनके परिवार एवं समाज के लिए कल्याणकारी हो ।
2 years ago
By : Shri Digamber Jain Mandir - Bahubali Enclave