News
Shri Digambar Jain Atishay kshetra Padampura
आयात निर्यात प्रशिक्षण शिविर
आचार्य सुनील सागर महाराज के सानिध्य में युवाओ के लिए चार दिवसीय आयात निर्यात प्रशिक्षण शिविर 9 फरवरी से आयोजित होगा पदमपुरा मे
श्रावक संस्था गोरेगांव मुंबई द्वारा पूज्य आचार्य श्री सुनील सागर महाराज सानिध्य में चार दिवसीय युवाओं को आयात निर्यात प्रशिक्षण हेतु एक शिविर लगाया जा रहा है।
ऐसा आयोजन जैन समाज मे पहली बार आयोजित किया जा रहा इस शिविर में विदेशी व्यापार पर एक कार्यशाला आहूत होगी। जिसमें यह प्रशिक्षण दिया जाएगा कि विश्व के दूसरे देशों के साथ व्यापार किस प्रकार किया जाता है?और संगठन बनाकर विदेश में व्यापार के क्या लाभ है ?
पद्मप्रभ जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा जयपुर में 09 फरवरी 2023 गुरुवार से 12 फरवरी 2023 रविवार तक 4 दिन तक Indian Institute Of Foreign Trade के प्रोफेसर Dr राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की टीम द्वारा यह बताया जाएगा कि विदेश व्यापार –आनेवाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था रहेगी। समिति द्वारा एक लिंक जारी की गई है जिस पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। https://www.shravaksevasanstha.org/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है जिसकी राशि प्रत्येक सदस्य 2100 रुपए रखी गई है। इस शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।आयोजक समिति द्वारा निम्न संपर्क सूत्र दिए हैं जिन पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है जो जारी किए गए हैं
पंडित महावीर (मनु)
9137417696
कमलबाबू जैन मुख्य समन्वयक मो न 9529888095
भागचन्द जैन मित्रपुरा समन्वयक मो न 9950999339
वीबी जैन वरिष्ठ पत्रकार मो न
9261640571
Shri Digambar Jain Atishay kshetra Padampura
Padampura Chaturmaas Update
पदमपुरा चातुर्मास अपडेट
21अगस्त 2022
भारत गौरव स्वस्तिधाम प्रणेत्री परम् विदुषी लेखिका गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्तिभूषण माता जी ससंघ
श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र ,पदमपुरा बाड़ा ,जयपुर में विराजमान हैं।
प्रातः 7:15 अभिषेक व शांतिधारा
मंगलाचरण- महिला मंडल जहाजपुर
प्रातः 8:00 मंगल प्रवचन
विशेष सूचना :-
गुरु माँ के ससंघ सानिध्य में पर्वाधिराज दसलक्षण महापर्व के शुभावसर पर भादपद शुक्ल पंचमी से भादपद शुक्ल पूर्णिमा
दिनांक 31अगस्त 2022 से 09 सिंतबर 2022 तक 10 दिवसीय श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
20-07-2022 से 40 दिन तक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र ,पदमपुरा बाड़ा ,जयपुर में रोज दोपहर
3 :00 बजे से पद्म प्रभु चालीसा का पाठ किया जा रहा है ।
आज चालीसा का तैंतीसवाँ दिवस है। सभी धर्म प्रेमी बंधु समय पर पहुँच कर धर्म का लाभ लेवे, तथा प्रत्येक दिवस पर परिवार सहित पुण्यार्जक बनकर धर्म का लाभ लेवें।