g_translateShow Original

g_translateShow Translate

आयात निर्यात प्रशिक्षण शिविर

आचार्य सुनील सागर महाराज के सानिध्य में युवाओ के लिए चार दिवसीय आयात निर्यात प्रशिक्षण शिविर 9 फरवरी से आयोजित होगा पदमपुरा मे
श्रावक संस्था गोरेगांव मुंबई द्वारा पूज्य आचार्य श्री सुनील सागर महाराज सानिध्य में चार दिवसीय युवाओं को आयात निर्यात प्रशिक्षण हेतु एक शिविर लगाया जा रहा है।
 ऐसा आयोजन जैन समाज मे पहली बार आयोजित किया जा रहा इस शिविर में विदेशी व्यापार पर एक कार्यशाला आहूत होगी। जिसमें यह प्रशिक्षण दिया जाएगा कि विश्व के दूसरे देशों के साथ व्यापार किस प्रकार किया जाता है?और संगठन बनाकर विदेश में व्यापार के क्या लाभ है ?
पद्मप्रभ जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा जयपुर में 09 फरवरी 2023 गुरुवार से 12 फरवरी 2023 रविवार तक 4 दिन तक Indian Institute Of Foreign Trade के प्रोफेसर Dr राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की टीम द्वारा यह बताया जाएगा कि विदेश व्यापार –आनेवाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था रहेगी। समिति द्वारा एक लिंक जारी की गई है जिस पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। https://www.shravaksevasanstha.org/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है जिसकी राशि प्रत्येक सदस्य 2100 रुपए रखी गई है। इस शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।आयोजक समिति द्वारा निम्न संपर्क सूत्र दिए हैं जिन पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है जो जारी किए गए हैं
पंडित महावीर (मनु)
9137417696
कमलबाबू जैन मुख्य समन्वयक मो न 9529888095
भागचन्द जैन मित्रपुरा समन्वयक मो न 9950999339
वीबी जैन वरिष्ठ पत्रकार मो न
9261640571


1 year ago

By : Shri Digambar Jain Atishay kshetra Padampura

आयात निर्यात प्रशिक्षण शिविर

आचार्य सुनील सागर महाराज के सानिध्य में युवाओ के लिए चार दिवसीय आयात निर्यात प्रशिक्षण शिविर 9 फरवरी से आयोजित होगा पदमपुरा मे
श्रावक संस्था गोरेगांव मुंबई द्वारा पूज्य आचार्य श्री सुनील सागर महाराज सानिध्य में चार दिवसीय युवाओं को आयात निर्यात प्रशिक्षण हेतु एक शिविर लगाया जा रहा है।
 ऐसा आयोजन जैन समाज मे पहली बार आयोजित किया जा रहा इस शिविर में विदेशी व्यापार पर एक कार्यशाला आहूत होगी। जिसमें यह प्रशिक्षण दिया जाएगा कि विश्व के दूसरे देशों के साथ व्यापार किस प्रकार किया जाता है?और संगठन बनाकर विदेश में व्यापार के क्या लाभ है ?
पद्मप्रभ जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा जयपुर में 09 फरवरी 2023 गुरुवार से 12 फरवरी 2023 रविवार तक 4 दिन तक Indian Institute Of Foreign Trade के प्रोफेसर Dr राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की टीम द्वारा यह बताया जाएगा कि विदेश व्यापार –आनेवाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था रहेगी। समिति द्वारा एक लिंक जारी की गई है जिस पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। https://www.shravaksevasanstha.org/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है जिसकी राशि प्रत्येक सदस्य 2100 रुपए रखी गई है। इस शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।आयोजक समिति द्वारा निम्न संपर्क सूत्र दिए हैं जिन पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है जो जारी किए गए हैं
पंडित महावीर (मनु)
9137417696
कमलबाबू जैन मुख्य समन्वयक मो न 9529888095
भागचन्द जैन मित्रपुरा समन्वयक मो न 9950999339
वीबी जैन वरिष्ठ पत्रकार मो न
9261640571


1 year ago

By : Shri Digambar Jain Atishay kshetra Padampura