News
Shree Rishabhdev Religious and Charitable Society
चलो श्री अहिच्छेत्र जी एवं श्री कंपिल जी
जय जिनेंद्र ,
अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि श्री ऋषभदेव रिलीजियस एंड चैरिटेबल सोसायटी एवं तीर्थ यात्रा संघ की ओर से एक बस 2x2 (ए सी) मयूर विहार दिल्ली से तीर्थ क्षेत्र श्री अहिच्छेत्र जी एवं श्री कंपिल जी (श्री १००८ विमल नाथ भगवान के 4 कल्याणक स्थली) के लिए जाएगी ।
बस प्रस्थान : शनिवार , 13 मई 2023 , रात्रि 9.30 बजे (भाग्यवान अपार्टमेंट से)
वापसी : रविवार, 14 मई 2023, रात्रि 11.00 बजे
सहयोग राशि : रू० 601/- प्रति सीट
इसमें भोजन एवं आवास व्यवस्था सम्मिलित हैं
जो भाई बहन जाने के इच्छुक हैं , वे मंदिर व्यास के पास राशि एवं अपना सम्पर्क सूत्र देकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं ।
नोट :-1. बिना राशि के सीट बुक नहीं होगी तथा बुक होने के पश्चात कैंसिल करने पर राशि वापस नहीं की जाएगी।
2. आयोजकों को कार्यक्रम में फेरबदल करने अथवा कैंसिल करने का पूर्ण अधिकार रहेगा ।
◆ कृपया जाने के इच्छुक शीघ्रातिशीघ्र अपनी सीटें बुक कराएं जिससे कि बस एवं कमरे यथासमय बुक करवाए जा सकें ◆
निवेदक :-
श्री ऋषभदेव रिलीजियस एंड चैरिटेबल सोसायटी (पंजीकृत)
प्रवीण जैन (अध्यक्ष) : 9810134708
संजीव जैन (उपाध्यक्ष) : 9350041168
अभय जैन (महामन्त्री) : 9811676255
Shree Rishabhdev Religious and Charitable Society
अक्षय तृतीया महापर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं
श्री ऋषभदेव रिलिजीयस एण्ड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा अक्षय तृतीया महापर्व पर निराश्रित गौवंश सेवा, पक्षियों को दाना डालने का एवं ईक्षुरस प्रसाद वितरण का आयोजन बहुत ही सानन्द संपन्न हुआ
करीब 2000 लोगो को ईक्षुरस पान कराया गया, आज के इस आयोजन को सानन्द संपन्न कराने में श्री ऋषभदेव रिलिजीयस एण्ड चैरिटेबल सोसायटी उन सभी का जिन्होंने अपना सराहनीय सहयोग दिया हम उन सभी को बहुत बहुत बधाई देते है और उनके दान की बहुत बहुत अनुमोदना करते है
Shree Rishabhdev Religious and Charitable Society
Shree Rishabhdev Religious and Charitable Society
Shree Rishabhdev Religious and Charitable Society
नि:शुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था का आरंभ
*जय जिनेंद्र जैन बंधुओं"
29 जून 2022
नि:शुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था का आरंभ करते हुए आज श्री ऋषभदेव रिलीजियस एंड चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा मयूर विहार जैन मंदिर के समीप प्रथम आयोजन किया गया।
आप सभी से अनुरोध है कि संस्था द्वारा आयोजित भोजन वितरण के इस पुनीत कार्य में सहयोग करके पुण्यार्जन करें।
*यदि आप भी अपने परिवार की और से किसी विशेष अवसर जैसे जन्मदिन, गृह प्रवेश, विवाहोत्सव, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्य स्मृति आदि पर अपने परिवार की ओर से नि:शुल्क भोजन वितरण कराने के इच्छुक हैं तो कृपया संस्था के पदाधिकारियों से सम्पर्क करें*
निवेदक: *प्रवीन कुमार जैन (अध्यक्ष)*
*श्री ऋषभदेव रिलीजीयस & चेरीटेबल सोसायटी (पं.)*
*9810134708*
Shree Rishabhdev Religious and Charitable Society
Shree Rishabhdev Religious and Charitable Society