g_translateShow Original
अक्षय तृतीया महापर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं
श्री ऋषभदेव रिलिजीयस एण्ड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा अक्षय तृतीया महापर्व पर निराश्रित गौवंश सेवा, पक्षियों को दाना डालने का एवं ईक्षुरस प्रसाद वितरण का आयोजन बहुत ही सानन्द संपन्न हुआ
करीब 2000 लोगो को ईक्षुरस पान कराया गया, आज के इस आयोजन को सानन्द संपन्न कराने में श्री ऋषभदेव रिलिजीयस एण्ड चैरिटेबल सोसायटी उन सभी का जिन्होंने अपना सराहनीय सहयोग दिया हम उन सभी को बहुत बहुत बधाई देते है और उनके दान की बहुत बहुत अनुमोदना करते है
1 year ago
By : Shree Rishabhdev Religious and Charitable Society