g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव पावापुरी
चलो चले पावापुरी.... वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की निर्वाण भूमि विराजमान हो रहे 25 फुट विशाल एवं भव्य जिन प्रतिमा का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 02 जनवरी 2023 से 04 जनवरी 2023 तक आयोजित होने जा रही है। आयोजित हो रहे इस महामहोत्सव से आप सभी साधर्मियों से निवेदन है श्री पावापुरी जी सिद्ध क्षेत्र पर पहुँचकर "श्री मज्जिनेन्द्र तीर्थंकर महावीर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव" के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ का अवसर प्राप्त करें। बाहर से आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था तीर्थ पर उपलब्ध रहेगी। कृपया अपने आने की सूचना अवश्य दें।
2 वर्ष पहले
By : श्री पावापुरी जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र