News

शुभोदय समिति

मंगल विहार सूचना

★★ मंगल विहार सूचना ★★

 

सादर जय जिनेन्द्र,

 

सभी को सूचित किया जाता है कि,

प. पू. बालयोगी आचार्य श्री 108 सौभाग्यसागर जी  महाराज  के  प्रथम  शिष्य 

प. पू. मुनि श्री 108 शुभसागर जी महाराज का

 

16-सिंतबर-2022 प्रातः 5:15 बजे श्री दिगम्बर जैन मन्दिर प्रशांत विहार से>>>

>>> श्री दिगम्बर जैन मंदिर विवेकानंदपुरी के लिए मंगल विहार होगा।

 

श्रावक गण विहार में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेवें।

 

धन्यवाद

सूचना प्रदाता: शुभोदय समिति


शुभोदय समिति

मंगल विहार सूचना

!! श्री आदिनाथाय नमः !!

 

~~~मंगल विहार सूचना~~~

 

सादर जय जिनेन्द्र,

 

सभी को सूचित किया जाता है कि प. पू. बालयोगी आचार्य श्री 108 सौभाग्यसागर जी  महाराज  के  प्रथम  शिष्य  प. पू. मुनि श्री 108 शुभसागर जी महाराज  का 12-सिंतबर-2022 प्रातः 5:15 बजे श्री दिगम्बर जैन मन्दिर सुन्दर विहार से श्री दिगम्बर जैन मंदिर प्रशांत विहार के लिए मंगल विहार होगा।

 

श्रावक गण विहार में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेवें।

 

धन्यवाद

सूचना प्रदाता: शुभोदय समिति


शुभोदय समिति

पावन वर्षा योग कलश स्थापना

!! श्री आदिनाथाय नमः !!

 

~~~ पाँचवां भव्य मंगल कलश स्थापना 2022~~~

****************************************************************************

:: पश्चिमी दिल्ली की धर्मनगरी सुन्दर विहार में हुई झमा-झम धर्म की वर्षा ::

****************************************************************************

 

प. पू. बालयोगी आचार्य श्री 108 सौभाग्यसागर जी महाराज के प्रथम शिष्य प. पू. मुनि श्री 108 शुभसागर जी महाराज  का पाँचवां भव्य मंगल चातुर्मास कलश स्थापना 13 जुलाई 2022 को श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, सुन्दर विहार, नई दिल्ली में मांगलिक कार्यक्रमों एवं हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

 

इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली जैन समाज के अनेकों गणमान्य सुश्रावकों ने सम्मिलित हो कर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई।

~~ध्वजारोहण~~ सुश्रावक डॉ. राकेश जैन - प्रधान, जैन मन्दिर, पश्चिम विहार द्वारा किया गया.!

~~चित्र अनावरण ~~ सुश्रावक श्री अशोक जैन, विकास पुरी द्वारा किया गया.!

~~दीप प्रज्ज्व लन~~ सुश्रावक श्री अजय जैन - महावीर क्राकरी, पश्चिम विहार द्वारा किया गया!

~~पाद प्रक्षालन~~ सुश्रावक श्री दीपक जैन - सन्मति ज्वैलर्स, नांगलोई द्वारा किया गया.!

~~शास्त्र भेंट~~ श्री दिगम्बर जैन महासभा पश्चिमी दिल्ली एवं सभी जैन मन्दिर पश्चिमी दिल्ली.!

:: मंच संचालन :: प्रतिष्ठाचार्य मनोज शास्त्री (आहार जी)

:: संगीतकार :: श्रीमती बबीता झांझरी

:: मुख्य अतिथि :: श्री रघुविन्दर शौकीन, विधायक

 

आयोजन के सम्पन्न होने पर मुनिराज जी ने जैन सभा सुंदर विहार की प्रबंधकारिणी समिति के माननीय अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन, सचिव श्री मनोज जैन एवम समस्त अधिकारियों को अपने मंगल आशीर्वाद से अनुग्रहित किया।

 

कार्यक्रम के पश्चात् वात्सल्य भोजन की व्यवस्था श्री रजनीश जैन एवं श्रीमती प्रीति जैन सुन्दर विहार के द्वारा करवाया गया।


शुभोदय समिति

मंगल प्रवेश सूचना

!! श्री आदिनाथाय नमः !!

 

~~~मंगल प्रवेश सूचना~~~

 

सादर जय जिनेन्द्र,

आपको सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है की दिल्ली की धर्म नगरी सुन्दर विहार, नई दिल्ली में पू. बालयोगी आचार्य श्री 108 सौभाग्यसागर जी महाराज के प्रथम शिष्य प. पू. मुनि श्री 108 शुभसागर जी महाराज का 2022 वर्षायोग हेतु भव्य मंगल प्रवेश आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ  हुआ।

 

महाराज जी के मंगल प्रवेश की कुछ झलकियां।