News

Shri Shantinath Digambar Jain Mandir

श्री शान्तिनाथ महामण्डल विधान संपन्न

श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, रानी बाग में गणिनी आर्यिका श्री १०५ चन्द्रमति माताजी एवं आर्यिका श्री १०५ दक्षमति माताजी के पावन सान्निध्य में श्री शान्तिनाथ महामण्डल विधान का मंगल आयोजन दिनांक 15 नवम्बर 2022 को भक्तिभाव सहित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया। माताजी के मुखारविंद से उच्चारित विशेष मंत्रोच्चारण द्वारा मूलनायक श्री शान्तिनाथ भगवान की मनोहारी प्रतिमा पर वृहद शान्तिधारा संपन्न हुई।


Shri Shantinath Digambar Jain Mandir

रानी बाग में क्षुल्लक विदेह सागर जी

श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, रानी बाग में गणाचार्य श्री १०८ विराग सागर जी महाराज के परम शिष्य क्षुल्लक श्री १०५ विदेह सागर जी महाराज का प्रथम बार मंगल आगमन हुआ। प्रतिदिन धर्मानुरागी बंधुजन क्षुल्लक श्री के मंगल प्रवचन, आहारचर्या, धर्म चर्चा, आनंद यात्रा व प्रश्न मंच में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं। क्षुल्लक श्री द्वारा प्रश्नमंच में जीतने वाले महानुभावों को आकर्षक उपहार प्रदान किए जा रहे हैं।


Shri Shantinath Digambar Jain Mandir

मासिक श्री भक्तामर विधान

श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, रानी बाग में मासिक विधानों की श्रृंखला में द्वितीय श्री भक्तामर महामण्डल विधान का मंगल आयोजन दिनांक 21 अगस्त 2022 को श्री सुरेश चंद जैन सपरिवार द्वारा भक्ति भाव सहित किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।


Shri Shantinath Digambar Jain Mandir

श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म-तप-मोक्ष कल्याणक महोत्...

श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, रानी बाग, दिल्ली में आज श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म-तप-मोक्ष कल्याणक महोत्सव अत्यंत श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्वर्ण कलश द्वारा मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान का मस्तकाभिषेक किया गया तत्पश्चात शांतिधारा संपन्न हुई। श्रीजी के चरणों में 16 किलो का मुख्य लाडू तथा 1-1 किलो के 16 विशेष लाडू व अन्य सामान्य लाडू समर्पित किए गए।

श्री दिगम्बर जैन नैतिक शिक्षा समिति दरियागंज के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन नैतिक शिक्षा शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ जिसमें शिविरार्थियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।


Shri Shantinath Digambar Jain Mandir

नैतिक शिक्षा शिविर में सम्मिलित बच्चे

श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, रानी बाग, दिल्ली में दिनांक 22 मई से 29 मई 2022 तक श्री दिगम्बर जैन नैतिक शिक्षा समिति (दरियागंज) के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन नैतिक शिक्षा शिविर में बाल बोध भाग-1, 2, 3 व अर्हं-ध्यान योग की कक्षाओं में सम्मिलित शिविरार्थी 


Shri Shantinath Digambar Jain Mandir

Naitik Shiksha Shivir

22 मई को रानी बाघ मे नैतिक शिक्षा शिविर प्रारम्भ हुआ।