News
भगवान महावीर अंतिम देशना स्थली पावापुरी (बिहार)
पावापुरी त्रिदिवसीय भव्य मानस्तम्भ वेदी प्रतिष्ठा...
पावापुरी जी तीर्थ (बिहार) में त्रिदिवसीय भव्य मानस्तम्भ प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारम्भ...
------------------------
पावापुरी (नालन्दा/बिहार) :- चौबीसवें तीर्थंकर देवाधिदेव भगवान महावीर की अंतिम देशना एवं मोक्ष कल्याणक भूमि श्री पावापुरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र "समोशरण मन्दिर" में 01 जून 2023 से 03 जून 2023 तक त्रिदिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र चौबीसी जिनबिम्ब मानस्तम्भ प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ आयोजित हो रहा है। आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य महातपस्वी मुनि श्री 108 अनुत्तर सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के निर्देशन में भव्य मानस्तम्भ बनकर तैयार हो चुका है।
प्रथम दिन आयोजित हुई वेदी शुद्धि कार्यक्रम...
01 जून 2023 (शुक्रवार) ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी को बा. ब्र. अविनाश भैया जी, भोपाल (मध्यप्रदेश) निवासी के मंगल सानिध्य में प्रातः "समोशरण मन्दिर, पावापुरी" में नित्य अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा का आयोजन हुआ इसके पश्चात मानस्तम्भ की वेदी शुद्धि का कार्यक्रम में सभी धर्मावलंबियों ने मंत्रोच्चारण की बीच वेदी शुद्धि कर विभिन्न धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न की। प्रथम दिन संध्या समय में भव्य मंगल आरती एवं शास्त्रवाचन सम्पन्न हुआ।
02/05/2023 (शनिवार) यागमण्डल विधान का धूमधाम से आयोजित...
पावापुरी जी तीर्थ *"समोशरण मन्दिर"* में मानस्तम्भ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः नित्य अभिषेक पूजन के पश्चात नवनिर्मित हॉल परिसर में याग मण्डल विधान का आयोजन किया गया। आयोजित मांगलिक क्रियाओं में अन्य प्रांतों से जैन धर्मावलंबियों ने विधान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए भक्तिमय वातावरण में विधान सम्पन्न किया।
भगवान महावीर स्वामी के अंतिम समोशरण एवं मोक्ष कल्याणक से सुशोभित पावापुरी की पावन धरा जहाँ का कण - कण इनके चरण रज से पवित्र है। यहाँ आने वाले सभी श्रद्धालु आज भी स्वर्ण रज अपने घर को ले जाते है। ऐसे पावन भूमि को हमसभी नमन करते है।
------------------------
सम्पर्क सूत्र :-
सुभाष कुमार जैन "प्रबंधक"
भगवान महावीर अंतिम समोशरण स्थली मन्दिर
श्री पावापुरी जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र, पावापुरी (नालन्दा)
7004997407, 9334837581
------------------------
अंतर्गत ;- बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी*
------------------------
रवि कुमार जैन "पुस्तकालयाध्यक्ष"
9386461769
भगवान महावीर अंतिम देशना स्थली पावापुरी (बिहार)
पावापुरी मानस्तम्भ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव
24 तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की अंतिम देशना स्थली एवं मोक्षभूमि श्री पावापुरी जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र समोशरण मंदिर में भव्य चौबीसी मानस्तम्भ चर्याशिरोमणी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 अनुत्तर सागर जी महाराज के प्रेरणास्रोत से बनकर तैयार हो गया है जिसका वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 01 जून से 03 जून तक आयोजित होगी आप सभी साधारण बंधुओं से विनम्र निवेदन है कि आप इस भव्य आयोजन के साक्षी बनकर धर्म लाभ का अवसर प्राप्त करें।
भगवान महावीर अंतिम देशना स्थली पावापुरी (बिहार)
।। श्री महावीराय नमः।।
वीर निर्वाण महोत्सव के सुअवसर पर पावापुरी सिद्ध छेत्र एक निर्वाण लाड़ू अर्पित करने का भाव बनाए।
प्रबंधन
श्री सम्मोसरन दिगम्बर जैन मंदिर
भगवान महावीर स्वामी की अंतिम देशना भूमि|