About g_translate Show Original g_translate Show Translate

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के समीप अमृतसर में बना जैन मंदिर, जहां मूलनायक श्री १००८ पार्श्वनाथ भगवान की 950 वर्ष प्राचीन प्रतिमा जी विराजमान है, जिसके बारे कहा जाता है कि यह प्रतिमा पाकिस्तान से लायी गयी है, प्रतिमा जी की प्रशस्ति पर आलेख भी है, जो पढे नहीं जा सके हैं व यहाँ रखे शास्त्र उर्दू में लिखे गये है।

अमृतसर में एक मात्र दिगम्बर जैन मंदिरजी गोल्डन टेम्पल (गुरुद्वारा) के बिल्कुल पास स्थित है ।

भारत के सरहदी शहर अमृतसर, पंजाब जहां सिख धर्म का मुख्य स्वर्ण मंदिर है जिसका इतिहास है कि गुरराम दास जी ने सुंदर नगरी बसाई के साथ उसी परिसर में तीन सौ साल पुराना दिगंबर जैन मंदिर है । यहाँ अति मनोहर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की अतिशयकारी प्रतिमा जी है, मन्दिर बहुत सुंदर बना हुआ है ।

यह जैन मंदिर बहुत ही शांतिपूर्ण और पुरातात्विक महत्व का स्थान है, यह जलियांवाला बाग और गुरुद्वारा स्वर्ण मंदिर साहिब वाली मार्ग में स्थित है।

आप यहां बैटरी या ऑटो रिक्शा से पहुंच सकते हैं।

पहुँचने का साधन

सड़क: अमृतसर ऐतिहासिक ग्रैंड ट्रंक रोड (जी.टी. रोड) पर स्थित है, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग 1 के रूप में भी जाना जाता है, और इसलिए यह सड़क नेटवर्क से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

रेल: अमृतसर भारत के लगभग हर बड़े शहर से रेल द्वारा जुड़ा हुआ है। अमृतसर रेलवे स्टेशन मुख्य टर्मिनस है

वायु: श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर

 

 

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के समीप अमृतसर में बना जैन मंदिर, जहां मूलनायक श्री १००८ पार्श्वनाथ भगवान की 950 वर्ष प्राचीन प्रतिमा जी विराजमान है, जिसके बारे कहा जाता है कि यह प्रतिमा पाकिस्तान से लायी गयी है, प्रतिमा जी की प्रशस्ति पर आलेख भी है, जो पढे नहीं जा सके हैं व यहाँ रखे शास्त्र उर्दू में लिखे गये है।

अमृतसर में एक मात्र दिगम्बर जैन मंदिरजी गोल्डन टेम्पल (गुरुद्वारा) के बिल्कुल पास स्थित है ।

भारत के सरहदी शहर अमृतसर, पंजाब जहां सिख धर्म का मुख्य स्वर्ण मंदिर है जिसका इतिहास है कि गुरराम दास जी ने सुंदर नगरी बसाई के साथ उसी परिसर में तीन सौ साल पुराना दिगंबर जैन मंदिर है । यहाँ अति मनोहर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की अतिशयकारी प्रतिमा जी है, मन्दिर बहुत सुंदर बना हुआ है ।

यह जैन मंदिर बहुत ही शांतिपूर्ण और पुरातात्विक महत्व का स्थान है, यह जलियांवाला बाग और गुरुद्वारा स्वर्ण मंदिर साहिब वाली मार्ग में स्थित है।

आप यहां बैटरी या ऑटो रिक्शा से पहुंच सकते हैं।

पहुँचने का साधन

सड़क: अमृतसर ऐतिहासिक ग्रैंड ट्रंक रोड (जी.टी. रोड) पर स्थित है, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग 1 के रूप में भी जाना जाता है, और इसलिए यह सड़क नेटवर्क से बहुत अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

रेल: अमृतसर भारत के लगभग हर बड़े शहर से रेल द्वारा जुड़ा हुआ है। अमृतसर रेलवे स्टेशन मुख्य टर्मिनस है

वायु: श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अमृतसर

 

 


fmd_good Golden Temple Road, Katra Ahluwalia, Amritsar, Punjab, 143001

account_balance Digamber Temple

Contact Information

person Shri Dinesh Jain

badge Management

call 9417533336


person Shri Subhash Jain

badge Management

call 9417025826


person Shri Manish Jain

badge Management

call 9814673406

Share directly in your group
copied