About g_translate Show Original g_translate Show Translate

If there is faith in the mind and there is a desire to work, then the way opens automatically. It is a matter of those days when the family of Mr. Dulichand ji Jain (son of late Kashmiri Lal Jain) shifted from Jaipur to their house in Alwar Kala Kuan in 1990-91, but as soon as they came here, there was a lack of Jain temple. Some other Jain families living in Kalakuan also had to go to Jain Nasiya ji for darshan, in which the elderly, children had to face a lot of trouble and those who had the rule of daily dev darshan were more troubled. Many times there was pain in the mind and the Jain elders living there asked the family of Dulichand ji to try and get a Jain temple built in Kalakuan area. Duli Chand ji contacted four to five people here to give shape to this effort. Tried to know from Sarv Shri Surajmal ji Bakliwal, Khemchand ji (Akhaipura wale), Dharmchand Jain UCO Bank, Ajit Jain, Hariom Jain that how many Jain families are living in Kalakuon and nearby colonies? Due to lack of accurate information about it, it was first decided that Jain families in Kala Kuan and its surrounding area should be counted only then this work can proceed further. Therefore, all the people started efforts for this and after continuous efforts for about a month, it was successful in making the details that about 70 to 75 houses in Kala Kuan and surrounding area belong to Jain families. This number gave strength to this team and then the idea of building a Jain temple started being realised. In this regard, when Mr. Digambar Jain wrote a letter to Mr. Khillimal Jain, the then President of Agarwal Panchayati Temple, he said that if any land-house is in sight, then a ray of hope can be seen in the people of the area and the land or house can be bought. The search started on which soon an offer of a house was found asking 110000/-. Immediately informed Chairman Mr. Khillimal Jain and Mr. Khillimal Jain and Minister Mr. Bachusinh Jain gave consent to do this work immediately and in their presence in April-May 1992, the earnest money was given by the society and legal Processes completed. After this Shri Digambar Jain Agarwal Panchayati Mandir Committee started preparing the outline for the construction of the temple, but there was also some problem of fund and ways were found to fulfill it, then the members of Shri Digambar Jain Agarwal Mandir Committee collected a lot with mutual consent and gave consent to start the work. Along with this resolution, the foundation stone was laid on August 15, 1992 by fixing the auspicious time for the foundation stone. Under the foundation stone program, the grand Kalash Yatra started from Shri Digambar Jain Agarwal Panchayati Mandir Balji Rathore's street, in which all sections of the society participated in large numbers. The journey of the said grand Kalash Yatra procession was about 5-6 kilometers and there was a lot of sunshine on the way but there was no shortage in the enthusiasm of the people. As the procession reached Kalakuan, a sudden miracle happened and Indra Dev also showered showers on which the entire colony resonated with the chants of Lord Mahavir and the enthusiasm of the people was palpable. Around 10.30 am, the foundation stone of the temple was formally completed in the company of Pandit Shri Sanatkumar ji, Jaipur, in which there was full cooperation of all the people of the society. The construction work started on 15 August 1992 and was completed by 15 January 1993. Meanwhile, with the blessings of Parampujya Acharya Shri Shantisagar Ji Maharaj of Alavada and in the company of Pandit Shri Moti Lal Ji Martand and Sudhir Ji Martand, the grand Panchkalyanak Festival was completed with great enthusiasm from January 10 to January 15, 1993, and the idol of Lord Mahavir was worshiped in the temple. Khadgaasan statue was enshrined. The Jayanti family contributed in the construction of the peak of the temple. Shri Bachchusingh Jain, Dharmchand Jain and Anil Jain are the rakhi families of the idol and altar in the temple.

Mini Panchkalyan becomes Grand Panchkalyan

Mannuji Pandit ji had also removed the auspicious time to enshrine God at the time of foundation stone laying. Time was short, so we made plans to do mini Panchkalyanak and received blessings from Acharya Shri Shanti Sagar Ji Maharaj and prayed to Pandit Motilal Ji Martand Rishabhdev Keshariya Ji, then he gave his approval, due to which everyone's heart was moved to peacock dance and we started making arrangements. Got involved. Mr. Khillimal Jain President got the construction of this temple completed standing up. Perhaps the construction of Shikharbanda temple in a short span of five months was an unprecedented thing. For the Mahavir Jinalaya, the idol of Lord Mahavir was brought from Jaipur with permission during the curfew and the altar was constructed very quickly. It was the blessings of Lord Mahavir that Mini Panchkalyanka became Grand Panchkalyanka and the divine idol was established in the grand temple. Shri Prakashchand Kothari has also made a special contribution in this festival. Who was the president of Panchkalyanak Mahotsav Samiti. Devotees from all sections of the society are taking advantage of morning and evening darshan, worship and aarti in the temple and the temple has been named Mahavir Jinalaya. As time passed, the work of Nayanabhiram Chitram was done by doing glass work inside the temple by the Jayanti family, Shri Shivcharan, Ashok Kumar Bijliwale and the Shravaks of Kalakuan and Mangal Vihar.

यदि मन में श्रद्धा हो व कार्य करने की इच्छा हो तो रास्ते स्वतः ही खुलते जाते हैं। बात उन दिनों की है जब श्री दुलीचन्द जी जैन (पुत्र स्वo कश्मीरी लाल जैन) का परिवार 1990-91 में जयपुर से स्थानान्तरण होकर अलवर काला कुआं स्थित अपने मकान में आये लेकिन यहां आते ही जैन मंदिर की कमी लगी। कालाकुआं में रहने वाले अन्य कुछ जैन परिवारों को भी दर्शन करने के लिये जैन नसिया जी जाना पड़ता था जिसमें बुजुर्गों, बच्चों को खासी परेशानी होती थी और उन्हें ज्यादा परेशानी होती थी जिनका रोजाना देव दर्शन का नियम था। कई बार मन में वेदना होती थी और वहां रहने वाले जैन बुजुर्गों ने दुलीचन्द जी के परिवार से कहा कि कोशिश करके कालाकुआं क्षेत्र में जैन मंदिर बनवाया जाये। इस प्रयास को मूर्तरूप देने के लिए दुली चन्द जी ने यहाँ चार पांच लोगों से सम्पर्क किया जिसमें सर्व श्री सूरजमल जी बाकलीवाल, खेमचन्द जी (अखैपुरा वाले) धर्मचन्द जैन यूको बैंक, अजित जैन, हरिओम जैन से यह जानने का प्रयास किया कि कालाकुओं व आस-पास कॉलोनी में कितने जैन परिवार रह रहे हैं ? इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं होने के कारण सर्वप्रथम यह तय किया गया कि काला कुआं व आसपास के क्षेत्र में जैन परिवारों की गणना की जाये तभी यह काम आगे बढ़ सकता है। अतः सभी लोगों ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिये तथा लगभग एक महिने तक लगातार प्रयास करने पर यह विवरण बनाने में सफ लता मिली कि काला कुआं व आसपास के क्षेत्र में लगभग 70 से 75 घर जैन परिवारों के हैं। इस संख्या ने इस टीम को बल दिया और फिर जैन मंदिर बनाने की कल्पना को साकार रूप दिया जाने लगा। इस सम्बन्ध में जब श्री दिगम्बर जैन अग्रवाल पंचायती मंदिर के तत्कालीन अध्यक्ष श्री खिल्लीमल जैन को पत्र लिखा तो उन्होंने कहा कि कोई जमीन-मकान निगाह में हो तो तलाश करें तो क्षेत्र के लोगों में आशा की एक किरण नजर आने लगी और जमीन अथवा मकान की तलाश शुरू हो गई जिस पर शीघ्र ही एक मकान का ऑफर मिला जो 110000/- मांग रहा था। तुरन्त ही अध्यक्ष श्री खिल्लीमल जैन को अवगत कराया तथा श्री खिल्लीमल जैन व मंत्री श्री बच्चूसिंह जैन ने इस कार्य को तुरन्त करने की सहमति प्रदान की और इन्हीं की उपस्थिति में अप्रैल मई 1992 में उक्त मकान का सौदा कर बयाना राशि समाज द्वारा दी गई और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की। इसके पश्चात श्री दिगम्बर जैन अग्रवाल पंचायती मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर बनाने की रूपरेखा तैयार होने लगी, किन्तु वहाँ भी कुछ समस्या फण्ड की थी तथा इसकी पूर्ति के रास्ते तलाशे गये तो श्री दिगम्बर जैन अग्रवाल मन्दिर कमेटी के सदस्यों ने आपसी सहमति से काफी कलेक्शन किया और कार्य शुरू करने की सहमति प्रदान की। इस संकल्प के साथ ही शिलान्यास का मुहूर्त तय कर 15 अगस्त 1992 को शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के अन्तर्गत भव्य कलश यात्रा श्री दिगम्बर जैन अग्रवाल पंचायती मंदिर बलजी राठौड की गली से प्रारम्भ हुई जिसमें समाज के सभी वर्गो द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। उक्त भव्य कलश यात्रा जुलूस का सफर लगभग 5-6 किलोमीटर दूरी का था और रास्ते में काफी धूप भी थी लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी। जैसे जुलूस कालाकुआं पहुंचा तो अचानक चमत्कार हुआ और इन्द्र देव ने भी वर्षों की झड़ी लगा दी जिस पर भगवान महावीर के जयकारों से पूरी कॉलोनी गुंजायमान हो उठी और लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। लगभग 10.30 बजे पंडित श्री सनतकुमार जी जयपुर के सानिध्य में विधिवत रूप से मंदिर का शिलान्यास सम्पन्न किया गया जिसमें समाज के सभी लोगों का पूर्ण सहयोग रहा। निर्माण कार्य 15 अगस्त 1992 से प्रारम्भ होकर 15 जनवरी 1993 तक पूर्ण करा लिया गया। इसी बीच परमपूज्य आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज अलावड़ा वालों के आशीर्वाद से एवं पंडित श्री मोती लाल जी मार्तण्ड एवं सुधीर जी मार्तण्ड जी के सानिध्य में दिनांक 10 जनवरी से 15 जनवरी 1993 तक भव्य पंचकल्याणक महोत्सव बड़े उत्साह पूर्वक सम्पन्न कर मंदिर जी में भगवान महावीर की खडगासन प्रतिमा विराजमान की गई। मन्दिर जी के शिखर निर्माण में जयन्ती परिवार का योगदान रहा। मंदिर में मूर्ति एवं वेदी के पुण्यजक श्री बच्चूसिंह जैन, धर्मचन्द जैन व अनिल जैन राखी परिवार है।

मिनी पंचकल्याणक बनी भव्य पंचकल्याणक

शिलान्यास के समय ही भगवान को विराजमान करने का मुहुर्त भी मन्नूजी पंडित जी ने निकाल दिया था। समय कम था इसलिए हमने मिनी पंचकल्याणक करने के भाव बनाए व आचार्य श्री शांति सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा पंडित मोतीलाल जी मार्तण्ड ऋषभदेव केशरिया जी से प्रार्थना की तो उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी जिससे सभी का मन मयूर नाच उठा और हम व्यवस्थाओं में जुट गए। श्री खिल्लीमल जैन अध्यक्ष ने इस मंदिर का निर्माण खड़े होकर पूर्ण कराया। शायद पांच माह की अल्पावधि में शिखरबंद मंदिर का निर्माण अभूतपूर्व बात थी। महावीर जिनालय के लिये भगवान महावीर की मूर्ति को जयपुर से कर्फ्यू के दौरान अनुमति लेकर आए व वेदी का निर्माण बहुत शीघ्रता में कराया गया। यह भगवान महावीर का ही आशीर्वाद था कि मिनी पंचकल्याणक भव्य पंचकल्याणक हो गई व भव्य मंदिर में दिव्य मूर्ति स्थापित हुई। इस महोत्सव में श्री प्रकाशचंद कोठारी का भी विशेष योगदान रहा है। जो पंचकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष थे। समाज के सभी वर्गों के श्रावकगण मंदिर जी में सुबह-शाम दर्शन पूजन व आरती का लाभ ले रहे हैं एवं मंदिर का नाम महावीर जिनालय रखा गया है। समय बीतता गया मंदिर के अन्दर कांच का कार्य कर नयनाभिराम चित्राम् का कार्य जयन्ती परिवार, श्री शिवचरण, अशोक कुमार बिजली वाले एवं कालाकुआँ व मंगल विहार के श्रावकों द्वारा कराया।


fmd_good Kala Kuan, Aravali Vihar, Alwar, Rajasthan, 301001

account_balance Digamber Temple

Contact Information

person Shri Mahavir Prasad Jain

badge President

call 9414261543


person Shri Ramesh Jain

badge General Secretary

call 9414019614


person Shri Ankit Jain

badge Management

call 8233300014

Share directly in your group
copied