News
Shri Ganesh Varni Digamber Jain Sansthan
जैन कल्याणक क्षेत्र
जय जिनेंद्र।
"जैन कल्याणक क्षेत्र" नामक पुस्तक एक छोटी सा प्रयास है जिसमें जैन धर्म के तीर्थ क्षेत्रों के बारे में सचित्र जानकारी और उन्हें यात्रा करने के लिए प्रेरणा दी जाती है। इस पुस्तक में 120 कल्याणक और उनके संयोग के वर्णन के साथ-साथ पंच कल्याणक, सोलह कारण भावनाएं, अष्ट प्रतिहार्य, धर्मशाला, भोजन व्यवस्था, जैन मंदिरों की जानकारी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की जानकारी भी दी गई है। इसके अलावा, पुस्तक में प्राचीन भजन, गाथाएं, श्लोक, वाक्य और प्रश्नोत्तरी भी है। यह पुस्तक जैन धर्म की महिमा को प्रदर्शित करने और तीर्थ यात्रियों को मार्गदर्शन करने का प्रयास है।
पुस्तक के लिए संपर्क करें
+91 7505068516
श्री गणेश वर्णी दिगम्बर जैन संस्थान नरिया वाराणसी
Shri Ganesh Varni Digamber Jain Sansthan
Shri Ganesh Varni Digamber Jain Sansthan
स्वण॔ जयंती समारोह का पहला दिन
श्री गणेश वर्णी दिगंबर जैन संस्थान के स्वर्ण जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ मंगलाचरण एवं दीपप्रज्जवलन से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्पूर्णानंद संस्कृत वि. वि. के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने की । उन्होंने भारतीय संस्कृति वैदिक और श्रमण धाराओं का संगम है। जैन धर्म का अहिंसा और अनेकांत सिद्धांत मोक्ष प्राप्ति में सहायक है।
मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय (काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ) ने जैन धर्म के सिद्वांतो की आवश्यकता विश्व एवं मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत जरूरी बतलाया।
संस्थान का परिचय एवं अतिथियों का स्वागत प्रो. अशोक कुमार जैन, रूड़की ने किया ।
इस अवसर पर 07 पुस्तकों का विमोचन हुआ जिसमें स्वतंत्रता सेनानी प्रो खुशालचन्द्र गोरावाला स्मृति ग्रंथ, समयसार, तत्वसंसिद्वि, जैन साहित्य का इतिहास भाग 1, और जैन साहित्य का इतिहास भाग 2, अनेकांत और स्याद्वाद, इन दा वोम्ब ऑफ दा गोडेस द्वारा प्रज्ञा भट्ट भी शामिल है।
प्रो कमलेश कुमार जैन, प्रो अशोक कुमार जैन तथा सौम्या अय्यर ने पुस्तकों का परिचय प्रस्तुत किया| इस अवसर पर प्रो अभय कुमार जैन, श्री केशव जैन आदि ने अपने विचार रखे | धन्यवाद ज्ञापन प्रो फूलचन्द्र जैन प्रेमी ने तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ मेधावी जैन ने किया|
इस अवसर पर श्री किशोरकान्त गोरावाला, डॉ एस पी पाण्डेय, प्रो प्रदुमन शाह, डॉ डी पी शर्मा, श्री शांति स्वरुप सिन्हा, प्रो जयकुमार जैन, श्री वी.के. जैन, श्री दीपक जैन, श्री आर सी जैन, श्री राकेश जैन, श्रीमती नीरजा जैन, श्री अनिमेष जैन, श्रीमती प्रज्ञा भट्ट, श्रीमती प्रिया जैन, श्रीमति मुन्नी पुष्पा जैन, श्री अमित जैन, श्री चकेश कुमार जैन, श्री विमल कुमार जैन, पंडित मनीष कुमार जैन, डॉ विवेकानंद जैन आदि उपस्थित रहे|
इस के बाद संगोष्ठी के सत्र प्रारंभ हो गए जिसमे देश भर से पधारे विद्वत जनों ने अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम आगामी दो दिन जारी रहेगा। कार्यक्रम स्थल इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फ़ॉर टीचर्स एजुकेशन, नरिया वाराणसी है।
Shri Ganesh Varni Digamber Jain Sansthan
Shri Ganesh Varni Digamber Jain Sansthan
वर्णी जयंती समारोह
आज नरिया स्थित श्री गणेश वर्णी दिगंबर जैन संस्थान में वर्णी जयंती समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य
अतिथी माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमान रविंद्र जयसवाल जी विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर श्रीमान संजय सिंह जी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के मंत्री प्रोफ़ेसर अशोक कुमार जैन रुड़की ने की। समारोह में दसलक्षण महापर्व के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की नई वेबसाइट का भी उद्घाटन माननीय मंत्री श्री रविन्द्र जयसवाल ने किया।
दसलक्षण महापर्व के दौरान सभी धर्म प्रेमी बंधुओ का सम्मान एवं दसलक्षण महापर्व के अवसर पर जिन लोगों ने तप संयम साधना आदि किया है उन सभी का सम्मान भी किया गया।
इस समारोह में प्रोफेसर अशोक कुमार जैन , प्रोफेसर कमलेश जैन, डा के के जैन, डा फूलचचंद्र प्रेमी , श्री केशवदेव जी जैन, राकेश जैन, श्री पदम जैन, श्री कृष्णकांत गोरावाला, श्री विमल कुमार जैन, श्री वीरेन्द्र कुमार जैन और अन्य लोग शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन डा विवेकानंद जैन ने किया । समारोह का संचालन पंडित मनीष कुमार जैन ने किया।