About g_translate Show Original
श्री दिगम्बर जैन मंदिर, प्रीत विहार का निर्माण कार्य 27 जनवरी 1991 में प्रारम्भ हुआ और 27 जनवरी 1998 में संंपन्न हुआ। पहला पंचकल्याणक उपाध्याय श्री 108 गुप्ती सागर जी महाराज जी के सान्निध्य में 1 फरवरी से 6 फरवरी 1998 में हुआ था।
मंदिर के प्रवेश द्वार पर माॅ पद्मावती जी की बहुत मनोहारी वेदी है।
मंदिर जी में प्रमुख तीन वेदी है। मूलनायक प्रतिमा श्री महावीर स्वामी, बांयी ओर श्री पार्श्वनाथ भगवान और दांयी ओर भगवान शीतलनाथ भगवान जी की मनोहारी प्रतिमा है।
fmd_good F- Block, Preet Vihar, Delhi, 110092
account_balance Digamber Temple