News

Shri Digamber Jain Global Mahasabha

छात्रवृत्ति योजना 2023

निम॔ल ग्लोबल छात्रवृत्ति योजना 2023

कक्षा 6 से कक्षा 12वी के छात्रो के लिए। 


Shri Digamber Jain Global Mahasabha

प्रथम स्थापना दिवस

26 जनवरी 

श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा 

प्रथम स्थापना दिवस 

ग्लोबल महासभा लेकर आ रही है

 नई योजना जिसमें मिलेगी

महिलाओं को घर बैठे रोजगार

और युवाओं के लिए भी विशेष योजनाएं

कब,कहां,कैसे जानने के लिए हमसे जुड़े।


Shri Digamber Jain Global Mahasabha

शांति का आह्वान

पूरे जैन समाज से शांति का आह्वान

आज सम्मेद शिखरजी में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, आदिवासी समाज व स्थानीय जैन संस्था के पदाधिकारीयों की सद्भावना व शांति पूर्वक मीटीग हुई। जिसमें यह तय किया गया कि सभी लोग हिलमिल के रहेंगे। जैसी परंपरा चली आ रही, वैसी ही चलेगी। जिसका विडीयो जारी हुआ है।

जिस तरह सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहा है वैसा सम्मेद शिखरजी में किसी तरह की अशांति व उपद्रव का वातावरण नही है सभी आपस में हिलमिल कर रहते है ।

कई वर्षों से शिखरजी में मकर संक्रांति 15 जनवरी को हज़ारों की संख्या में स्थानिय आदिवासी समुदाय पहाड़ पर एक दिन के लिए दर्शन करने जाते हैं। ये उनकी परंपरा है। इसमें हम किसी तरह की बाधा नहीं डाले। किसी तरह का ग़लत प्रचार न करे । न किसी तरह के कमेंट या भड़काऊ भाषणबाज़ी कटे । अभी स्थिति नाज़ुक है व सभी को सम्हाल कर लेना है व संयम रखना है। मीटिंग में यह माना गया कि ये जैनो के आस्था का केंद्र है व रहेगा व स्थानीय समाज हमेशा जैन समाज के साथ खड़ा है व रहेगा

विशेष रूप से 15 जनवरी को आ. श्री प्रसन्नसागरजी महाराज का पाटणा है, सभी ने महाराज के पास जाकर आश्वस्त किया कि उस दिन पारणा निर्विघ्न संपन्न होगा | अतः देश की जैन समाज को निवेदन है कि 15 तारीख़ को जो पहाड़ पर जाये उनका किसी तरह भ्रामक प्रचार नहीं करे।सबसे निवेदन है कि ये मेसेज हर जैन समाज तक पहुँचाये।


Shri Digamber Jain Global Mahasabha

शिखर जी,गिरनार जी बचाओ रैली

सम्मेद शिखर जी, गिरनार, शत्रुंजय बचाओ महारैली

तिथि- 4 January 2023

स्थल- आझाद मैदान (मुंबई)

समय- प्रात 9 बजे

सकल जैन समाज का एक ही आहवान

तीर्थ बचाओ, धर्म बचाओ

सभी को पंथवाद को पीछे छोड़कर इस तीर्थ बचाओ महारैली में सम्मिलित होना है। 

शिखर जी, शत्रुंजय, गिरनार।

जैनों के बसते इनमें प्राण॥

 

आयोजक व निवेदक - समस्त जैन समाज संगठन मुंबई। 

विज्ञापन सौजन्यकर्ता - 

भारत जैन महामंडल

भारत वर्षीय दिगम्बर तीर्थ रक्षा कमिटी

श्री दिगम्बर जैन ग्लोबल महासभा। 

विनीत - 

सकल दिगम्बर जैन समाज

श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक समाज

श्वेतांबर स्थानकवासी जैन समाज

श्वेतांबर तेरापंथी जैन समाज


Shri Digamber Jain Global Mahasabha

अशुद्ध जैन फूड

विषय - रेलवे में मिलने वाले अशुद्ध जैन फूड के संबंध में पत्र । कृपया आप से अनुरोध है इस शिकायत को तुरंत संज्ञान में लिया जाए!

जय जिनेन्द्र |

  


Shri Digamber Jain Global Mahasabha

उदयपुर मे विश्वविद्यालय

विश्व पटल पर देगी दिगंबर जैनों को नई पहचान
ग्लोबल महासभा
 


Shri Digamber Jain Global Mahasabha

भव्य शुभारंभ

श्रमण  उपकरण योजना।


Shri Digamber Jain Global Mahasabha

हार्दिक अभिनंदन

पारस टीवी चैनल के डायरेक्टर 

श्री प्रकाश जी मोदी

ग्लोबल महासभा को नई ऊंचाई प्रदान करने की भावना रखने वाले बन गए है।