About g_translate Show Original g_translate Show Translate

Keeping in mind the sentiments of Dev Darshan, Jain Bhawan Scheme no. 10 The spirit of establishing a Jain temple in Alwar was kept among Shri Digambar Jain Agarwal Samaj. At that time, the then president of Agarwal Jain Samaj was Lala Ugrasen ji Jain, vice-president Mr. Khillimal ji, minister Mr. Bachchusingh and during his work period, on the day of Akshaya Tritiya, a 9-inch idol of Lord Parshwanath, made of ashta metal, was temporarily installed. 1522, enshrined the small hall (built by Mr. Ratanlal jo Jain, fancy cloth walo).

For the next 5 years, Shri Shikhar Chand Ji Jain, Sorkha people of the society took the responsibility for worshiping Prakshal and other Moolnayak 1008 Shri Parshwanath Bhagwan arrangements, because from 1989 to 1995 there was very little community near a Jean Bhawan. Arrangements were made well to meet Mr. Jagdish ji with the Jain followers. In the year 1992-93, the Indradhwaj was running in the Aggarwal Panchayati Temple under the supervision of MLA Vimal Kumar Ji Sourayan. At that time, a plan was made to build a temple in the Jain Bhawan, with the images of 24 Tirthankaras sitting in the hall, in which the donor of the main altar, Mr. Rambabu ji, son of Jain himself. Mr. Prabhavati Lal Jain, presented an amount of Rs.51000/- and Mr. Nemichand Sultan Singh Jain family resolved to install Parshwanath's statue in the main altar and all the 24 altars, donors of the idols gave their names and for that plan According to this, the construction work started in the upper hall to make the altars and shikhara, and 2 stairs were constructed in the south of the big hall and it was decided to lay the foundation stone for the construction of the semi-circular altar. Time passed, the temple committee takes over every 2 years, due to which Shri Mahavir Jayanti was celebrated for the first time in the year 1991 in Jain Bhavan. Earlier Mahavir Jayanti festival was celebrated in Nasiya ji. Chaturmas of the year 1999, the most influential disciples of Acharya Shri Vidyasagar Ji Maharaj, Muni Shri Sudhasagar Ji, Kshullak Shri Gambhir Sagar Ji, Kshullak Shri Dhairya Sagar Ji, Brahm. Sanjay Bhaiya's gross was done with great enthusiasm with full cooperation of Jain society. In the middle of Chaturmas, in the first week of August, Muni Shri Sudhasagar Ji Maharaj pointed out Vastudosh in the construction of the temple in the hall of the upper floor and suggested the construction of the temple in the south-west of the lower floor, on which Agrawal in Jain Bhavan on 04.08.1999 A general meeting of the Digambar Jain Samaj was held and it was unanimously decided that the pre-fixed foundation stones, altars, idol providers would remain the same persons whose names have been decided earlier.

On 17.08.1999, in the auspicious company of His Holiness Muni Shri Sudhasagar Ji Sangh, the grand foundation stone of Shri Parshwanath Digambar Jain Chaubisi Temple was laid with great fanfare, in which bricks were laid at the rate of Rs.250/- per brick by the entire Jain community and gold, Materials like silver and bronze bricks, Swastik, Panch Ratna etc. were dedicated in the foundation stone laying ceremony. Shri Nareshchand Jain Minister Shri Digambar Jain Agrawal Panchayati Mandir built this temple under his supervision and Shri Mangaturam Tarachand Nareshchand Jain Jayanti family had a special contribution in the construction of the temple.

Mandir ji's Panchkalyan every year from February 10 to February 19 in 2003, the Panchkalyanak was also completed smoothly with the melodious music of the musician Shri Ram Kumar and the party, in the company of Pratishthacharya Bal Brahmachari Pradeep Bhaiya ji, in the company of Parampujya Muni Shri Sudhasagar Ji Sangh. . This Panch Kalyanak Mahotsav was held in conjunction with Mr. Naresh Chand Jain (Jayanti family), who was the president of the then Aggarwal Jain Samaj, Mr. Virendra Kumar Jain President and Mr. Mahavir Prasad Jain Minister Rawal Ashok ji Jain Treasurer Panch Kalyanak Mahotsav Samiti. In this Panch Kalyanak Mahotsav, all the great personalities of the society made their full contribution with body, mind and wealth and all the institutions of the society fulfilled their full responsibility.

This unprecedented Panchkalyan started with a unique flag hoisting program for the first time in Alwar, in which march past by women's groups of all societies, mandals, departing from Jain Bhawan with different colored flags and costumes, marched to the jail grounds. Reached and the grand flag was hoisted in the company of Munishree. After this, a grand Rath Yatra and Ghat Yatra from Shri Digambar Jain Agarwal Puchayati Mandir Balji Rathod street in which about five hundred women were carrying urns. Twenty tableaux, temple lavajama folk dancers, bands and clarinets from Alwar and Meerut, bhajan troupes were included in the Rath Yatra, it reached the Ayodhya city jail premises via various markets.

On 13th February, a huge procession of Janamkalyan with bands, hawks, floats and elephants reached Panduk Shila, there the birth ceremony of child Adinath was performed with 1008 urns. In this event, dance drama by India's famous artists Shailendra Ajnali Group, Jain Bhajans were presented by Rajendra Jai Kolkata, Bandana Vajpayee and Nitin Sachdeva, Mumbai. Daily discourse by Maharaj Shree, Deeksha to God, Aahar Charya, only knowledge in Samosharan. Moksha Kalyan took place on 19th February and all the idols were installed in the temple and kalasharohan was done on the summit. In this program, non-Jain devotees came from different places of the country and got the benefit of religion.

 

 

 

देव दर्शन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये जैन भवन स्कीम नं. 10 अलवर में एक जिन मंदिर की स्थापना करने की भावना श्री दिगम्बर जैन अग्रवाल समाज के बीच रखी गई। उस समय अग्रवाल जैन समाज के तत्कालीन अध्यक्ष लाला उग्रसेन जी जैन, उपाध्यक्ष श्री खिल्लीमल जी, मंत्री श्री बच्चूसिंह थे और उनके कार्य काल में अक्षय तृतीया के दिन अस्थाई रूप में अष्ट धातु से निर्मित भगवान श्री पार्श्वनाथ की फन वाली 9 इंची प्रतिमा, जो संवत् 1522 की है, को छोटे हाल (जो कि श्री रतनलाल जो जैन, फैन्सी क्लॉथ वालों के द्वारा निर्मित है) को विराजमान किया गया।

आगामी 5 वर्ष तक पूजन प्रक्षाल एवं अन्य मूलनायक १००८ श्री पार्श्वनाथ भगवान व्यवस्थाओं के लिये समाज के श्री शिखर चन्द जी जैन, सोरखा वालों के द्वारा जिम्मेदारी ली गई क्योंकि सन् 1989 से 1995 एक जीन भवन के नजदीक समाज बहुत कम थी। श्री जगदीश जी जैन अगोन वालों के साथ मिलनव्यवस्थाएं अच्छे से की गई। अग्रवाल पंचायती मंदिर में वर्ष 1992-93 इन्द्रध्वज विधानपति विमल कुमार जी सौरयां के विधानाचार्यत्व में चल रहा था। उस समय जैन भवन में हॉल में 24 तीर्थंकरों के जिन बिम्ब विराजमान करते हुए मंदिर निर्माण की योजना बनी जिसमें मुख्य वेदी के दाता श्री रामबाबू जी जैन सुपुत्र स्व. श्री प्रभाती लाल जैन, ने 51000/- रूपये की राशि भेंट की एवं मुख्य वेदी में पार्श्वनाथ की प्रतिमा श्री नेमीचन्द सुल्तान सिंह जैन परिवार ने विराजमान कराने का संकल्प किया एवं सभी 24 वेदी, मूर्तियों के दातारों ने अपने नाम दे दिये तथा उस योजना के अनुसार ऊपर के हॉल में वेदियों व शिखर बनाने के लिये निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया तथा बड़े हॉल के दक्षिण में 2 सीढ़ियों का निर्माण किया गया व अर्द्ध गोलाकार वेदी बनाने के लिये वेदी शिलान्यास पूर्ण विधि विधान से कराये जाने का निर्णय हुआ। समय बीतता गया, मंदिर कमेटी का पदभार हर 2 वर्ष में होता है जिसके चलते वर्ष 1991 की श्री महावीर जयन्ती जैन भवन में प्रथम बार मनाई गई। इससे पूर्व महावीर जयन्ती महोत्सव नसिया जी में मनाया जाता था। वर्ष 1999 का चातुर्मास आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुधासागर जी, क्षुल्लक श्री गम्भीर सागर जी, क्षुल्लक श्री धैर्य सागर जी, ब्रह. संजय भैया का सकल जैन समाज के पूर्ण सहयोग से बड़े ही उत्साह से हुआ। चातुर्मास के मध्य अगस्त के प्रथम सप्ताह में मुनि श्री सुधासागर जी महाराज ने ऊपर की मंजिल के हॉल में मंदिर निर्माण में वास्तुदोष बताया व नीचे की मंजिल में दक्षिण- पश्चिम में मंदिर निर्माण का सुझाव दिया जिस पर दिनांक 04.08.1999 को जैन भवन में अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज की साधारण सभा आयोजित हुई एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व निश्चित शिलान्यास कर्ता, वेदी, मूर्ति प्रदाता वे ही व्यक्ति रहेंगे जिनके नाम पूर्व में तय हो चुके हैं।

परमपूज्य मुनि श्री सुधासागर जी ससंघ के पावन सानिध्य में दिनांक 17.08.1999 को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चौबीसी मंदिर का भव्य शिलान्यास बड़े धूमधाम से हुआ जिसमें सकल जैन समाज द्वारा 250/- रूपये प्रति ईंट के हिसाब ईंट लगाई गई व स्वर्ण, रजत एवं कांस्य ईंट, स्वास्तिक, पंच रत्न आदि सामग्री शिलान्यास में समर्पित की गई। इस मन्दिर का निर्माण श्री नरेशचन्द जैन मंत्री श्री दिगम्बर जैन अग्रवाल पंचायती मन्दिर ने खड़े होकर अपनी देखरेख में कराया एवं मन्दिर निर्माण में श्री मंगतूराम ताराचन्द नरेशचन्द जैन जयन्ती परिवार का विशिष्ठ योगदान रहा।

मंदिर जी की पंचकल्याण प्रति वर्ष 2003 में 10 फरवरी से 19 फरवरी तक पंचकल्याणक भी परमपूज्य मुनि श्री सुधासागर जी संघ के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रहमचारी प्रदीप भैया जी के सानिध्य में संगीतकार श्री राम कुमार एवं पार्टी के मधुर संगीत से निर्विघ्न सम्पन हुई। यह पंच कल्याणक महोत्सव श्री नरेश चन्द जैन (जयन्ती परिवार) जो कि तत्कालीन अग्रवाल जैन समाज के अध्यक्ष थे, श्री वीरेन्द्र कुमार जैन अध्यक्ष व श्री महावीर प्रसाद जैन मंत्री रावल अशोक जी जैन कोषाध्यक्ष पंच कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजन में सम्पन्न हुआ। इस पंच कल्याणक महोत्सव में समाज के सभी महानुभावों ने तन, मन, धन से अपना पूरा योगदान दिया और समाज की सभी संस्थाओं ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई।

इस अभूतपूर्व पंचकल्याण का शुभारम्भ अलवर में पहली बार अनुठे झण्डारोहण कार्यक्रम से हुई जिसमें सभी समाजों के, मण्डलों के महिला मण्डलों के द्वारा मार्च पास्ट करते हुए जैन भवन से विभिन्न रंगों के ध्वज एवं वेशभूषा से प्रस्थान कर जेल के मैदान में शोभा यात्रा पहुँची और मुनिश्री के ससंघ के सानिध्य में भव्य ध्वजा रोहण किया गया। इसके उपरान्त श्री दिगम्बर जैन अग्रवाल पुचायती मन्दिर बलजी राठौड की गली से भव्य रथ यात्रा व घट यात्रा जिसमें करीब पाँच सौ महिलाएँ कलश लेकर चल रही थी। रथ यात्रा में बीस झाँकिया, मन्दिर का लवाजमा लोक नृत्यक, अलवर व मेरठ की बैण्ड व शहनाईयाँ, भजन मंडलियाँ शामिल थी, यह विभिन्न बाजारों से होती हुई अयोध्या नगरी जेल परिसर पहुँची।

13 फरवरी को जन्मकल्याण का विशाल जुलूस बैण्ड बाजों व झांकियों, हाथियों के साथ भ्रमण करता हुआ पाण्डुक शिला पहुँचा वहाँ 1008 कलशों से बालक आदिनाथ का जन्माभिषेक कलश हुए। इस आयोजन में भारत के प्रसिद्ध कलाकारों शैलेन्द्र अजंली ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका, राजेन्द्र जै कोलकाता, बन्दना वाजपेयी व नितिन सचदेवा, मुम्बई द्वारा जैन भजनों की प्रस्तुति दी गई। महाराज श्री के द्वारा प्रतिदिन प्रवचन भगवान को दीक्षा, आहार चर्या, समोशरण में केवल ज्ञान। दिनांक 19 फवरी को मोक्ष कल्याण हुआ एवं मन्दिर जी में सभी प्रतिमाओं को विराजमान कराया व शिखर पर कलशारोहण कराया। इस कार्यक्रम में जैन-जेनेत्तर श्रद्धालु जनों ने देश के विभिन्न स्थानों से पधारकर धर्मलाभ प्राप्त किया।

 

 

 


fmd_good Scheme No.10, Vivek Vihar, Alwar, Rajasthan, 301001

account_balance Digamber Temple

Contact Information

person Shri Mahavir Prasad Jain

badge President

call 9414261543


person Shri Ramesh Jain

badge General Secretary

call 9414019614


person Shri Ankit Jain

badge Management

call 8233300014

Share directly in your group
copied