About g_translate Show Original
श्री भारतवर्षीय खंडेलवाल दिगंबर जैन महासभा इंदौर में विगत 15 वर्षों से अध्यक्ष शेखर छाबड़ा जो कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं | महामंत्री सनत गंगवाल जो कि राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री है उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जी गंगवाल कोषाध्यक्ष प्रेमचंद काला के नेतृत्व में महासभा के सदस्यों के साथ समाज की जो महती आवश्यकता थी समाज की बेटी समाज में रहे समाज के लोग भटके नहीं इसके लिए पिछले 13 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर विशाल सफल परिचय सम्मेलन का आयोजन समाज को एक ही मंच पर शिक्षित डॉक्टर इंजीनियर सी ए बिजनेसमैन उच्च व मध्यम वर्गीय लड़के लड़कियों की जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान कर सफल परिचय सम्मेलन इंदौर में करते आ रहे हैं यही नहीं खंडेलवाल दिगंबर जैन महासभा जैन समाज के सदस्यों को प्रतिवर्ष धार्मिक यात्राएं कराई जाती है निर्धन असहाय गरीब कन्याओं की शादी में समय-समय पर सहयोग करते हैं पिछले 13 वर्षों से खंडेलवाल दिगंबर जैन महासभा इंदौर सतत कार्यशील इस बार भी 14वा अंतर्राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन दिनांक 08 जनवरी 2023, रविवार को इंदौर में होने जा रहा है |
खंडेलवाल दिगंबर जैन महासभा इंदौर आप सब को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करती है |
fmd_good 30/4 New Palasia, Chandra Shantivilla, Near Om Shanti Bhavan, Indore, Madhya Pradesh, 451010
account_balance Digamber Other