News
Shivacharya Atam Dhyan Foundation
मंगल प्रवेश
शिवाचार्य आध्यात्मिक वर्षावास 2023
चातुर्मास मंगल प्रवेश 29 जून 2023
प्रातः 9 बजे बंगला नम्बर 98 से चलकर आत्म भवन बंगला नम्बर 416-417 पधारेंगे।
Shivacharya Atam Dhyan Foundation
दीक्षा दिवस
धन्य है शिवाचार्य भगवन आपकी अध्यात्म तप साधना ।
सौभाग्य है हमारा मिला श्री चरणों का शरणा ।
आपकी आत्म साधना यूही बढती रहे
कृपा किरण हमे भी मिलती रहे ।
श्रध्देय शिवाचार्य भगवन संयम ग्रहण के 51 वर्ष पूर्ण कर 52वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है। आपको दीक्षा दिवस की अनंत शुभ मंगल कामनाएँ। प्राणिमात्र को आपका मंगल आशीर्वाद प्राप्त हो। कोटी कोटी नमन ।
Shivacharya Atam Dhyan Foundation
आचार्य पद चादर समर्पण दिवस
आत्मज्ञानी सदगुरुदेव युग प्रधान आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिव मुनि जी महाराज के आचार्य पद चादर समर्पण दिवस पर शत शत वंदन हार्दिक अभिनंदन।
Shivacharya Atam Dhyan Foundation
वर्षीतप पारणा
आचार्य श्री जी के सान्निध्य में अक्षय तृतीया महोत्सव सम्पन्न
113 तपस्वीयों ने किया वर्षीतप का पारणा
प्रस्तोता शमित मुनि
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लब्धि पार्श्वनाथ के प्रांगण में श्रमणसंघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य सम्राट पूज्य डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. के सान्निध्य में अक्षय तृतीया वर्षीतप के 104 तपस्वी एवं 9 साधु-साध्वीयों ने इक्षु रस से पारणा करके अपने जीवन को धन्य बनाया। सद्गुरूदेव के हाथ से इक्षु रस ग्रहण करके पारणा सम्पन्न किया।
Shivacharya Atam Dhyan Foundation
अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव
शिवाचार्य सान्निध्य में अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा महोत्सव, श्रमण संघ स्थापना दिवस, गुरु ज्ञान जन्म जयंती दिनांक 23 अप्रैल 2023 को श्री लब्धि पार्श्वनाथ जैन तीर्थ धाम, गांव बलेश्वर, जिला सूरत, गुजरात में होने जा रहा है। आप सभी वर्षीतप तपस्विओं के अभिनंदन हेतु सादर हार्दिक आमंत्रित है।
आयोजक
शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन।