समाचार

श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर

योग दिवस का ’ 08वां दिन

महायोगी महावीर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ’ 08वां दिन

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

 

भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव के अन्तर्गत अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रसंत परम्पराचार्य श्री 108 प्रज्ञ सागर जी मुनिराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से ’ भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति’ के तत्त्वावधान में महायोगी महावीर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम  आज 14 मई 2023 को  "श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर  राजा बाजार कनॉट प्लेस नई दिल्ली" में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें अनेकों योग साधकों ने भाग लिया।

 

यह कार्यक्रम 07 मई 2023  से प्रारम्भ हुआ जो कि 45 दिन तक लगातार चलकर विधिवत् रूप से 21 जून 2023 को संपन्न होगा।

 

परम्पराचार्य श्री प्रज्ञसागर जी मुनिराज की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से एवं योगाचार्य अमित जैन जी द्वारा योगसाधना की विधि करायी गई । श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर के  के अध्यक्ष श्री मुकेश जैन, एवं श्रीमति सुनंदा जैन, श्री अजय जैन, श्री नितिन जैन, श्रीमती रीना जैन एवं श्रीमती श्वेता जैन जी का विशेष  सहयोग रहा।

 

जो भी अपने कालॉनी, पार्क, या विद्याालय में महायोगी महावीर योगा कराने के इच्छुक है तो नीचे दिये गए नम्बर पर सम्पर्क करें।

 011-45012830, 9582403008, 9643865634,


श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर

राजधानी दिल्ली में आचार्य श्री सुनिलसागरजी महाराज...

धर्मप्रेमी बंधुओं,

 

आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष है कि राजधानी दिल्ली महानगर में प्रथम बार ऐतिहासकि चतुर्विध संघ आचार्य श्री चतुर्थ पट्टाचार्य सुनिल सागरजी महाराज 60 पिच्छीयों के विशाल संघ का भव्य मंगल प्रवेश प्रातः 30 मार्च 2023 को जैन त्रिवेणी तीर्थ धाम चक्रवर्ती भगवान भरत ज्ञान स्थली तीर्थ, खंडेलवाल पंचायती मंदिर, अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर में होने जा रहा है ।


श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर

प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रण

   परम्पराचाय॔ आचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर जी मुनिराज

   एवं आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज का

   मंगल प्रवेश एवं मंगल मिलन।


श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर

चलो चलें राजा बाजार

सादर जय जिनेन्द्र

~~~~~

इस दसलक्षण पर्व अवश्य पधारें श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर राजा बाजार।

 

यह मंदिर दिल्ली के प्राचीन जैन मंदिरों मे से एक है जिसका निर्माण 17- 18वी शताब्दी में करवाया गया था।

 

गत दो वर्षों में यहां का जीर्णोद्धार कार्य भी पूर्ण कराया गया है।

 

यहां मूलनायक श्री 1008 चन्द्रप्रभ स्वामी जी की बहुत अतिशयकरि प्रतिमा विराजमान है। दायीं ओर श्री 1008 भगवान महावीर वेदी है और बाईं ओर चमत्कारी चिंतामणि श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान जी की प्रतिमा विराजमान है।

 

सभी धर्मानुरागी बंधु अवश्य यहां दर्शन करें और धर्म लाभ लेवें।

~~~~