g_translateShow Original

g_translateShow Translate

योग दिवस का ’ 08वां दिन

महायोगी महावीर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ’ 08वां दिन

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

 

भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव के अन्तर्गत अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रसंत परम्पराचार्य श्री 108 प्रज्ञ सागर जी मुनिराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से ’ भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति’ के तत्त्वावधान में महायोगी महावीर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम  आज 14 मई 2023 को  "श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर  राजा बाजार कनॉट प्लेस नई दिल्ली" में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें अनेकों योग साधकों ने भाग लिया।

 

यह कार्यक्रम 07 मई 2023  से प्रारम्भ हुआ जो कि 45 दिन तक लगातार चलकर विधिवत् रूप से 21 जून 2023 को संपन्न होगा।

 

परम्पराचार्य श्री प्रज्ञसागर जी मुनिराज की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से एवं योगाचार्य अमित जैन जी द्वारा योगसाधना की विधि करायी गई । श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर के  के अध्यक्ष श्री मुकेश जैन, एवं श्रीमति सुनंदा जैन, श्री अजय जैन, श्री नितिन जैन, श्रीमती रीना जैन एवं श्रीमती श्वेता जैन जी का विशेष  सहयोग रहा।

 

जो भी अपने कालॉनी, पार्क, या विद्याालय में महायोगी महावीर योगा कराने के इच्छुक है तो नीचे दिये गए नम्बर पर सम्पर्क करें।

 011-45012830, 9582403008, 9643865634,


1 year ago

By : Shri Agarwal Digamber Jain Mandir

योग दिवस का ’ 08वां दिन

महायोगी महावीर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ’ 08वां दिन

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

 

भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव के अन्तर्गत अंतेवासी पट्टशिष्य राष्ट्रसंत परम्पराचार्य श्री 108 प्रज्ञ सागर जी मुनिराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से ’ भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति’ के तत्त्वावधान में महायोगी महावीर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम  आज 14 मई 2023 को  "श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर  राजा बाजार कनॉट प्लेस नई दिल्ली" में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें अनेकों योग साधकों ने भाग लिया।

 

यह कार्यक्रम 07 मई 2023  से प्रारम्भ हुआ जो कि 45 दिन तक लगातार चलकर विधिवत् रूप से 21 जून 2023 को संपन्न होगा।

 

परम्पराचार्य श्री प्रज्ञसागर जी मुनिराज की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से एवं योगाचार्य अमित जैन जी द्वारा योगसाधना की विधि करायी गई । श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन मंदिर के  के अध्यक्ष श्री मुकेश जैन, एवं श्रीमति सुनंदा जैन, श्री अजय जैन, श्री नितिन जैन, श्रीमती रीना जैन एवं श्रीमती श्वेता जैन जी का विशेष  सहयोग रहा।

 

जो भी अपने कालॉनी, पार्क, या विद्याालय में महायोगी महावीर योगा कराने के इच्छुक है तो नीचे दिये गए नम्बर पर सम्पर्क करें।

 011-45012830, 9582403008, 9643865634,


1 year ago

By : Shri Agarwal Digamber Jain Mandir