Prachin Shri Aggarwal Digamber Jain Panchayat (Regd.)
दीक्षा दिवस समारोह
★ भव्य दीक्षा दिवस समारोह ★
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव
के पावन अवसर पर
◆ आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज जी का 27वाँ ◆
एवं
◆ आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज का 18वाँ ◆
★ भव्य दीक्षा दिवस समारोह का आयोजन ★
●● मुख्य अतिथि श्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री (भारत सरकार) ●●
आप सपरिवार सहित सादर आमंत्रित हैं
स्थान : लालकिला ग्राऊण्ड श्री दिगम्बर जैन लाल मन्दिर के सामने, चाँदनी चौक, दिल्ली-110006
Prachin Shri Aggarwal Digamber Jain Panchayat (Regd.)
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महामहोत्सव 2622
देश की राजधानी दिल्ली मैं प्रथम बार भगवान महावीर जन्म कल्याणक महामोत्सव एक साथ सभी मिलकर देश की आन बान शान लाल किला के प्रांगण में बहुत धूम धाम के साथ बनाई जाएगी।।
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
√√ मंगल साधु संत आगमन √√
••••••••••••••••••••••••••••
∆★ आचार्य श्री १०८ श्रुतसागर जी महामुनिराज
∆★ सिद्धांत केसरी आचार्य श्री १०८ सुनिलसागर जी महामुनिराज (60 पिच्छी)
∆★ आचार्य श्री १०८ अनेकांतसागर जी महामुनिराज (08 पिच्छी)
∆★ आचार्य श्री १०८ अतिवीर सागर जी महामुनिराज
••••••••••••••••••••••••••
मंगल निर्देशन और मंच संचालन
पाठशाला प्रेरणा चांदनी चौक धर्म उजारक मुनि श्री १०८ अनुमानसागर जी महामुनिराज
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
● आर्यिका चंद्रमति माताजी
● आर्यिका दक्षमति माताजी
● आर्यिका धर्मेश्वरी माताजी
● आर्यिका सरस्वती माताजी
● अनेक साधु संत माताजी एवं विद्वान
★★ मंगलमय कार्यक्रम ★★
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव तीन दिवसय कार्यक्रम होगा
2 अप्रैल 3 अप्रैल 4 अप्रैल
कार्यक्रम स्थल= लाल किला मैदान
★ आप सभी से निवेदन है कि इस महामंगल आयोजन मैं पधारकर पुण्य का लाभ ले और एक साथ अनेक साधु संत का आशीर्वाद प्राप्त करे। सभी मंडल, बच्चे,बुजुर्ग इस कार्यक्रम में पधारे।
चांदनी चौक जैन समाज सभी कॉलोनी की समाज और मंडल से निवदेन करता है की वो अपने मंदिर से अपनी समाज से अपने क्षेत्र से एक बस लेकर आए और इस कार्यक्रम में आकर शोभा बढ़ाए
सभी को एक साथ एक ही मंच पर 80 साधुओं के दर्शन करने का लाभ प्राप्त होगा और बाहर से आए हुए समाज से श्रीफल समर्पित करवाए जाएगा आप सभी एक बस जरूर लेकर आए।
∆∆∆∆ निवेदन ∆∆∆∆
◆ जैन मित्र मंडल ◆
◆ श्री चक्रेश जी जैन ◆
(अध्यक्ष जैन समाज)
◆प्राचीन श्री अग्रवाल दिगंबर जैन समाज धर्मपुरा◆
Prachin Shri Aggarwal Digamber Jain Panchayat (Regd.)
श्री 1008 मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्...
भक्त से भगवान बनने का एक अनुपम महोत्सव
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
चांदनी चौक मे पंचकल्याणक
हो रही जय जयकार रे
हो रही जय जयकार रे
आदि बनेंगे भगवान रे।।
हम भी बनेंगे भगवान रे।।
और लीजिये अब वह घड़ी आ ही गयी है आज से ठीक 25 दिन बाद प्रारम्भ होने जा रहे है पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महित्सव जिसमें हम और आप भी सहभागी बनकर अपना मोक्ष मार्ग प्रशस्त करेंगे।।
ऐसा हमारा दृढ़ निश्चय है।।।
आइयेगा ज़रूर - आपकी प्रतीक्षा में............
चांदनी चौक सकल जैन समाज
Prachin Shri Aggarwal Digamber Jain Panchayat (Regd.)
Painting Competition 2022
Prachin Shri Aggarwal Digamber Jain Panchayat (Regd.)
Bhagwan Mahaveer Janm Kalyanak Mahotsav