About g_translate Show Original
बड़े बाबा श्री 1008 आदिनाथ भगवान की प्राचीन प्रतिमा जी दिल्ली में दिल्ली गेट दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान है। यह मंदिर लाल मंदिर जितना ही प्राचीन है।
दिल्ली गेट मंदिर में काफी चमत्कार देखे जा चुके हैं। दूर दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं।
यहां श्री 1008 पारसनाथ भगवान की मनोहारी प्रतिमा जी भी विराजमान है जो मनमोहक है और भक्त 40 दिन का नियम लेकर जिनके दर्शन को आते हैं और अपनी इच्छा को पूर्ण मानते हैं।
मंदिर काफी विशाल है जहां अंदर घुसते ही आपको 3 विशाल जिनालयों के दर्शन होते हैं।
मंदिर में कुल 10 जिनालय हैं।
यहां प्रातः 6:30 अभिषेक प्रारंभ होता है जिसका सभी भक्त लाभ ले सकते हैं।
आप ध्यान से देखेंगे तो प्रतिमा जी स्वयं में मंदिर है जिसमे प्रभु का छत्र, यक्ष यक्षिणी, छोटे छोटे 24 तीर्थंकरों के छोटे छोटे जिनालय और सबसे नीचे इंद्र जो धर्म चक्र लिए आगे बढ़ रहे हैं।
fmd_good Delhi Gate, Delhi Gate, Delhi, 110006
account_balance Digamber Temple