g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं

g_translateअनुवाद दिखाएं

वर्षितापा पराना

आचार्य श्री जी की उपस्थिति में आयोजित अक्षय तृतीया महोत्सव

113 तपस्वियों ने वर्षितापा किया

प्रस्तुतकर्ता शमित मुनि

श्रमण संघिया के चौथे पट्टधारा आचार्य सम्राट, पूज्य डॉ. श्री शिवमुनि जी एम.एस. अक्षय तृतीया वर्षितापा के 104 तपस्वियों और 9 साधु-साध्वियों ने प्रभु के सान्निध्य में गन्ने के रस से पारण कर अपना जीवन धन्य किया। उन्होंने सद्गुरुदेव के हाथों से गन्ने का रस लिया और पारण पूरा किया।


एक वर्ष पहले

By : शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउंडेशन

वर्षीतप पारणा

आचार्य श्री जी के सान्निध्य में अक्षय तृतीया महोत्सव सम्पन्न

113 तपस्वीयों ने किया वर्षीतप का पारणा

प्रस्तोता शमित मुनि

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लब्धि पार्श्वनाथ के प्रांगण में श्रमणसंघीय चतुर्थ पट्टधर आचार्य सम्राट पूज्य डॉ. श्री शिवमुनि जी म.सा. के सान्निध्य में अक्षय तृतीया वर्षीतप के 104 तपस्वी एवं 9 साधु-साध्वीयों ने इक्षु रस से पारणा करके अपने जीवन को धन्य बनाया। सद्गुरूदेव के हाथ से इक्षु रस ग्रहण करके पारणा सम्पन्न किया।


एक वर्ष पहले

By : Shivacharya Atam Dhyan Foundation