g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
समाधि दिवस, भद्दीलपुर (गया)
आपसभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि श्री 1008 भगवान शीतलनाथ स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक स्थली "श्री भद्दीलपुर जी तीर्थ क्षेत्र, भदया (गया)" में आचार्य श्री 108 चैत्यसागर जी महाराज की संघस्त तीन आर्यिका माता जी का सन 2017 में सड़क दुर्घटना में समाधि मरण तीर्थ क्षेत्र के समीप हो गया था। जिनकी समाधि स्थल पर प्रतिवर्ष बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के द्वारा 19 जनवरी को भव्य आयोजन तीर्थ पर किया जाता है। इस अवसर पर आपसभी सपरिवार सादर आमंत्रित है।
2 वर्ष पहले
By : श्री भद्दीलपुर जी दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र