g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं

g_translateअनुवाद दिखाएं

प्रथम वार्षिक उत्सव मिथिलापुरी तीर्थ

"मिथिलाधाम  तीर्थ" की स्थापना के प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से होगी आयोजित...
---------------------------------------------
मिथिलापुरी (सीतामढ़ी/बिहार) :- 19वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ स्वामी एवं 21वें तीर्थंकर *भगवान नमिनाथ स्वामी* की चार - चार कल्याणक (गर्भ, जन्म, तप एवं केवलज्ञान) से सुशोभित पावन तीर्थ है। नेपाल बॉर्डर के समीप स्थापित "श्री मिथिलापुरी जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र, सुरसंड, सीतामढ़ी (बिहार) जिसकी पुनर्स्थापना गतवर्ष 09 मई 2022 को गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के तत्वाधान में भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के साथ ही साथ मिथिलाधाम तीर्थ की पुनर्स्थापना का भव्य आयोजन धूमधाम के साथ सम्पन्न कराया गया था।
"मिथिलाधाम तीर्थ" की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर "श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ क्षेत्र" पर प्रथम वार्षिकोत्सव दिनांक - 09/05/2023 (मंगलवार) ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी पर आयोजित होने जा रहा है। प्रथम वार्षिकोत्सव एवं भव्य तीर्थ निर्माण में यथाशक्ति सहयोग कर आपसभी अवश्य पुण्यार्जन कर सकते है। इस तीर्थ पर भगवान आदिनाथ स्वामी, भगवान मल्लिनाथ स्वामी एवं भगवान नमिनाथ स्वामी की 2 फुट अवगाहना की अतिशयकारी प्रतिमा विराजित है तथा गणिनी प्रमुख आर्यिका श्री 105 ज्ञानमती माता जी के मंगल आशीर्वाद से दोनों तीर्थंकर के चरण यहाँ स्थापित करायी गयी है।
आगामी वर्ष 2024 में गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ क्षेत्र पर भव्य पंचकल्याणक महोत्सव आयोजित होने जा रही है इस पंचकल्याणक महोत्सव पर तीर्थ पर भगवान आदिनाथ स्वामी, भगवान मल्लिनाथ स्वामी तथा भगवान नमिनाथ स्वामी 33 फुट ऊँची विशाल जिनप्रतिमा विराजित की जायेगी।
------------------------
कार्यक्रम की विशेष जानकारी के लिए श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ कार्यालय में संपर्क करें।
8540074584, 9155046125


एक वर्ष पहले

By : Shree Mithilapuri Ji Digamber Jain Teerth Kshetra

प्रथम वार्षिक उत्सव मिथिलापुरी तीर्थ

"मिथिलाधाम  तीर्थ" की स्थापना के प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से होगी आयोजित...
---------------------------------------------
मिथिलापुरी (सीतामढ़ी/बिहार) :- 19वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ स्वामी एवं 21वें तीर्थंकर *भगवान नमिनाथ स्वामी* की चार - चार कल्याणक (गर्भ, जन्म, तप एवं केवलज्ञान) से सुशोभित पावन तीर्थ है। नेपाल बॉर्डर के समीप स्थापित "श्री मिथिलापुरी जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र, सुरसंड, सीतामढ़ी (बिहार) जिसकी पुनर्स्थापना गतवर्ष 09 मई 2022 को गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमिटी के तत्वाधान में भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के साथ ही साथ मिथिलाधाम तीर्थ की पुनर्स्थापना का भव्य आयोजन धूमधाम के साथ सम्पन्न कराया गया था।
"मिथिलाधाम तीर्थ" की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर "श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ क्षेत्र" पर प्रथम वार्षिकोत्सव दिनांक - 09/05/2023 (मंगलवार) ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी पर आयोजित होने जा रहा है। प्रथम वार्षिकोत्सव एवं भव्य तीर्थ निर्माण में यथाशक्ति सहयोग कर आपसभी अवश्य पुण्यार्जन कर सकते है। इस तीर्थ पर भगवान आदिनाथ स्वामी, भगवान मल्लिनाथ स्वामी एवं भगवान नमिनाथ स्वामी की 2 फुट अवगाहना की अतिशयकारी प्रतिमा विराजित है तथा गणिनी प्रमुख आर्यिका श्री 105 ज्ञानमती माता जी के मंगल आशीर्वाद से दोनों तीर्थंकर के चरण यहाँ स्थापित करायी गयी है।
आगामी वर्ष 2024 में गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ क्षेत्र पर भव्य पंचकल्याणक महोत्सव आयोजित होने जा रही है इस पंचकल्याणक महोत्सव पर तीर्थ पर भगवान आदिनाथ स्वामी, भगवान मल्लिनाथ स्वामी तथा भगवान नमिनाथ स्वामी 33 फुट ऊँची विशाल जिनप्रतिमा विराजित की जायेगी।
------------------------
कार्यक्रम की विशेष जानकारी के लिए श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ कार्यालय में संपर्क करें।
8540074584, 9155046125


एक वर्ष पहले

By : Shree Mithilapuri Ji Digamber Jain Teerth Kshetra