g_translateShow Original

g_translateShow Translate

Construction work of 20 modern rooms underway in Mithilapuri pilgrimage

Shri Mithilapuri Ji Digambar Jain Teerth Kshetra - 4-4 of Lord Mallinath and Lord Naminath Swami  is a welfare sector.
A new pilgrimage is being prepared on this holy land. Your cooperation is expected in the construction of this restored last pilgrimage.
Panchkalyanak Mahamahotsav of 31-31 feet tall huge idols of Lord Adinath Swami, Lord Mallinath Swami and Lord Naminath Swami is likely to be organized in the area next year under the association of Acharya Shri Vishuddha Sagar Ji Maharaj. 
In the first phase, east of Panchkalyanak, a plan is proposed to construct about 20 rooms, 2 halls, boundary wall and a road by installing interlock tiles on the ground. At present the work of construction of five rooms is going on.
All of you are requested to cooperate with your body, mind and wealth in the construction work being done on this most holy and holy 8 Kalyanak pilgrimage and become a part of great virtue.
 Contact for cooperation in the work of pilgrimage.......
 Sonu Jain.. 7667970973
 Pankaj Jain..8540074584


1 year ago

By : Shree Mithilapuri Ji Digamber Jain Teerth Kshetra

मिथिलापुरी तीर्थ में 20 आधुनिक कमरों का निर्माण कार्य चालू

श्री मिथिलापुरी जी दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र - भगवान मल्लिनाथ तथा भगवान नमिनाथ स्वामी का 4-4  कल्याणक क्षेत्र है।
इस पावन भूमि पर नया तीर्थ तैयार हो रहा है। इस पुनर्स्थापित आखरी तीर्थ के निर्माण में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है ।
अगले वर्ष आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के संघ के सानिध्य में क्षेत्र पर भगवान आदिनाथ स्वामी, भगवान मल्लिनाथ स्वामी एवं भगवान नमिनाथ स्वामी की 31-31 फीट ऊंची विशाल प्रतिमाओं का पंचकल्याणक महामहोत्सव आयोजित होने की संभावना है । 
पंचकल्याणक के पूर्व, पहले चरण में, क्षेत्र पर लगभग 20 कमरें, 2 हॉल, बाउंड्रीवॉल तथा जमीन पर इंटरलॉक टाइल लगाकर रास्ता बनाने की योजना प्रस्तावित है। वर्तमान में पांच कमरों के निर्माण का कार्य चल रहा है।
आप सभी से अनुरोध है की इस परम पवित्र एवं पावन 8 कल्याणक तीर्थ पर हो रहे निर्माण कार्य में अपना तन मन धन से सहयोग कर अतिशय पुण्य के भागी बन बने।
 तीर्थ निर्माण के कार्य में सहयोग देने के लिए संपर्क करें.......
 सोनू जैन.. 7667970973
 पंकज जैन..8540074584


1 year ago

By : Shree Mithilapuri Ji Digamber Jain Teerth Kshetra