g_translateShow Original

g_translateShow Translate

मिथिलापुरी तीर्थ एक परिचय

The "first year" of the establishment of Shri Mithilapuri Ji Teerth
------------------------------------
With the auspicious blessings of Param Pujya Acharyas, Munirajas, Aryika Matas and Saints and Pujya Dadaji Late. With the inspiration of Mr. Subodh Kumar ji Jain and respected father Mr. Ajay Kumar ji Jain, Ara, with the help of all the office bearers of Bihar State Digambar Jain Teerth Kshetra Committee and all the great souls, last year on May 9, 2022, the 19th Tirthankar Lord of Jainism Shri Mithilapuri ji Teerth, decorated with 4-4 welfare (conception, birth, penance and only knowledge) of Mallinath Swami and 21st Tirthankar Lord Naminath Swami, i.e. 8 welfare, was duly restored.

In the auspicious company of H.P. Acharya Shri Pramukh Sagar Ji Maharaj Sangh, the Vedi prestige and setting up of idols of Bhagwan Adinath Swami, Bhagwan Mallinath Swami and Bhagwan Naminath Swami, which appear to be of fourth period, at Shri Mithilapuri Ji Tirth. First Jinbimb installation and small Panchkalyanak Pratishtha Mahotsav was grandly organized. 

In Jainism, there are 120 Kalyanakas including five Kalyanaka regions of 24 Tirthankaras. Out of which pilgrimages had been established in 112 welfare areas. The eight welfare areas of Shri Mithilapuri Ji were still left, the establishment of which the entire Jain society was waiting for not decades but centuries, that too has been completed with the establishment of Shri Mithilapuri Ji Tirth. It was a very proud moment for all of us Jains.

It is about those days when we used to live in Arrah and I used to study in Arrah Jain School. Grandfather often used to write letters to Shwetambar community leader of Kathmandu, Nepal, Mr. Hulas Chand Ji Golcha, regarding getting land in Janakpur, Nepal, to establish this pilgrimage and established Shri Mithilapuri Ji pilgrimage by establishing Digambar and Shwetambar temples together. Wanted to do In those days, Dadaji Shri Bihar State Digambar Jain Teerth Kshetra Committee's "Honorary Minister". Used to be Then father Mr. Ajay Kumar ji Jain got the responsibility of handling all the pilgrimages of Bihar. He also tried tirelessly that somehow we Jains get land in Janakpur, Nepal. Several meetings of the Jain society were held between the Ministry of External Affairs and the ambassadors both in Delhi and in Kathmandu. But success could not be achieved due to political upheaval in Nepal.

In the year 2016, I was unanimously made Honorary Minister of Bihar State Digambar Jain Teerth Kshetra Committee. I had never imagined such a huge responsibility. Taking care of the arrangements of 12 pilgrimages located in Bihar and about 50 temples in that too, I thought maybe how would I be able to handle this task. But gradually all the pilgrimages went on getting organized and a lot of development work was also done on all the pilgrimages. I started enjoying a lot and got many opportunities to visit pilgrimages on this pretext. Along with the family, my time was also spent in the service of pilgrimages. Meanwhile, our wife Manjari Jain passed away. I felt that now my world has ended. But perhaps by serving the pilgrims, my sorrow reduced a lot. 

To fulfill the dreams of respected grandfather and father, I also started trying to buy land in Nepal. But, while visiting I came to know that land in Nepal will be given only to people having Nepalese citizenship.

After that, efforts started to take land around the Nepal border. Success was found in 2019, about 60000 square feet of land was bought on the Sursand-Janakpur road, 30 km ahead of Sitamarhi, near Mallibada village in Nepal (12 km before Janakpurdham, Nepal) and the effort to establish the pilgrimage started. P.P. With the blessings of Ganini Aryika Gyanmati Mataji, Swastishree Ravindrakirti Swami ji sent the footprints of both the Tirthankaras to be placed on the area and the pilgrimage was established.

With the blessings of Param Pujya Mata ji, a 11.25 feet statue of three Tirthankaras with lotus is about to be installed in the area. However, knowing that there would be some delay in this, it was decided to place the small idols of the three Tirthankaras at the shrine.
In order to establish the Vedi Pratishtha and the first Jinbimb on the pilgrimage site. Poo Acharya Shree Pramukh Sagar Ji Maharaj gave his blessings and on my request he immediately went from Chandravati, Banaras via Kakandi towards Shree Mithilapuri ji even in this severe heat.

After Muzaffarpur in North Bihar on the Nepal side, no Digambar monk had been sent to Bihar till date in Sitamarhi district. Therefore, to avoid any untoward incident, after meeting the District Magistrate and the Chief Superintendent of Police, after declaring Acharya Shri Sansangh as the chief guest of the district, two vehicles of the police force were arranged. Cooperation was also established with the Nepal Police so that Acharya Shri could go to Nepal.

Date-  On May 9, 2022, Acharya Shri Sangh's Grand Mangal Pravesh took place at Shri Mithilapuri Ji Tirth and in his presence the statues of all the three Tirthankaras were duly installed on the newly constructed new altar. Acharya Shri also got the other two idols done for small Panchkalyan. The program concluded with great enthusiasm and joyous religious atmosphere amidst many noble souls.

There was a wave of happiness in the entire Jain society and in the last 01 year thousands of pilgrims came to Shri Mithilapuri ji,  By worshiping the pilgrimage, seeing and worshiping God, they are considering themselves virtuous and are helping a lot in the development of the pilgrimage.

P. Fifth note of musical scale. Charya Shiromani Acharya Shri Vishuddha Sagar Ji Maharaj has blessed the 33-33 feet tall Khadgaasan idols of all the three Tirthankar Gods at Shri Mithilapuri ji pilgrimage in the recently concluded Durg and Chaurai Panchkalyanak Festival to conduct a grand Panchkalyan. . 

Development work is being done at a rapid pace at Mithilapuri Ji Teerth. Presently a 10 room Dharamshala is being prepared and the work of construction of boundary wall is also going on in the area. We request all the devout brothers of the Jain community to visit this wonderful and historical eight welfare land and cooperate with their body, mind and wealth in the development of this much-awaited restored Shri Mithilapuri ji pilgrimage and become a part of great virtue.< br /> Contact for any information related to Shri Mithilapuri Ji Teerth Kshetra...
Sonu Jain- 7667970973
------------------------------------
Parag Jain "Honorary Minister"
Bihar State Digambar Jain Teerth Kshetra Committee
 9 May 2023


1 year ago

By : Shree Mithilapuri Ji Digamber Jain Teerth Kshetra

मिथिलापुरी तीर्थ एक परिचय

श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ की स्थापना के "प्रथम वर्ष"
-----------------------------------
परम पूज्य आचार्यों, मुनिराजों, आर्यिका माताओं एवं साधु-संतों के मंगल आशीर्वाद से एवं पूज्य दादाजी स्व. श्री सुबोध कुमार जी जैन तथा पूज्य पिताजी श्री अजय कुमार जी जैन,आरा की प्रेरणा से, बिहार स्टेट दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सभी भव्य आत्माओं के सहयोग से पिछले वर्ष दिनांक - 9 मई 2022 को जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ स्वामी और 21वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ स्वामी के 4-4 कल्याणकों (गर्भ, जन्म, तप और केवलज्ञान) अर्थात 8 कल्याणकों से सुशोभित श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ की विधिवत् पुनर्स्थापना हो गई।

प.पू.आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ पर चतुर्थकालीन प्रतीत, अति मनमोहक भगवान आदिनाथ स्वामी, भगवान मल्लिनाथ स्वामी और भगवान नमिनाथ स्वामी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु वेदी प्रतिष्ठा एवं प्रथम जिनबिम्ब स्थापना एवं लघु पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । 

जैन धर्म में 24 तीर्थंकरों के पांच-पांच कल्याणक क्षेत्रों को मिलाकर 120 कल्याणक होते हैं । जिसमें से 112 कल्याणक क्षेत्रों पर तीर्थ स्थापित हो चुके थे। आठ कल्याणक क्षेत्र श्री मिथिलापुरी जी अभी तक बचा हुआ था, जिसकी स्थापना का संपूर्ण जैन समाज को दशकों नहीं शताब्दियों से इंतजार था, वह भी श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ की स्थापना के साथ पूर्ण हो गया है । यह हम सभी जैन धर्मावलंबियों के लिए बहुत ही गौरव का क्षण था।

बात उन दिनों की है जब हमलोग आरा में रहते थे और मैं आरा जैन स्कूल में पढ़ता था। दादाजी अक्सर इस तीर्थ को स्थापित करने के लिए काठमांडू, नेपाल के श्वेतांबर समाज के नेता श्री हुलास चंद जी गोल्छा को जनकपुर, नेपाल में जमीन दिलवाने के संबंध में पत्र लिखवाते थें और एक साथ दिगंबर और श्वेतांबर मंदिर स्थापित कर श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ की स्थापना कराना चाहते थे। उन दिनों दादाजी श्री बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के "मानद मंत्री" हुआ करते थे । फिर पिताजी श्री अजय कुमार जी जैन को बिहार के सभी तीर्थों को संभालने की जिम्मेदारी आई। इन्होंने भी अथक प्रयास किया कि किसी तरह जनकपुर, नेपाल में हम जैनियों को जमीन मिल जाए । दिल्ली में तथा काठमांडू में दोनों ही जगह विदेश मंत्रालय तथा राजदूतों के बीच में जैन समाज की कई बैठकें की गई। परंतु नेपाल में राजनीतिक उठा पटक के कारण सफलता नहीं मिल पाई।

वर्ष 2016 में मुझे बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी का मानद मंत्री सर्वसम्मति से बनाया गया। इतनी बड़ी जिम्मेदारी की परिकल्पना मैंने कभी नहीं की थी । बिहार में स्थित 12 तीर्थों और उसमें भी लगभग 50 मंदिरों की व्यवस्था संभालना, मुझे लगा शायद मैं इस कार्य को कैसे संभाल पाऊंगा। परंतु धीरे धीरे सभी तीर्थ व्यवस्थित होते चले गए और सभी तीर्थों पर विकास के भी खूब कार्य किए गए । मुझे बहुत आनंद आने लगा और इसी बहाने तीर्थों की यात्रा करने का खूब अवसर मिला । मेरा समय परिवार के साथ साथ तीर्थों की सेवा में भी लगने लगा । इसी बीच हमारी धर्मपत्नी मंजरी जैन का स्वर्गवास हो गया। मुझे लगा कि अब मेरी दुनिया खत्म हो गई । परंतु शायद तीर्थों की सेवा करते रहने से मेरा दुख बहुत कम हो गया। 

पूज्य दादा जी एवं पिताजी के सपनों को पूरा करने के लिए मैंने भी नेपाल में जमीन लेने का प्रयास शुरू कर दिया । परंतु, आने जाने के क्रम में मुझे ऐसी जानकारी मिली कि नेपाल में जमीन केवल नेपाली नागरिकता वाले लोगों को ही मिलेगी ।

उसके बाद नेपाल बॉर्डर के आसपास जमीन लेने का प्रयास शुरू हो गया । सफलता 2019 में मिल गई, लगभग 60000 स्क्वायर फीट की जमीन सीतामढ़ी से 30 किलोमीटर आगे नेपाल स्थित मल्लीबाड़ा गांव के पास (जनकपुरधाम, नेपाल से 12 किलोमीटर पहले) सुरसंड-जनकपुर रोड पर खरीदी गई और तीर्थ स्थापना का प्रयास शुरू हो गया । जमीन मिलते ही प.पू़. गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी की आशीर्वाद से स्वस्तिश्री रविन्द्रकीर्ति स्वामी जी ने दोनों तीर्थंकरों के चरण चिन्ह क्षेत्र पर विराजमान कराने हेतु भेज दिया और तीर्थ स्थापित हो गया।

परम पूज्य माता जी के आशीर्वाद से क्षेत्र पर स्थापित होने के लिए तीन तीर्थंकरों की कमल सहित सवा 11 फीट की प्रतिमा आने वाली है । परंतु, इसमें थोड़ा विलंब होगा, यह जानकर यह तीनों तीर्थंकरों की छोटी प्रतिमा तीर्थ पर विराजमान करने का निर्णय लिया गया।
वेदी प्रतिष्ठा और प्रथम जिनबिंब की स्थापना तीर्थ पर करने हेतु प. पू. आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया और वे मेरे आग्रह करने पर तुरन्त चंद्रावती, बनारस से काकन्दी होते हुए श्री मिथिलापुरी जी की तरफ इस कड़ी गर्मी में भी विहार कर गए ।

नेपाल की तरफ उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के बाद सीतामढ़ी जिले में किसी भी दिगंबर मुनि का बिहार आज तक नहीं हुआ था। अतः कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए उस जिले के जिलाधिकारी एवं मुख्य आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात करके आचार्य श्री ससंघ को जिला का मुख्य अतिथि घोषित करवा कर दो गाड़ी पुलिस बल का इंतजाम करवाया गया। आचार्य श्री नेपाल भी जा सके इसके लिए नेपाल पुलिस से भी सहयोग स्थापित किया गया।

दिनांक-  9 मई 2022 को श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ पर आचार्य श्री का ससंघ भव्य मंगल प्रवेश हुआ और उनके सानिध्य में नवनिर्मित नवीन वेदी पर तीनों तीर्थंकरों की प्रतिमाओं को विधिवत स्थापित किया गया। आचार्य श्री ने अन्य दो प्रतिमाओं का लघु पंचकल्याणक भी कराया । अनेक भव्य आत्माओं के बीच यह कार्यक्रम बहुत उत्साह पूर्वक और आनंदमयी धार्मिक वातावरण में सानंद संपन्न हुआ।

संपूर्ण जैन समाज में एक खुशी की लहर छा गई और पिछले 01 वर्ष में हजारों की संख्या में यात्री श्री मिथिलापुरी जी में आकर,  तीर्थ की वंदना कर, भगवान के दर्शन- पूजन कर अपने आप को पुण्यशाली मान रहे हैं और तीर्थ विकास में अपना बहुत सहयोग कर रहे हैं।

प. प. चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने अभी हाल ही में संपन्न हुए दुर्ग तथा चौरई पंचकल्याणक महोत्सव में श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ पर तीनों तीर्थंकर भगवान की 33 -33 फुट ऊंची खडगासन प्रतिमा को अपने सानिध्य में विराजमान कराकर भव्य पंचकल्याणक कराने का आशीर्वाद दिया है। 

मिथिलापुरी जी तीर्थ पर विकास का कार्य द्रुतगति से करवाया जा रहा है। वर्तमान में लगभग 10 कमरे की धर्मशाला बनकर तैयार हो रही है और क्षेत्र पर बाउंड्रीवॉल के निर्माण का कार्य भी चल रहा है। हमारा जैन समाज के सभी साधर्मी भाईयों से निवेदन है कि इस अद्भुत एवं ऐतिहासिक आठ कल्याणक भूमि का अवश्य दर्शन करें और इस बहुत प्रतिक्षित पुनर्स्थापित श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ के विकास में अपना तन, मन, धन से सहयोग कर अत्यंत पुण्य के भागी बने।
श्री मिथिलापुरी जी तीर्थ क्षेत्र से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें...
सोनू जैन- 7667970973
-----------------------
पराग जैन "मानद मंत्री"
बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी
 9 मई 2023


1 year ago

By : Shree Mithilapuri Ji Digamber Jain Teerth Kshetra