g_translateमूल टेक्स्ट दिखाएं
Lal Mandir Bhavya Maha Aarti
श्री लाल मंदिर जी में ऐतिहासिक भव्य महाआरती
अपार हर्षोल्लास के साथ श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर चांदनी चौक नई दिल्ली में मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की भव्य महाआरती का आयोजन आचार्य श्री अनेकांत सागर जी ससंघ व आर्यिका चंद्रमती एवं दक्षमती माताजी के सान्निध्य में 15 अप्रैल 2022 को सायंकाल 7 बजे किया गया। इस अवसर पर श्री लाल मंदिर का पूरा परिसर भव्य रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। पहले भगवान पार्श्वनाथ की वेदी पर आरती के बाद नीचे मानस्तंभ के पास मंच पर आचार्य श्री ने महाआरती के मुख्य पात्रों सर्वश्री चक्रेश जैन, शेखर जैन, नवीन जैन, सुनील जैन, प्रमोद जैन, राजकुमार जैन, डी के जैन, पवन जैन गोधा को पगड़ी पहनवाकर सम्मानित कराया। चक्रेश जैन को जिनशासन प्रभावक की उपाधि से अलंकृत किया गया। लालमंदिर के मैनेजर पुनीत जैन को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
श्री लाल मंदिर जी के इतिहास में यह पहला अवसर था जब इतनी भव्य महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें राजधानी एन. सी. आर. क्षेत्रों के कई सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आचार्य श्री ने कहा कि नवदेवता पूजन में चैत्य और चैत्यालय भी पूजनीय हैं। अपनी आत्मा को सम्यक दर्शन, ज्ञान व चरित्र से ओत प्रोत करने पर ही सच्चा सुख प्राप्त होगा। लालमंदिर को भव्य रोशनी से सजाया गया था। समारोह ध्वजारोहण, भगवान पार्श्वनाथ के चित्र अनावरण से शुरू हुआ। इस अवसर पर कन्ज्यूमर कोर्ट के जज सुभाष जैन, अनिल जैन (काठमांडू), प्रदीप जैन, रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स, ज्ञानचंद जैन, धीरज कासलीवाल, शरद कासलीवाल, टीकमचंद जैन-केकड़ी, अंकुर जिनेंद्र जैन आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महाआरती समारोह का शानदार संचालन युवा विद्वान पंडित दीपक जैन शास्त्री कृष्णानगर ने किया।
2 वर्ष पहले
By : श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर