g_translateShow Original
Janm & Tap Kalyanak bhaddilpur (Bihar)
दशवें तीर्थंकर देवाधिदेव श्री 1008 भगवान शीतलनाथ स्वामी की गर्भ एवं जन्म कल्याणक स्थली "श्री भद्दीलपुर जी दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र, भदया, डोभी (गया) में दिनांक - 19 जनवरी 2023 को प्रभु के जन्म, तप एवं तीन आर्यिका माता जी की समाधि दिवस का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रथम अवसर होगा जब एक ही तीन आयोजन इस तीर्थ पर मनाया जायेगा। आप सभी धर्म प्रेमी से निवेदन है कि आयोजित हो रहे कार्यक्रम में पूजन, शांतिधारा हेतु एक नाम अपने परिजनों की ओर से अवश्य लिखवाये। संपर्क सूत्र - 9122332249 (मनमोहन जैन)
2 years ago
By : Shri Bhaddilpur Ji Digamber Jain Tirth Kshetra